मंदसौरमध्यप्रदेशराजनीति
राष्ट्रीय शिक्षक कांग्रेस गठन हेतु शीघ्र ही दिल्ली में होगी बैठक

मंदसौर। शिक्षक कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष महंत एनडी वैष्णव ,पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष बाबूलाल भीरमा ,पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने विगत दिनों मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह से दिल्ली में उनके कार्यालय में मुलाकात कर मंदसौर और भक्ति के पर्याय भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा प्रदान की साथ ही मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस की तर्ज पर राष्ट्रीय शिक्षक कांग्रेस के गठन का प्रस्ताव और उनसे राष्ट्रीय शिक्षक कांग्रेस के गठन के बारे में संपूर्ण जानकारी दी, वर्तमान में शिक्षा जिस प्रकार से सांप्रदायिक शक्तियों के मकड़ जाल में फंसी हुई हैं और देश में सांप्रदायिकता का ध्रुवीकरण हो रहा है ऐसे समय में समाज को जागृत करने सांप्रदायिक शक्तियों का वैचारिक मुकाबला करने में शिक्षकों और बुद्धिजीवियों की भूमिका सबसे अहम है।
प्रत्येक व्यक्ति का शिक्षा का सीधा संबंध होता है और सांप्रदायिक शक्तियों ने राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के ऊपर अपना एकाधिकार जमा लिया है इसे तोड़ने के लिए और समाज में सद्भाव का वातावरण बनाने और देश के विकास में युवाओं की भूमिका तय करने का महत्वपूर्ण कार्य शिक्षक करते हैं इसलिए मध्य प्रदेश के लगभग 300 शिक्षक और बुद्धिजीवी सितंबर माह में दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित कर उसमें नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आमंत्रित करेंगे और उनसे शिक्षकों कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संसद में पैरवी करने का भी आग्रह करेंगे ।
पूरे देश में बुद्धिजीवियों और शिक्षकों को एकत्रित कर देश में सांप्रदायिक सद्भाव बनाने की अभिनव पहल करेंगे एवं जिस प्रकार से स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन को और महात्मा गांधी के योगदान को कोर्स में से हटाया जा रहा है उन्हें पीछे धकेल कर सांप्रदायिक शक्तियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षण संस्थानों में सांप्रदायिक शक्तियों का कब्जा हो गया है और परीक्षाओं में पेपर आउट कर शिक्षा माफिया राजनीतिक माफिया का औजार बनकर रह गया है।उसका मुकाबला करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षक कांग्रेस का प्रारूप बनाकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी जितेंद्र सिंह को सौंपा है वे इस पर राहुल गांधी से चर्चा कर और कार्य रूप में परिणित करने के लिए लगभग 300 बुद्धिजीवियों और शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसमें मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान ,दिल्ली ,हरियाणा और उत्तर प्रदेश के साथी भी सम्मिलित होंगे।
इस संगठन में सेवारत, सेवानिवृत्ति ,अशासकीय विद्यालयों से जुड़े शिक्षक भी सम्मिलित होंगे और यह सब गैर राजनीतिक रूप से शिक्षा को सांप्रदायिकता से मुक्त करने के लिए एक अभियान चलाएंगे एवं शिक्षकों सहित सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पूरे देश में जन जागरण अभियान भी चलाएंगे, जो भी बुद्धिजीवी शिक्षक इस कार्यशाला में भाग लेना चाहे वह अपनी पूरी जानकारी भोपाल में सतीश शर्मा, अनीता सारस्वत, सतना में अशोक प्रताप सिंह ,उज्जैन इंदौर संभाग में हरीश नामदेव राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक ,एनडी वैष्णव ,सुरेश शर्मा, बाबूलाल भीरमा, शहडोल में आरपी सिंह, ग्वालियर डिविजन धर्मेंद्र सिंह, छतरपुर डिविजन, डिविजन महेंद्र दीक्षित आदि को अपने आधार कार्ड की कॉपी दे दें ।