सिवनी, नीमच, मंदसौर तीन नए कॉलेजों में बढ़ेंगी MBBS की सीटें, सिंगरौली और श्योपुर में खुलेंगे नए कॉलेज

भोपाल। सिवनी, नीमच और मंदसौर मेडिकल कॉलेज को 50-50 एमबीबीएस सीटों की मान्यता मिलने के बाद अब चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने सीटों की संख्या सभी जगह 50 से बढ़ाकर सौ करने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) में शुक्रवार को अपील की है। इस बीच यहां फैकल्टी की संख्या बढ़ाने की कोशिश रहेगी। उल्लेखनीय है कि पहले सौ-सौ सीटों पर ही मान्यता की मांग चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने की थी, लेकिन फैकल्टी की कमी के चलते एनएमसी ने 50-50 सीटों की ही मान्यता पिछले सप्ताह दी थी।
सिंगरौली और श्योपुर में कॉलेज होगा शुरू
अब तीनों कॉलेजों में फैकल्टी की संख्या बढ़ाकर सौ सीटों की अनुमति चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने एनएमसी से मांगी है। अगले वर्ष पांच कॉलेज प्रारंभ करने का प्रयास था, लेकिन तैयारी नहीं होने के कारण सिंगरौली और श्योपुर में कॉलेज ही शुरू हो पाने की आशा है।
राजगढ़-मंडला में 2026-27 में होगा शुरू
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र बुधनी में भी कॉलेज शुरू करने का प्रयास अगले वर्ष है, लेकिन भवन निर्माण में देरी हो रही है। राजगढ़ और मंडला में सत्र 2026-27 के सत्र में कॉलेज शुरू हो पाएंगे। पहले यहां भी 2025-26 के सत्र में प्रवेश प्रारंभ करने की तैयारी थी। बता दें कि यह सभी कालेज केंद्र सरकार के सहयोग से स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें 60 प्रतिशत राशि केंद्र द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।
——-
तीन कॉलेजों में सीटें बढ़ाने के लिए एनएमसी को अपील की है। आशा है कि सीटें बढ़ जाएंगी। अगले वर्ष भी दो-तीन कालेजों में प्रवेश प्रारंभ कराने का प्रयास है।
तरुण पिथौड़े आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा