श्री मनकामेश्वर महादेव शाही पालकी में सवार होकर निकले नगर भ्रमण पर, श्रृद्धालुओं ने महादेव की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
श्रावण मास के तृतीय सोमवार को प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान मनकामनेश्वर महादेव का आकर्षक श्रृंगार कर शाही पालकी में विराजित होकर लाव लश्कर* के साथ अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलें।
रास्ते भर श्रृद्धालुओं द्वारा पालकी में सवार मनकामेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर प्रसाद-वितरण किया गया।
शाही पालकी नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई नगर भ्रमण पूर्ण कर पुन: गोपीनाथ मंदिर पर पहुंचेगी ।वहां पर सामुहिक *महाआरती कर उपस्थित भक्तजनों को प्रसादी वितरण का कार्यक्रम संपन्न होगा।
*शाही पालकी एवं शंकर सवारी का आकर्षण व महादेव की साज सज्जा मनमोहक रही। फूलों से सुसज्जित पालकी के साथ डीजे,*ढोल नगाड़े,ताशा पार्टी,महाकाल भस्म रमैया पार्टी,वानर सेना,
बाहुबली हनुमान,आग के गोले में नृत्य करते महादेव,अयोध्या की राम मंदिर झांकी,बाबा अमरनाथ की झांकी,रंग बिरंगी आतिशबाजी शंकर सवारी के मुख्य आकर्षण का केंद्र रही ।