शामगढ़मंदसौर जिला
शा.उ.मा. क.वि.शामगढ में कार्यशाला आयोजित

शामगढ-शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामगढ़ में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान अंतर्गत किशोरी बालिकाओं को पर्यवेक्षक रीना झिंजोरिया द्वारा बाल विवाह, गुड टच बेड टच, पॉस्को एक्ट, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वूमेन हेल्पलाइन 1091 , लाड़ली लक्ष्मी योजना संबंधित जानकारियां दी गई ।
इस अवसर पर शामगढ़ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेमलता बसेर,किरण रोडवाल, मुमताज बी, सुनीता सोनी, निशा सोनी, कल्पना चौधरी, कल्पना डपकरा, ज्योति श्रीवास्तव, मेरीकुट्टी डायस, हेमलता मीणा एवम विद्यालय की समस्त बालिकाएं उपस्थित रहीं।