चिकला से कोटेश्वर महादेव तक निकली विशाल कावड़ यात्रा. एतिहासिक भव्य रही कावड़ यात्रा

चिकला-सावन माह के तीसरे सोमवार को भगवान भोले के जयकारों के साथ ग्राम चिकला से सैकड़ों कांवड़ियों द्वारा कावड़ में जल भर कर पूजा अर्चना कर कांवड़ यात्रा को आगे बढ़ाया गया। कांवड़ यात्री हाथों में भगवा ध्वज लहराते हुए भगवान भोल के जयकारों के साथ डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए चल रहे थे। वहीं कावड़ यात्रा गलियारा, खेड़ा होते हुए सीतामऊ नगर पहुंची इस बिच जगह जगह कांवड़ यात्रियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनन्दन किया गया, तो कही पर फलाहार वितरित किया गया। सीतामऊ नगर के प्रमुख चौराहे से होते हुए कावड़ यात्रा कोटेश्वर महादेव पहुंची जहां आयोजक समिती व ग्राम सरपंच गोरीशंकर पाटीदार के नेतृत्व में सभी कावड़ियो ने कोटेश्वर महादेव के रुप में विराजमान बाबा भोले नाथ का जलाभिषेक कर गांव की सुख समृद्धि की कामना की।
इसके बाद आयोजक समिती द्वारा सभी कावड़ियो के लिए भंडारे का आयोजन सीतामऊ पोरवाल मांगलिक भवन में रखा गया था जहा सभी ने आनंद पूर्वक भोजन प्रसादी ग्रहण की। पूरे इस अयोजन में मैनेजमेंट टीम व गांव के यूवाओ ने भी महत्वपूर्ण सहयोग दिया, भोजन प्रसादी से लेकर ट्रैफिक व्यव्स्था देखने तक ध्यान रखा गया। साथ ही कावड़ यात्रा में ट्रैक्टर की सेवा देने वालो का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा। एसिहसिक भव्य कावड़ यात्रा के सफल आयोजन की सभी को बहुत बहुत धन्यवाद बधाई…!