दिल्ली में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के 55 वां वर्धन्ति महोत्सव में महंत जितेंद्रदास जी महाराज होंगे विशिष्ट अतिथि

मंदसौर। ज्योर्तिमठ बद्रिकाश्रम जोशीमठ चमोली हिमालय के मुख्य कार्यकारी चंद्रप्रकाश उपाध्याय द्वारा केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के संस्थापक एवं आर्यावर्त षटदर्शन साधु मंडल के प्रदेशाध्यक्ष महंत जितेंद्र महाराज को आमंत्रण पत्र दिया गया जिसमें कहा गया कि अनंत विभूषित जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 श्री महाराज अपना 22 वां चातुर्मास व्रत देश की राजधानी दिल्ली में कर रहे हैं जिसमें प्रतिदिन पांच समय भगवान की पूजा वेदांत अध्ययन और प्रवचन का अद्भुत क्रम सतत प्रवाह मान हो रहा है। आप महानुभाव से सादर अनुरोध है कि आगामी श्रावण शुक्ल द्वितीया तदनुसार दिनांक 06 अगस्त 2024 को नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज का 56वां वर्धन्ति महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें देशभर के सनातनी जन भाग लेंगे।इस अवसर पर गौ माता को राष्ट्रीय माता का सम्मान मिले तथा संपूर्ण भारतवर्ष के ऊपर से गौ हत्या का कलंक समाप्त हो।इसलिए पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज का प्रवास सर्व विदित है। पूर्व से चल रहे पंच दिवसीय को संसद का समापन भी इसी आयोजन के दौरान होगा। आप संत चरण से प्रार्थना की वर्धतिं महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधार का अपना आशीर्वचन प्रदान करें।