धर्म संस्कृतिदलौदामंदसौर जिला

दलौदा में तृतीय वर्ष शाही सवारी के साथ नगर भ्रमण पर निकले सिध्देश्वर महादेव, प्रजा के जाने हाल

दलौदा सहित आसपास के हजारों श्रद्धालुओं ने की शिरकत, ढ़ोल डीजे पर खूब थिरके

दलौदा ।

दलौदा व धुँधड़का दोनो नगरों के मध्य स्थित खेड़ापति परिसर सिध्देश्वर महादेव मंदिर से तीसरी बार भोलेनाथ नगर भ्रमण पर निकलें। शाही सवारी से एक दिन पूर्व पर शिव भक्तों द्वारा नगर में वाहन रैली निकालकर सभी को शाही सवारी में आने का निमंत्रण दिया गया था। दोनो नगरों के बीच आस्था के केंद्र सिद्धेश्वर महादेव आज श्रावण मास के तीसरे सोमवार को दलौदा भ्रमण पर निकलेंगे और नगर की प्रजा के हाल जाने। आयोजक समिति के पदाधिकारीयो ने बताया की लगातार तृतीय वर्ष दलोदा नगर में भोलेनाथ को शाही सवारी के साथ नगर भ्रमण पर निकलें। उक्त शाही सवारी में महाकाल का प्रतिरूप विराजित पालकी सहित बैंड, डीजे के साथ नासिक के ढोल-नगाड़े, व पंजाब की झांकिया, अघोरी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहें। श्रावण मास के तृतीय सोमवार को खेड़ापति परिसर से भोलेनाथ की शाही सवारी प्रारंभ होकर दलोदा संकट मोचन बालाजी मंदिर सीतामऊ रोड से परशुराम मार्ग, प्रगति चौराहा, महावीर मार्ग, बस स्टैंड, राजेन्द्र सूरीश्वर मार्ग, होते हुवे स्टेशन रोड स्थित भोलेनाथ मंदिर से आशापुरा पेट्रोल पंप, मंडी रोड़ होते हुए पुनः प्रगति चौराहा से परशुराम मार्ग होते हुए सिध्देश्वर महादेव मंदिर पहुँची। जहाँ शाही सवारी का समापन हुआ। भोलेनाथ के नगर भ्रमण के दौरान भगत सिंह अकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा पालकी की सुरक्षा की गई ट्रक पर विशाल नंदी उसके ऊपर शिव पार्वती का स्वांग धरे कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे इस दौरान पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया दलोदा पहुंचे और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया इस दौरान शाही सवारी करीब 8 घंटे में 3 किलोमीटर का नगर भ्रमण किया इस दौरान सकल ब्राह्मण समाज, माहेश्वरी समाज, पोरवाल समाज, सेन समाज, जागृति को-ऑपरेटिव सोसाइटी,फ्रेंड्स क्लब,सहित एबीपी के कार्यकर्ताओं ने मंच लगाकर शाही सवारी का स्वागत किया एवं ग्राम पंचायत दलौदा चौपाटी ने भी मंच लगाकर स्वागत किया और नव जागृति खटीक समाज ने भी केले वितरण कर स्वागत किया। शाही सवारी के दौरान दलोदा मंडी रोड के सामने श्रमजीवी पत्रकार संगठन द्वारा एवं नगर के श्रद्धालुओं व विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों द्वारा बाबा सिद्धेश्वर महादेव का स्वागत किया गया।

पर्याप्त बल होने के बाद पुलिसकर्मियों ने दिखाई सुरक्षा में लापरवाही

इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर दलौदा तहसीलदार नीलेश पटेल, धुंधडका तहसीलदार राहुल डाबर के साथ एसडीओपी कीर्ति बघेल सहित दलौदा थाने का बल व कोटवार भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। शाही सवारी के दौरान पुलिस बल शाही सवारी के आगे पीछे व प्रमुख चौराहों पर तैनात रहा, बावजूद इसके चौराहों पर बार बार जाम की स्थिति निर्मित होती रही वही सर्विस रोड़ पर शाही सवारी के निकलने के दौरान श्रद्धालुओं सहित बच्चे बार बार फोरलेन की सुरक्षा रैलिंग से कूदकर मुख्य हाईवे पर चलते रहे। इस दौरान वहां से कार ट्रक सहित अन्य वाहन भी गुजरते रहे लेकिन पुलिस कर्मियों ने इस ओर ध्यान नही दिया, गनीमत रही इस दौरान कोई अनहोनी नहीं हुई।

इन संगठनों द्वारा किया गया स्वागत-

सकल ब्राह्मण समाज, माहेश्वरी समाज, पोरवाल समाज,जागृति को-ऑपरेटिव सोसाइटी, म.प्र.श्रमजीवी पत्रकार संघ दलोदा,एबीवीपी छात्र संगठन,इंस्ट्राग्राम आई लव दलोदा पेज,नाव जागृति खटीक समाज,ग्राम पंचायत दलोदा, अनजाने सुंदरकांड मित्र मंडल,द्वारा सिद्धेश्वर महादेव की पूजन अर्जन कर स्वागत किया, साथ ही फ्रेंड्स क्लब दलोदा के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ा कर प्रसादी वितरण की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}