मंदसौर जिलासीतामऊ

स्वयं की जमीन प्लाट गाड़ी बेचकर अर्जुन गेहलोत द्वारा कर दिया मंदिर पर निर्माण 

    सेवा ही परमो धर्म का भाव लेकर चलने वाले समाज में बहुत सारे व्यक्ति कही न कही सेवा करते ही रहते हैं ऐसा ही एक उदाहरण आपके सामने है प्रकृति प्रेमी श्री मुवाझर माताजी के अनन्य भक्त और राष्ट्र हित का भाव लेकर निरंतर मां भारती की सेवा में लगे हमारे ही मंदसौर जिले के सेवा भावी एवम प्रकृति प्रेमी मुवाला निवासी अर्जुन गेहलोत निरंतर सेवा कार्य को लेकर हमेशा प्रयास कर रहे हैं इसी निमित गेहलोत ने अति प्राचीन 700 साल पुराना मंदिर जहां पर प्रकृति रूप में विराजमान मूर्तिया है श्री मुवाझर माताजी मंदिर लंबे समय से जीर्ण क्षीण खंडित अवस्था में था जिसे ठीक करने का नव निर्माण करने का संकल्प गेहलोत ने लिया  मंदिर पर निर्माण कार्य करने के लिए शुरुवात स्वयं से की  अपनी 3 बीगा जमीन 500 स्क्वायर फीट के 2 प्लाट और एक फॉर विलर बेच कर मंदिर पर वर्षो पुराना पवित्र कुण्ड जिसे नव निर्माण कर जमीन से 25 फीट ऊंचा बनवाया मंदिर पर माताजी मंदिर शिव मंदिर हनुमान मंदिर बरामदे धर्मशाला संपूर्ण जगह नवीन कलर पेंट करवाया गया मंदिर पर लाइट (बिजली ) के खंबे लगवाकर परमानेंट बिजली की व्यवस्था की गई मंदिर के ठीक सामने तालाब बना है जो आकर्षण का केंद्र है पानी की वजह से हनुमान मंदिर को क्षति ना हो मंदिर गिरे नही इसलिए मंदिर  सपोर्ट हेतु 35 फिट लंबी और 25 फीट ऊंची दीवार बनवाई गई आर सी सी करने हेतु एक जैसा मैदान हो इसलिए 570 ट्राली मिट्टी डलवाई गई और 17 हजार स्क्वायर फीट की आर सी सी की गई पानी पीने हेतु पाइप लाइन की व्यवस्था की गई साथ ही गहलोत द्वारा श्रद्धालुओं के बैठने के लिए 50 नवीन कुर्सियों का निर्माण भी करवाया गया साथ ही 400 पौधे लगाकर सुंदर वन (बगीचे) के चारो तरफ 5 बीघा में बाउंड्री जाली लगवाई गई साथ ही टीन शेड द्वारा छाया की गई गहलोत द्वारा मंदिर पर सी सी टीवी कैमरे का काम भी चल रहा है  माताजी मंदिर पर भव्य कलश यात्रा पंच कुंडी महायज्ञ एवं विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया गहलोत द्वारा निर्माण कार्य को देखकर सीतामऊ के भी कुछ प्रबुद्ध समाज सेवी व्यक्तियों ने भी माताजी मंदिर के लिए सहयोग किया आने वाले समय में भी सहयोग की इच्छा जताई श्री माताजी का मंदिर अति प्राचीन एवम् चमत्कारी स्थान है जो सीतामऊ तहसील से 7 किलोमीटर दूर मुवाला गांव में जंगल में स्थित है गहलोत अभी वर्तमान में विश्व हिन्दू परिषद में बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक पूर्णकालिक संगठन मंत्री की भूमिका में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}