भक्ति/ आस्थामंदसौर जिलासीतामऊ

बेंड बाजें ढोल ढमाके नृत्य एवं विभिन्न मनमोहक स्वांग, आखाड़ा दल के साथ देवाधिदेव बाबा नीलकंठ महादेव ने तितरोद में किया भ्रमण

 

संस्कार दर्शन
तितरोद। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भक्तों के सहयोग से पवित्र श्रावण मास के तृतीय सोमवार को बाबा भोलेनाथ की भव्य शाही सवारी का आयोजन बेंड बाजें ढोल ढमाके नृत्य एवं विभिन्न मनमोहक स्वांग धारण कलाकारों तथा आखाड़ा दल के साथ भूत भावन देवाधिदेव बाबा नीलकंठ महादेव ने तितरोद नगर में भ्रमण करते हुए अपने भक्तों को कुशल मंगल का आशीर्वाद दिया।


बाबा भोलेनाथ के शाही सवारी में सर्व प्रथम आदिवासी भगोरिया नृत्य पार्टी झाबुआ द्वारा आकर्षक नृत्य किया जा रहा था

वहीं दूसरे स्थान पर श्री कल्याण गुरु व्यायामशाला मंदसौर के अखाड़ा पार्टी द्वारा अखाड़े के माध्यम से करतब दिखाए गए ।

तीसरे स्थान पर सीतामऊ के जादूगर कटलाना द्वारा अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर बच्चों का मनोरंजन किया गया।

चौथे स्थान पर मनमोहन स्वरुप में राधा कृष्ण बने कलाकार डीजे पर बज रहे भजनों पर नृत्य करते दिखें।

पांचवें नंबर पर भूत पार्टी ढोल के साथ नृत्य करते दिखाई दिए छठवें स्थान पर बाबा भोलेनाथ पार्वती एवं भूतों की पार्टी के साथ कलाकारों का दल भस्मी रमाते हुए नृत्य कर रहे थे।

सातवें स्थान पर महाबली हनुमान बने कलाकार के साथ बच्चे से बूढ़े तक अपनी-अपनी सेल्फी लेने का आनंद ले रहे थे। आठवें स्थान पर मिकी माउस उज्जैन के ताशे का दल कपास सबसे अंतिम में शाही रथ में विराजमान राजाधिराज देवाधिदेव नीलकंठेश्वर महादेव नगर भ्रमण करते हुए भक्तों को अलौकिक दर्शन एवं आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे।
शाही सवारी के प्रारंभ में बाबा नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर स्थल पर नीलकंठेश्वर महादेव को भक्तों द्वारा छप्पन भोग लगाया तथा ढोल ढमाके ताशे के साथ महा आरती कर शाही सवारी का शुभारंभ हुआ।

आयोजन में तितरोद नगर के साथ ही आसपास गांव क्षेत्र के अलावा क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग एवं जनप्रतिनिधि पत्रकार गण तथा बड़ी संख्या में भक्तजन आयोजन उपस्थित रहे शाही सवारी समारोह में आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं के साथ सीतामऊ पुलिस थाना की ओर से कोटवार एवं पुलिस बल भी व्यवस्था में मुस्तैदी के साथ लगा रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}