
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आलोट। 5 दिन पूर्व आलोट के गांव ताज़ली से हुई थ्रेसर मशीन चोरी की घटना में आलोट एसडीओपी साबेरा अंसारी ने आज खुलासा किया है। 31 जुलाई रात्रि में चार अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, आरोपी चोर थ्रेशर मशीन चुराने के लिए अपने साथ एक पावर ट्रैक ट्रैक्टर भी लेकर आए थे ।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
मामले मे ताज़ली निवासी फरियादी प्रहलाद सिंह पिता जुवान सिंह उम्र 31 वर्ष ने आलोट थाने में पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। रिपोर्ट में चोरी हुई मशीन की कीमत 2 लाख बताई, पुलिस ने मामले में तपतीश शुरू की बाईपास पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खांगले जिसमें आरोपी थ्रेशर मशीन ले जाते हुए दिखाई दिए,पुलिस ने खुफिया तंत्र व साइबर की मदद से चोरी की घटना करने वाले दो आरोपी व थ्रेसर खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया।
दोनों भाई ने मिलकर दिया घटना को अंजाम दिया।
आलोट पुलिस ने तूफान व पिता पुरालाल मालवीय ग्राम कालूराम पिता पूरालाला मालवीय से पूछताछ की जिसमें उसने अपने रिश्तेदार व भाई के साथ मिलकर उक्त थ्रेशर मशीन को चोरी करना बातया चोरी की गई थ्रेशर मशीन को ट्रेक्टर से फांदकर जावरा होते हुये कचनारा मे कबाडी आरिफ को बेचने की बात भी कबूल की।
मामले में आलोट थाना प्रभारी संतोष चौरसिया ने बताया कि आलोट थाने पुलिस टीम ने मिलकर चोरी की घटना को ट्रेस किया है,चोरी की घटना को रोकने के लिए पुलिस निरंतर रात्रि में ग्रस्त भी कर रही है।
आरोपियो के नाम-
1. तुफान मालवीय जाति बलाई उम्र 35 साल निवासी बरखेडा कला
2. कालुराम मालवीय जाति बलाई उम्र 50 साल
3. आरीफ पिता रफीकउद्दीन कुरैशी मुसलमान उम्र 35 साल निवासी कचनारा थाना दलोदा जिला मंदसौर(गिरफ्तार)
4. रामलाल बलाई निवासी रामपुरा जिला उन्हेंल राजिस्थान (फरार)
पुलिस ने की बरामदगी।
1. एक काले रंग की थ्रेशर मशीन किमती 2 लाख रुपये
2.घटना मे प्रयुक्त नीले रंग का पावरट्रेक ट्रेक्टर किमती 5 लाख रुपये
3. घटना मे प्रयुक्त टीवीएस स्टार स्पोर्ट मोटर सायकल किमती 50 हजार रुपये
कार्यवाही में यह रहे मौजूद।
थाना प्रभारी संतोष चौरसिया,उपरीक्षक प्रमोद राठौर, विष्णुलाल लोहार, राहुल कौशिक, कमलेश भण्डारी, मो. युसुफ मंसुरी, अमित भावसार, अभिनन्दन जगावत,अंकित काला,राजेश चौधरी, आदिल खान, रोनक पोरवाल, दीपक पाटीदार,धर्मेन्द्र सिंह, कमल सिंह, सुनिल चुनारा, सायबर टीम उनि अमित शर्मा, विपुल भावसार व स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।