मंदसौरमंदसौर जिला
20 वां विशाल नेत्र रोग निदान शिविर संपन्न, 40 चयनित रोगियों का होगा निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण

मंदसौर। आर्य समाज देहरी के तत्वाधान में श्री राम मारुति महायज्ञ समिति एवं एप्पल वैली कान्वेंट स्कूल देहरी के सहयोग से श्री लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर के ख्यातिप्राप्त चिकित्सकों द्वारा 230 नेत्र परीक्षण होकर 40 चयनित रोगीगण निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण के लिए चिकित्सालय में भर्ती हुए।
इस अवसर पर ख्याति प्राप्त चिकित्सक श्री अशोक सोलंकी, साक्षी बैरागी, वर्षा टांक, सानिया मंसूरी, खुशी मीणा, अजय जी एवं लायंस क्लब मंदसौर के सेवाभावी श्री सिद्धार्थ पोरवाल,श्री आशीष मंडलोई,श्री पंकज पोरवाल ने अपनी उपस्थिति दी।
मां सरस्वती का दीप प्रज्वलन व पत्रं पुष्पं से डॉक्टर श्री सोलंकी ने पूजन किया। श्री सोलंकी व साथियों ने नेत्र का महत्व समझाते हुए नेत्र की सुरक्षा पर महत्व दिया एवं लाभमुनी नेत्र चिकित्सालय द्वारा दी जाने वाली सेवा के बारे में उद्बोधन दिया। लायंस क्लब के अधिकारियों ने भी लायंस क्लब क्या है और इसके द्वारा मानव समाज की सेवा के बारे में जानकारी दी। उपस्थित अतिथियों का शाल ,दुपट्टा ,श्रीफल व मोतियों की माला से स्वागत मन्नालाल दादा पाटीदार, रतनलाल पाटीदार, नारायणसिंह सिसौदिया (प्राचार्य एप्पल वैली कान्वेंट स्कूल देहरी), रामेश्वर पाटीदार (मुखिया), भगवतीलाल पाटीदार (उपसंरपच), बापूलाल पाटीदार(सेठ), मुकेश बामनिया(पंच) व शिविर लाभार्थी महिला- पुरुषो ने कर भविष्य में सेवा के लिए आव्हान किया। संचालन नानालाल जी शर्मा व आभार श्री रतनलाल ने माना