भक्ति/ आस्थामंदसौर जिलाशामगढ़
उज्जैन से आई डाक कावड़ यात्रा ने 12 घंटे में धर्मराजेश्वर पहुंचकर किया जलाभिषेक

चंदवासा ।श्रावण महीने में अमावस्या के दिन क्षेत्र के प्रसिद्ध प्राचीन स्थल धर्मराजेश्वर मैं उज्जैन से सिर्फ 12 घंटे में ही डाक कावड़ यात्रा शिप्रा मैया जल लाकर जलाभिषेक किया।
असावती के 24 कावड़ यात्री शनिवार उज्जैन पहुंचे रात्रि 11:00 बजे उज्जैन शिप्रा मैया का जल लेकर 165 किलोमीटर डाक कावड़ यात्री रविवार अमावस्या के दिन प्रात 11 बजे धर्मराजेश्वर पहुंचकर जलाभिषेक किया।
डाक कावड़ में 100 मी एक कावड़ यात्री की दौड़ रहती हैं आगे दूसरा कावड़ी यात्री खड़ा रहता है जो उसे जल को लेकर दौड़ लगाता है।
इस प्रकार 12 घंटे में बिना रुके उज्जैन से 165 किलोमीटर लगातार दौड़ के साथ में यह 12 घंटे में कावड़ यात्रा धर्मराजेश्वर पहुंची।
इस कावड़ यात्रा में असावती गांव के 24 कावड़ यात्री थे