सुवासरा में ईद का त्यौहार उत्साह व आस्था के साथ मनाया ,एक दूसरे को गले मिलकर एकता का पैगाम दिया

**********************************
शान एवं शौकत के साथ सुवासरा के शाहजहां ने नमाज अदा करने के बाद मनाई ईद
सुवासरा- नगर में स्थानीय जामा मस्जिद सुवासरा से मोमिन भाइयों ने प्रातः 8:00 बजे रमजान के 29 दिन बाद ईद का त्यौहार उत्साह व आस्था के साथ मनाया गया इस दौरान सुवासरा ईदगाह पर बड़ी संख्या में मोमिन समाज के लोगों ने जुलूस निकालकर नमाज अदा की इसके साथ आपने आस्था एवं शांति के साथ प्रार्थना की सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी रमजान के पवित्र माह के बाद शनिवार को ईद का त्यौहार उत्साह व आस्था के साथ मनाया गया रमजान के पवित्र माह के दौरान मुस्लिम समाज के नागरिकों ने 29 दिन तक रोजे रखे व ईद के त्यौहार के अवसर पर सवेरे से ही जामा मस्जिद दरगाह में बड़ी तादाद में समाजजनों ने नमाज अदा की
इस अवसर पर अमन एवं शांति की प्रार्थना की गई ईदगाह पर नमाज के दौरान सुवासरा शहर के जामा मस्जिद के मौलाना साहब ने शांति सद्भावना का पैगाम दिया उत्साह एवं सुवासरा तहसील के और कई ग्रामों में मोमिन भाइयों ने ईद मना कर खुशियों का इजहार किया नमाज अदा करने के बाद ईद की एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी ईदगाह के बाहर भी सुवासरा प्रशासन के तहसीलदार महोदय मनोज शर्मा, एवं सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ने भी सभी मोमिन भाइयों को गले लगा कर शुभकामनाएं दी
मुस्लिम समाज के नागरिकों को मुबारक देने और भी कई समाज जनों पहुंचे इस अवसर पर दिनभर शुभकामनाएं का दौर चलता रहा इसके साथ साथ ही मिठाईया एवम सेवय्या मेहमानों को नवाजी गई इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों में भी दिनभर उत्साह देखने को मिला सोशल मीडिया के माध्यम से भी मुबारकबाद दी गई इसके दौरान बच्चों को ईद की मिठाइयां बांटी गई दिनभर खुशियों कार्य सवाब रहा इस अवसर पर सुरक्षा के अतिरिक्त प्रमुख मार्गों पर पुलिस प्रशासन तैनात रहा वहीं दूसरी ओर स्थानीय सभा चौक पर सुवासरा नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि बालाराम परिहार एवं और भी कई जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्वागत किया गया वही स्थानीय तहसील चौराहा चांदनीचौक पर भी मध्यप्रदेश पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने बड़ी संख्या में मोमिन भाइयों का स्वागत वंदन अभिनंदन पुष्प हार से किया गया और गले मिलकर बधाइयां दी गई जिसमें अखिल भारतीय जमीनी कार्यकर्ता अगलाओ समिति के मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी के अध्यक्ष पंकज बैरागी ,सीतामऊ जनपद के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्याम लाल वर्मा, श्रीमती श्यामू भाई पालीवाल, युवा नेता संजय साकी आनंद शर्मा, प्रवीण मालवीय ,और भी कई नेता लोग मौजूद थे वही शान शौकत के साथ ईद पर ढेर सारी खुशियां बांटी गई वही सुवासरा के परशुराम सैनिकों ने भी मोमिन भाइयों को गले लगाकर शुभकामनाएं दी वही मोमिन भाइयों के द्वारा परशुराम जयंती के पावन पर्व पर सदर अमजद खान पठान एवं उनके साथियों ने भी एक दूसरे को गले लगाकर खुशियों का इजहार किया।