पारली तालाब के पानी के बहाव मे फंसे व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यु कर सीतामऊ पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने सुरक्षित निकाला

तेज बहाव में फंसे व्यक्ति की जान बचाने 1100 फिट रस्सी लेकर घटना स्थल पर पहुंचे डॉ. विजय पाटीदार
सीतामऊ। तहसील के ग्राम पारली में रविवार को किसान किशनसिंह पिता चंदरसिंह चौहान अपने कृषि कार्य के दौरान गांव के ही तालाब के ओवरफ्लो में फंस गए, बहाव इतना तेज़ था की किसान एक टापू पर ही घिर गया। ऐसे में स्थानीय लोगो ने पुलिस को जानकारी दी. वही किसान को तालाब से बाहर निकालने के लिए एक लंबी रस्सी की आवश्कता थी। डॉ. विजय पाटीदार भी घटना स्थल के लिए निकले ही थे की उन्हे ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली की रेस्क्यू के लिए एक लंबी रस्सी की आवश्यकता है, जिस पर तुरंत ही डॉ. पाटीदार 1100 फीट लम्बी रस्सी खरीद कर पारली के लिए रवाना हुए।
मौके पर SDRF की टीम एवं पुलिस प्रशासन भी तुरन्त ही लंबी रस्सी की मदद से किसान का रेस्क्यू कर जान बचाई, किसान के चेहरे पर खुशी थी तो वही प्रशासन ने भी सफल रेस्क्यू के बाद राहत की सांस ली। मौके पर उपस्थित ग्रामीण जनों द्वारा डॉ विजय पाटीदार की मुस्तैदी की प्रशंसा की एवं बाढ़ में फंसे व्यक्ति द्वारा सभी की मदद के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
वहीं पुलिस प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 04.08 .2024 को ग्राम पारली नई आबादी के पास स्थित तालाब मे बारीश का अत्यधिक पानी एकत्रित होने से किशनसिंह पिता चन्दरसिंह सौंधिया राजपुत उम्र 45 साल निवासी पारली के बीच टापु मे फंस जाने संबंधी सूचना थाना सीतामऊ पर प्राप्त हुई थी जो उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया।पश्चात सुश्री निकिता सिंह एस डी ओ पी सीतामऊ , मनोहरलाल वर्मा तहसीलदार सीतामऊ , निरीक्षक मोहन मालवीय थाना प्रभारी सीतामऊ ,एस डी आर एफ टीम प्रभारी पी सी काजी मय टीम के आवश्यक सामग्री के साथ मौके पर पहुँचे तथा एस डी आर एफ टीम द्वारा रेस्क्यु कर पानी के तेज बहाव मे से किशनसिंह पिता चन्दरसिंह सौंधिया राजपुत उम्र 45 साल निवासी पारली को सुरक्षित बाहर निकाला गया।