निंबाहेड़ा में संगठन द्वारा जिला अधिकारियों का स्वागत सम्मान

नगरी। राजकुमार जैन
राजस्थान के निंबाहेड़ा में मेघवाल समाज छात्रावास में सेवानिवृत्ति कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें ने निंबाहेड़ा मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी श्री बीआर मेघवाल जी और निंबाहेड़ा नर्सिंग अधीक्षक श्री नंदलाल जी कमाली का सेवानिवृत समारोह कार्यकर्म आयोजन मे मेघवाल समाज विकास परिषद जिला छात्रावास योजना समिति मंदसौर प्रतिनिधी पदाधिकारियों ने शामिल दोनों विभूतियों को पुष्पमाला पहनाकर तस्वीर भेट कर सम्मान किया साथ ही जिला सलाहकार शांतिलाल पोकरवाल ने सभा को सबोधित भी किया… सेवानिवृत जिलाधिकारियों ने 2100 ₹ 2100 रुपए राशी मंदसौर छात्रावास में सहयोग भेट की… इस अवसर मंदसौर संघटन द्वारा निंबाहेड़ा छात्रावास को 2100 रुपए राशी भेंट की। संस्थापक सदस्य रामचन्द्र जी डांगी, मुख्य सचेतक जनपद सदस्य श्री रामेश्वर जी राठौड़, जिला संरक्षक श्री बगदीराम जी बसेर, जिला परामर्श शोभाराम जी सूर्यवंशी, नागुलाल जी चंदेल, मल्हारगढ़ तहसील अध्यक्ष वक्तराम जी राठौड़, दलौदा तहसील अध्यक्ष श्री सत्यनारायण जी पोकरवाल, जिला युवा कोषाध्यक्ष घनश्याम कमलवा,तहसील महासचिव घनश्याम जी परमार, तहसील उपाध्यक्ष गोरधनलाल जी सिनम, राजेश जी सुनार्थी,युवा तहसील अध्यक्ष किशोर जी सूर्यवंशी सहित अन्य हजारों समाजजन उपस्थित रहे यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी पवन सुनार्थी ने दी।