नीमचमध्यप्रदेश

कबीरवाणी नशामुक्‍त समाज निर्माण की प्रेरणा देती है-श्री गेहलोत

=========================

कुकडेश्‍वर में कबीर सत्‍संग में शामिल हुए राज्‍यपाल श्री गेहलोत

नीमच 4 अगस्‍त 2024, संत कबीर की वाणी आज भी प्रासंगिक है। कबीर साहेब के दोहे व बताए मार्ग पर चलकर जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है। कबीरवाणी व्‍यसन मुक्‍त नशामुक्‍त समाज बनाने की प्रेरणा देती है। यह बात कर्नाटक के महामहिम राज्‍यपाल डॉ.थावरचंद्र गेहलोत ने रविवार को नीमच जिले के कुकडेश्‍वर में संत श्री असंगदेव जी के मुखारबिंद से कबीर के है राम सुखद सत्‍संग में शामिल होकर कही। इस मौके पर संत श्री असंगदेवजी, सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, श्री दिलीप सिह परिहार, पूर्व विधायक श्री जितेन्‍द्र गेहलोत एवं पूर्व जिला पंचायत अध्‍यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक श्री अशोक खीची, महावीर क्‍लब के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक एवं धर्मप्रेमी उपस्थित थे।

हरियाली महोत्‍सव पर कुकडेश्‍वर के पटवा मांगलिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्‍यपाल श्री गेहलोत, सांसद श्री गुप्‍ता, विधायक श्री परिहार, श्री मारू ने संत श्री असंगदेवजी एवं उपस्थि‍त अन्‍य संतगणों का स्‍वागत एवं अभिनन्‍दन किया। कार्यक्रम संयोजक श्री अशोक खीची, श्री नरेंद्र राठोर, महावीर क्‍लब कुकडेश्‍वर के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्‍वागत किया।

प्रांरभ में राज्‍यपाल श्री गेहलोत एवं अ‍तिथियों ने श्री कबीर दास जी के चित्र पर माल्‍यार्पण किया। राज्‍यपाल श्री गेहलोत एवं उपस्थित अतिथियों ने एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत पटवा मांगलिक भवन परिसर में पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, कार्यक्रम संयोजक श्री अशोक खीची, पूर्व विधायक श्री जितेन्‍द्र गेहलोत ने भी सम्‍बोधित किया।

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, सीएसपी श्री अभिषेक रंजन, एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया, एसडीओपी श्री विमलेश उईके व अन्‍य अधिकारी, न.प.के अध्‍यक्ष उर्मिला महेन्‍द्र पटवा, श्री उज्‍जवल पटवा व पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, क्षेत्र के सरपंचगण, गणमान्‍य नागरिक एवं बडी संख्‍या में कुकडेश्‍वर एवं क्षेत्र के ग्रामीणजन एवं महिलाएं उपस्थित थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}