पुलिस की नौकरी नहीं मिली तो वर्दी पहन कर रहने लगा, उज्जैन आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

आरपीएफ ने उज्जैन रेलवे स्टेशन से दिल्ली पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस का फर्जी आईडी,भारत सरकार गृह मंत्रालय के सेक्शन ऑफिसर पद का परिचय-पत्र मिला है।
आरपीएफ को उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पुलिस की वर्दी पहनकर बैठे एक व्यक्ति की हरकत संदिग्ध लगी। उसे पकड़कर पूछताछ की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। आरपीएफ द्वार हिरासत में लिए गए युवक का नाम पारस सक्सेना निवासी दिल्ली है। उसने पुलिस को बताया कि वह पुलिस सेवा में जाना चाहता था। नौकरी नहीं मिली तो वह वर्दी पहनकर रहने लगा। उसके पास मिले फर्जी दस्तावेजों के संबंध में पह कोई जानकारी नहीं दे पाया है।
आरपीएफ की एंटी हाकिंग टीम के मो. अयाज खान, धनसिंह मीना कोदल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहना हुआ संदिग्ध व्यक्ति नजर आया था। पूछताछ में उसने अपना नाम पारस सक्सेना पिता दुष्यंत सक्सेना उम्र 24 वर्ष निवासी शाहदरा नई दिल्ली बताया था। उसने बताया कि वह पुलिस या किसी भी शासकीय विभाग में कार्यरत नहीं है।
दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की वर्दी बाजार से खरीद पहनता है। युवक के पास भारत सरकार गृह मंत्रालय का अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर पद लिखा हुआ फर्जी पहचान पत्र एक काले रंग का नकली वॉकी-टॉकी तथा वॉकी टॉकी जैसा दिखने वाला मोबाइल फोन, पारस सक्सेना नाम का पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि पाया गया।