
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर देवों के देव महादेव कालों के काल महाकाल की नगरी सहस्त्र मुकेश्वर भोलेनाथ की पावन नगरी में आज हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर नगर में बस स्टैंड पर अमन नामदेव नाश्ता कारनर पर सभी ईस्ट मित्रों के साथ मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल ने सभी इष्ट मित्रों को मालपुआ का आनंद के साथ मीठा मुंह करवाया सभी मित्रों का इस अवसर पर पटेल ने हरियाली अमावस्या की सभी क्षेत्रवासियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस अवसर पर अमन नामदेव ने कहा हरियाली अमावस्या पर सभी नगर वासीयो में बड़ा उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है लोग बड़े आनंद पूर्वक नगर वासी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग मालपुआ का आनंद ले रहे हैं।