सामाजिकनीमचमध्यप्रदेश

शहर में निकली भव्य वैश्य एकता वाहन रैली, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत

वैश्य महासम्मेलन का दो दिवसीय प्रदेशस्तरीय सम्मेलन का हुआ आगाज-

– वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता और पदाधिकारी हुए रैली में शामिल

नीमच। वैश्य महासम्मेलन के दो दिवसीय प्रदेशस्तरीय सम्मेलन का आगाज शनिवार से हो गया। सुबह प्रदेशस्तरीय बैठक के बाद शाम को शहर में भव्य वैश्य एकता वाहन रैली निकली, जिसका शहर में पुष्पवर्षा से जगह-जगह सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया। रैली में वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता और पदाधिकारी भी खुली जीप में सवार होकर रैली में शामिल हुए और स्वागतकर्ताओं का सत्कार स्वीकार किया।
बता दें कि वैश्य महासम्मेलन की दो दिवसीय प्रदेशस्तरीय बैठक 3-4 अगस्त को नीमच में प्रस्तावित थी। प्रदेशस्तरीय बैठक के साथ ही वैश्य एकता वाहन रैली, वैश्य विभूतियों का सम्मान और एक शाम वैश्य एकता के नाम कवि सम्मेलन का कार्य भी तय था। वैश्य महासम्मेलन के जिला मीडिया प्रभारी विवेक खंडेलवाल सोनू बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम की श्रंृखला में शनिवार को होटल वृंदावन ग्रीन्स पर वैश्य महासम्मेलन की 2 दिवसीय प्रदेशस्तरीय बैठक के तहत पहले दिन की बैठक हुई, जिसके बाद शाम को नगरपालिका कार्यालय के सामने चंद्रभंवर परिसर से वैश्य एकता वाहन रैली निकली, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में वैश्य समाजजन अपने वाहनों के साथ शामिल हुए। वैश्य एकता वाहन रैली इतनी लंबी थी कि उसका आगे छोर भारत माता चौराहा पर था, तो अंतिम छोर चंद्रभंवर के यहां था।

मीडिया प्रभारी श्री खंडेलवाल ने बताया कि ढोल-ढमाकों के साथ निकली वैश्य एकता वाहन रैली चंद्रभंवर से प्रारंभ होकर लायंस पार्क, विजय टॉकीज चौराहा, भारतमाता चौराहा, कमल चौक, फव्वारा चौक, नयाबाजार, घंटाघर जाजू बिल्डिग होते हुए दशहर मैदान टॉउन हॉल पहुंची जहां रैली का समापन हुआ।
खुली जीप में सवार पदाकारियों ने स्वीकारा जनता का सत्कार-
वैश्य महासम्मेलन की वैश्य एकता वाहन रैली जिस मार्ग से निकली, उस मार्ग पर रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान खुली जीप में वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष व मप्र शासन के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री सुधीर अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी बंसल (भोपाल संभाग), प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल (ग्वालियर संभाग), प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण शाह(उज्जैन संभाग), मप्र महामंत्री व प्रभारी मंदसौर संभाग जगदीश अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष संतोष चौपड़ा, प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी इंदौर, प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी छिंदवाड़ा, समाजसेवी विष्णु बिंदल इंदौर, वैश्य कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल , नीमच के जिला प्रभारी विजय मुच्छाल, जिलाध्यक्ष गोविंद पोरवाल, जिला महामंत्री हरिवल्लभ मुच्छाल, जिला संयोजक पटेल सुनील जैन, कार्यक्रम संयोजक दिलीप डूंगरवाल आदि पदाधिकारी सवार थे, जिन्होंने नीमच की जनता का स्वागत सत्कार स्वीकार किया।

महासम्मेलन का सिर्फ एक उद्देश्य वैश्य वर्ग के हितों की रक्षा करना
वैश्य महासम्मेलन की दो दिवसीय प्रदेशस्तरीय बैठक के तहत वैश्य महासम्मेलन प्रथम दिवस की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों ने बैठक में अपेक्षित सदस्यों के समक्ष अपने विचार और सुझाव रखे। बैठक के प्रमुख वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने नीमच वैश्य महासम्मेलन के आयोजन के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए नीमच जिले से जुड़े पदाधिकारियों का हौसला बढाया। बैठक को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि 1980 में वैश्य समुदाय के हितों की रक्षा करने और शोषित वैश्य वर्ग के व्यक्तियों को न्याय दिलाने वैश्य महासम्मेलन का गठन किया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मप्र में वैश्य महासम्मेलन प्रदेश का सबसे बड़ा समाजिक संगठन है, जिसके 60 हजार से ज्यादा आजीवन सदस्य है। श्री गुप्ता ने कहा कि संगठन जिवंत तभी रहता है, जब कार्यक्रम की सक्रियता निरंतर बनी रहे। बैठक को प्रदेश महामंत्री सुुधीर अग्रवाल ने संबोधित करते कहा कि कोई भी संगठन समन्वय के बिना नहीं चल सकता है। आज पूरे प्रदेश में वैश्य महासम्मेलन ऐसा संगठन है, तो निरंतर सक्रिय रहता है और सक्रियता से संगठन को पिकअप मिलता है। उन्होंने कहा कि नीमच की धरती पर संगठन नए प्रयोग की ओर बढ रहा है, जिसमें सभी की भागीदारी सराहनीय है। श्री अग्रवाल ने कहा कि युवाओं में कुछ करने की ललक होती है, जिसका उपयोग किया जाए, तो संगठन के माध्यम से अनेक समाजिक गतिविधियों को आगे बढाया जा सकता है। बैठक में बड़ी संख्या में अपेक्षित सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}