मंदसौर में बीजेपी के संविधान गौरव अभियान की तैयारियां पूरी, 21 भाजपा मंडलों में होंगे सेमिनार और रैलियां

25 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम
मंदसौर में भारतीय जनता पार्टी संविधान दिवस को भव्य रूप से मनाने की तैयारियों में जुट गई है। जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने सोमवार को जिला कार्यालय में बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में जिले के सभी 21 मंडलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सेमिनार, क्विज समेत कई प्रतियोगिताएं होंगे
अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से ‘हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि मार्गदर्शन करेंगे। शैक्षणिक संस्थानों में क्विज, निबंध और भाषण प्रतियोगिताएं होंगी। युवा मोर्चा की ओर से अनुसूचित जाति छात्रावासों में विशेष संपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिसमें डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान और संविधान के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता पर चर्चा की जाएगी।
जिला महामंत्री राजेश दीक्षित ने मंडल टोली सदस्यों के साथ अभियान की सफलता के लिए विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा की। अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों में रैलियां और सभाएं आयोजित की जाएंगी।