
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
एक पेड़ मां के नामं अभियान के अंतर्गत तथा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी हरियाली अमावस्या पर प्री मेट्रिक अ जा जूनियर बालक छात्रावास लसुड़ियाखेड़ी में विद्यालय परिवार ने छात्रावास परिसर में ग्राम पंचायत लसुड़िया खेड़ी के कर्मचारियों सहित पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। परिसर में अशोक ,नीम, आवला आदि के पोधो का रोपण किया गया।
इस कार्यक्रम में छात्रावास अधीक्षक राजेश कुमावत,ग्राम पंचायत लसुड़िया खेड़ी सचिव श्रीकान्त शर्मा , सेवानिवृत प्रधानाध्यापक मुन्नीलाल दिवाकर सहित छात्रों एवं अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे ।पोधों की साल समाल कर पल्लवित करने का जिम्मा छात्रावास अधीक्षक ने ली है।