विधायक डंग के पिए के साथ जिला चिकित्सालय कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा अभद्रता

सुवासरा -पूर्व कैबिनेट मंत्री व सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग के पिए के साथ मंदसौर जिला चिकित्सालय कंप्यूटर ऑपरेटर रुम न:17 द्वारा की अभद्रता गई
जिला चिकित्सालय मंदसौर में विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने गए विकलांगों के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर रुम नबर 17 ने की अपनी मनमानी बोर्ड सदस्य द्वारा साइन होने के बाद भी कंप्यूटर ऑपरेटर ने लगाया उनके साइन पर व्हाइटनर विकलांगों के साथ की अभद्रता जिसकी जानकारी विकलांगों द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग व वर्तमान विधायक सुवासरा को दी गई विधायक महोदय ने दिया जांच का आदेश जब इस विषय में विधायक महोदय के पिए ने कंप्यूटर ऑपरेटर से मोबाइल पर बात की तो कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा विधायक के पिए के साथ भी किया गया अशब्दों का प्रयोग
*सिविल हॉस्पिटल मंदसौर मैं कल एक विकलांग के विकलांग प्रमाण पत्र पर अधिकारी के हस्ताक्षर पर व्हाइटनर फेरा डॉक्टर हिमांशु यजुर्वेदी द्वारा फरियादी को बोला कही से भी उठ कर आ जाते विकलांग सुवासरा का है।