विकास खंड स्तरीय कराटे , ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न

सीतामऊ।विकास खंड स्तर कराते , ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न। जिला खेल अधिकारी श्री बंशी लाल भारीवाल , विकास खंड अधिकारी नागूलाल मालवीय ,विकास खंड प्रभारी श्री नितेश मकवाना के निर्देशानुसार स्कूली खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत पैरामाउंट एकेडमी सीतामऊ में संपन्न हुई प्रतियोगिता का उद्घाटन पैरामाउंट एकेडमी के संचालक अमित जैन , प्राचार्य अनिल शर्मा,उपप्राचार्य श्रीमती वेभावी शर्मा ,पी टी आई नरेंद्र सिसोदिया, ने किया खेल में 14 वर्ष 17 वर्ष 19 वर्ष बालक बालिका ने भाग ले लिया और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर पैरामाउंट एकेडमी के पी टी आई यश हिवे सीतामऊ पब्लिक स्कूल के पी टी आई नेहा रनोदिया मंदसौर आए रेफरी कृष्णा नामदेव पी टी आई दीक्षा सेन ने जिला स्तर हेतु छात्र छात्राओं हेतु चयनित किया विद्यालय के पी टी आई संजय चौहान ,पी टी आई हरीश टेलर , पी टी आई जैनुलआबेदीन ,सुवासरा पी टी आई आशीष पांडे,आदित्य सेठिया ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जिला स्तर पर चयनित होने पर बधाई प्रेषित की प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आभार खेल शिक्षक चयन माली ने माना।