राष्ट्रपति पदक से सम्मानित शिक्षक जिला संस्कृत प्रभारी पालीवाल हाईस्कूल जवासिया से हुए सेवानिवृत्त

बड़ी संख्या में स्नेहीजनों-आशीर्वाददाताओं ने किया सम्मान
मन्दसौर। ग्राम जवासिया शासकीय हाईस्कूल में शिक्षक पद पर सेवारत नन्दावता निवासी श्री दिनेश कुमार पालीवाल 31 जुलाई 2024 को सेवानिवृत्त होने पर जवासिया हाईस्कूल में गरिमामय भव्य विदाई समारोह प्रसिद्ध कथा प्रवक्ता पूज्य डॉ. मिथिलेश जी नागर के मुख्य आतिथ्य, करजू संकुल प्राचार्य श्री बी.एल. पाटीदार की अध्यक्षता एवं पतंजलि योग संगठन जिला प्रभारी योग गुरू बंशीलाल टांक, ऋषियानन्द ट्रस्ट प्रवक्ता कन्हैयालाल पण्ड्या, भारतीय शिक्षण मण्डल के श्री श्यामसुंदर देशमुख एवं अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सारंगपुर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ललित पालीवाल के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
31 जुलाई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सम्मान समारोह में श्री पालीवाल को कई संस्थानों के प्रतिनिधि, पंचायतों के सरपंचगण मंदसौर नगर के कई विशिष्टजनों द्वारा अभिनन्दन, सम्मान पत्रों, शाल श्रीफल, उपहार आदि से नवाजा गया।
श्री पालीवाल ने शिक्षा जगत में शिक्षक के रूप में अपनी प्रथम यात्रा 20 अक्टूबर 1982 को शा.प्रा.वि. नन्दावता से प्रारंभ होकर तत्पश्चात् प्रा.वि. चौसला व प्रा.वि. मंगरोला में शिक्षण सेवा के पश्चात् 10 दिसम्बर 2023 से 31 जुलाई 2024 तक 42 वर्ष की बेमिसाल सेवापूर्ण कर शासकीय हाईस्कूल जवासिया में सेवारत रहते हुए सेवानिवृत्त हुए। श्री पालीवाल ने सेवा में रहते हुए ग्राम चौसला में हनुमान मंदिर जिर्णाेद्धार, नंदावता में हनुमान एवं सर्वदैव मंदिर निर्माण मंगरोला में हनुमान मंदिर शिखर निर्माण मंगरोला विद्यालय से नन्दावता की सीमा तक 1 किलोमीटर कच्ची सड़क निर्माण में विशेष सहयोग प्रदान किया। पर्यावरण क्षेत्र में पौधरोपण, शिवना नदी पर नंदावता में स्टॉॅप डेम निर्माण के साथ में 2001 में जनगणना उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप तत्कालीन कलेक्टर श्री हीरालाल त्रिवेदी द्वारा राष्ट्रपति पदक एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किये गये। पर्यावरण एवं जनकल्याणकारी कार्य को देखकर लायंस क्लब मंदसौर द्वारा भी सम्मानित किया गया।
सरल सौम्य हंसमुख स्वभाव के साथ सामाजिक सेवा कार्यों में विशेष सहयोग के फलस्वरूप सबके स्नेह भाजन होकर उनके विदाई समारोह में बड़ी संख्या में स्नेहीजन, आशीर्वाददाता उपस्थित होकर श्री पालीवाल के भावी उन्नत जीवन की मंगल कामना की।
समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. श्री मिथिलेशजी नागर ने गुरू की महिमा चाणक्य से कर गुरू के महत्व को प्रतिपादित किया। श्री के.एल. पण्ड्या, बंशीलाल टांक, श्री देशमुख, राजेश दुबे, दशरथ पालीवाल ने भी पालीवाल के जीवन में प्रकाश डाला। अंत में श्री पालीवाल ने ग्राम जवासिया की कर्मभूमि को साष्टांग प्रणाम कर विदाई ली।
समारोह में परिवार के सदस्य जीवन संगिनी, पुत्र, बहने, भाई तथा समाज के प्रतिष्ठित राघवेन्द्र पालीवाल सुखेड़ा, सुरेन्द्र कुमार पालीवाल नर्मदापुरम, राकेश पालीवाल पचमड़ी, श्यामलाल पालीवाल धराड़, लीलाधर पालीवाल राजगढ़, उज्जैन सिंहस्थ समिति सदस्य डॉ. ओ.पी. पालीवाल, विजय पालीवाल, कमल पालीवाल, ऋषिकेश पालीवाल, सत्यनारायण पालीवाल, रामबाबू पालीवाल, बद्रीलाल पालीवाल, द्वारका प्रसाद पालीवाल, राजेश पालीवाल,महेन्द्र पालीवाल,योगेश पालीवाल आदि। वहीं पूर्व जनपद सदस्य शंकरलाल आंजना करजू, ठा. सुरेन्द्रसिंह सिसौदिया, मार्केटिंग अध्यक्ष कुलदीपसिंह सिसौदिया, कुंवर भूपेन्द्रसिंह सिसौदिया चौसला, जयराजसिंह सिसौदिया उपसरपंच कटलार, जनपद सदस्य नानालाल गोदा चौसला, ठा. दिग्विजयसिंह कुलथाना, ठा. नागेन्द्रसिंह सगवाली, ठा. रणजीतसिंह भाटी, ठा. चैनसिंह भाटी राजाखेड़ी, ठा. परमेश्वरसिंह शक्तावत, ठा. ध्धर्मपालसिंह देवड़ा खोड़ाना, ठा. मोहनसिंह पंवार एडवोकेट, ठा. नाहरसिंह झाला, भगवानसिंह आंजना करजू, निरंजन मोगरा करजू, बगदीराम पाटीदार, रमेश जोशी, महेश राठौर, बसंतीलाल पाटीदार, बसंतीलाल विश्वकर्मा, दीनदयाल शर्मा, नवीन नागर, हीरालाल आंजना, मानसिंह आंजना, मांगीलाल धनगर, प्यारचंद धनगर, रूघनाथ पाटीदार नंदावता, राजेन्द्र पण्ड्या, प्रभुलाल पाटीदार एवं इष्ट मित्रों तथा शिक्षा संगठन के पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारी सार्थक मित्र मण्डल समूह के सदस्य सालिगराम सिसौदिया कटलार ग्राम पंचायत जवासिया के उपसरपंच मदनलाल पाटीदार समस्त पंचगण सचिव राकेश उपाध्याय, पूर्व सरपंच बालकृष्ण कुमावत, शंकरलाल पाटीदार, रमेश शर्मा, प्रहलाद शर्मा, विजयशंकर शर्मा, हाईस्कूल जवासिया के शिक्षकगण आर.एन. धनगर, हेमन्त सुथार, भरत डागर, राजेश कुमावत, ललिता प्रजापति, अंजू जोशी, नानालाल राठौर, के.एल. प्रजापत, उम्मेदराम मालवीय, उमेश यादव, दशरथ राठौर आदि ने श्री पालीवाल के विदाई समारोह में सम्मिलित होकर शुभकामनाएं प्रदान की। लाल बहादुर श्रीवास्तव ए.डी.ई.ओ. ने विदाई गीत प्रस्तुत किया।
आभार पालीवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर पालीवाल ने माना तथा कार्यक्रम का सफल संचालन सेवानिवृत्त सहायक वि.वि. अधिकारी पंडित सुरेशचन्द्र पण्ड्या ने किया।