समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 03 अगस्त 2024
===========
शुक्ला कॉलोनी में गिरा विशालकाय पेड, चार बिजली के पोल हुए क्षतिग्रस्त
मंदसौर। शुक्रवार को लगातार बारिश के कारण नगर की शुक्ला कॉलोनी में एक विशालकाय पेड धराशायी होकर गिर गया जिससे बिजली के चार पोल क्षतिग्रस्त हो गये जिससे शुक्ला कॉलोनी, पोस्ट आॅफिस रोड सहित आस पास के क्षेत्रो में विद्युत सप्लाय बाधित हो गया।
सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर बिजली कम्पनी के जेई पियूष पंवार पहुंचे और क्षतिग्रस्त पोलों को व्यवस्थित करवाने में लग गये चूंकि लगातार बारिश हो रही थी इसलिए क्षेत्र में विद्युत सप्लाय बाधित रहा क्योंकि पोलों को पुन: व्यवस्थित करने में परेशानी आ रही थाी।
पियूष पंवार ने बताया कि बिजली के चार पोल शतिग्रस्त हुये हे जिसमे तीन लोहे के ओर एक सीमेंट का पोल है हमारी टीम मौके पर पहुंच गई थी और सुधारने का काम भी तीव्र गति से प्रारंभ कर दिया था लेकिन लगातार बारिश के कारण समस्याएं आ रही है।
======
मां गार्डन मे हरियाली अमावस्या को वृहद पौधारोपण का आयोजन
मंदसौर। हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर रेवास देवड़ा रोड़ स्थित देवडूंगरी माता के दरबार मे 4 अगस्त 2024 रविवार को प्रातः 10 बजे महाआरती व 10.30 बजे मां गार्डन देवडूंगरी माताजी मंदिर परिक्षेत्र मे एक पौधा मां के नाम सक्रिय जागरूक सामाजिक संस्थाओं के द्वारा वृहद पौधारोपण आयोजन किया जाऐगा। मां गार्डन मे गड्डे खोदने के साथ ही पौधों की व्यवस्था जन एवं संस्कृति समिति द्वारा की जाऐगी। मां के नाम एक पौधा अभियान मे ग्राम पंचायत दाउदखेड़ी, बुगलिया, गुजरदा, पित्याखेड़ी, रलायता, नौगवा, रेवास देवड़ा, करोली, कोचवी, भरड़ावद, हेदरवास, मालियाखेड़ी, मिर्जापुरा, दोलतपुरा, मंदसौर के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी धर्मप्रेमी माताजी के भक्त एवं प्रयावरण प्रेमी स्वयंसेवी तथा सामाजिक संगठनों से आहवान है की अपने अपने बैनर लेकर इस वृहद पौधारोपण आयोजन मे मे सहभागिता करेगें।
========
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में आवेदक की उपस्थिति अनिवार्य नहीं : संभागायुक्त श्री गुप्ता
संभागायुक्त श्री गुप्ता ने मंदसौर, मल्हारगढ़ तहसील कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया
मंदसौर 2 अगस्त 24/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार उज्जैन संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में उज्जैन संभाग के समस्त राजस्व जिलों में राजस्व महाअभियान 2.0 का सफल और सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। संभागायुक्त श्री गुप्ता संभाग के जिलों में भ्रमण कर राजस्व न्यायालयों में अभियान के क्रियान्वयन की सतत मॉनीटरिंग कर रहे हैं। इसी क्रम में संभागायुक्त श्री गुप्ता ने मंदसौर जिले स्थित तहसील मंदसौर ग्रामीण व तहसील मंदसौर शहर कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर तहसील न्यायालयों में राजस्व प्रकरणों के निराकरण कि विस्तृत समीक्षा की। संभागायुक्त श्री गुप्ता ने राजस्व अभियान 2.0 के प्रगतिशील कार्यों ईकेवायसी, एनपीसीआई, अनलिंक्ड खसरा एवं नक्शा, शुद्धिकरण पखवाड़े की कोर्ट वार समीक्षा की।
तहसील कार्यालय मंदसौर शहर में 63 राजस्व प्रकरणों के आदेशों का अमल लंबित होने पर तहसीलदार को 24 घंटे में सभी आदेशों को पटवारियों से अमल करवाने और अमल न होने पर नोटिस देने के निर्देश दिए। स्वामित्व योजना अंतर्गत किए गए कार्य कि भी विस्तृत समीक्षा की और 72 ग्रामों कि पेंडिंग आरओआर एंट्री तहसील कार्यालय में पटवारियों को बैठाकर पूर्ण करवाने को निर्देशित किया।
तहसील कार्यालय मंदसौर ग्रामीण के निरीक्षण में राजस्व प्रकरणों में 50% से कम निराकरण दर पर नाराजगी व्यक्त कि। इसी के साथ तहसीलदार द्वारा अविवादित बंटवारे में 12 तारीखे लगाने के बाद भी आदेश ना होने पर फाइन लगाने की चेतवानी दी और निराकरण त्वरित करने को निर्देशित किया।
इसके बाद संभागायुक्त श्री गुप्ता ने तहसील कार्यालय मल्हारगढ़ का निरीक्षण किया और राजस्व प्रकरणों कि कार्यवाही में संपूर्ण पारदर्शिता लाने को कहा। इसी क्रम में नायब तहसीलदार कार्यालय मलहरगढ़ का भी निरीक्षण किया। स्वामित्व योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यों कि समीक्षा कर एसडीएम मंदसौर को कार्य जल्द पूर्ण करने को निर्देश दिए।
संभागायुक्त श्री गुप्ता ने राजस्व प्रकरणों में निराकरण के लिए आवेदक की उपस्थिति को जरूरी ना करने, साइबर तहसील अंतर्गत भौतिक दास्तेवाजों की जरूरत नहीं होने, राजस्व वसूली में तेजी लाने, लोक सेवा ग्यारंटी केंद्र से प्राप्त समयावधि के कार्यों का नामांतरण, बंटवारा, आय, जाति प्रमाण पत्र का तय समय सीमा में निराकरण किये जाने एवं कोई भी प्रकरण समय सीमा से बाहर नही रहें इसका विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया।
जन-सामान्य को राजस्व संबंधी समस्याओं में परेशानी ना हों
संभागायुक्त श्री गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व महाअभियान अन्तर्गत नामांतरण, बंटवारा, नक्शा तरमीम, अभिलेख दुरूस्ती आदि राजस्व प्रकरणों का निर्धारित समयसीमा में निराकरण सुनिश्चित कराएं, ताकि जन-सामान्य को अपनी राजस्व सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि सभी अपने क्षेत्र में राजस्व प्रकरणों के निराकरण कि बारिकी से निगरानी करें। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त राजस्व श्री रंजीत कुमार, मंदसौर एडीएम श्रीमती एकता जयसवाल, उपायुक्त भू-अभिलेख श्रीमती गरिमा रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। फोटो संलग्न
======================
ग्राम संधारा जगदीश पाटीदार की मृत्यु के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी एवं अप्रत्यक्षदर्शी अपने लिखित कथन 8 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकते हैं : अपर जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती जायसवाल
मंदसौर 2 अगस्त 24/ अपर जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि 20 जुलाई 2023 को ग्राम मोकमपुरा तहसील भानपुरा में उद्योग विभाग की भूमि पूजन के समय जगदीश पिता रामनारायण पाटीदार निवासी संधारा द्वारा जहर खा लिया जाने से मृत्यु हो गई थी। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त घटना की जांच के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट को अधिकृत किया गया है। घटना की जांच घटना का कारण एवं परिस्थितियों, घटना के पीछे दोषी व्यक्ति, संस्था यदि कोई हो एवं भविष्य में इस प्रकार की घटना घटित ना हो इस संबंध में सुझाव । घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी एवं अप्रत्यक्षधर्शी व्यक्ति जो घटना की जानकारी रखते हो वह उपयुक्त मुद्दों पर अपना कथन लिखित में शपथ पत्र या स्वयं उपस्थित होकर 8 अगस्त 2024 को अपरान्ह 3 बजे स्थान मोकमपुरा तहसील भानपुरा में समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।
===============
जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न
मंदसौर 2 अगस्त 24/ जिला कोषालय अधिकारी श्री सुनील डावर द्वारा बताया गया कि जिले के सभी डीडीओ आई.एफ.एम.आई.एस. प्रणाली के माध्यम से वित्तीय भुगतान में पूरी सतर्कता व सावधानी बरते। किसी भी देयक का भुगतान करने से पूर्व भुगतान स्वीकृति, फर्म का नाम, बैंक खाता नंबर की जांच अच्छे से कर लें। डीडीओ अपना आई.डी. पासवर्ड एवं ओ.टी.पी. किसी के साथ शेयर ना करें। छोटी-छोटी सावधानी बरतते हुए दोहरे भुगतान से बचा जा सकता है। ई-दक्ष केन्द्र डाइट मंदसौर में जिले के सभी डी.डी.ओ. को आई.एफ.एम.आई.एस. पर आयोजित प्रशिक्षण में संबोधित करते हुए अवगत कराया। श्री डावर ने कहा कि सेवा निवृत्त शासकीय सेवकों के स्वत्वों का भुगतान करने के पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि पूर्व में तो संबंधित को किसी स्वत्व का भुगतान नहीं हुआ है। उन्होने सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के भुगतान की पंजी संधारित करने के बारे में भी बताया। डी.डी.ओ. स्वयं ऑनलाईन देयक जनरेट करे और स्वीकृति आदेश, बैंक खाता नंबर एवं फर्म आदि का नाम का सही-सही मिलान अवश्य कर लेवें। माह में एक बार सॉफ्टवेयर द्वारा रिकान्सलेशन रिपोर्ट डाउनलोड कर उसका अच्छी तरह मिलान कर लेवें।
इस प्रशिक्षण में आई.एफ.एम.आई.एस. साफ्टवेयर के संभागीय सिस्टम प्रोग्रामर श्री मुकामसिंह टैगोर ने कहा कि सभी डी.डी.ओ. अपना एम्प्लाई कोड हमेशा याद रखें, अपने यूजर आईडी व पासवर्ड का स्वयं उपयोगकरें।
===================
खसरे के साथ-साथ नक्शे में भी बटाकन तुरंत करें : कलेक्टर श्रीमती गर्ग
राजस्व प्रकरणों का निराकरण के साथ आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करें : उपायुक्त श्री रणजीत
राजस्व महा अभियान अंतर्गत राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश
मंदसौर 2 अगस्त 24/ राजस्व महा अभियान अंतर्गत राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खसरे के साथ-साथ नक्शे में भी बटाकन का काम तुरंत किया जाए। कई प्रकरण में ऐसा देखा गया है कि, खसरे के साथ नक्शे में बटाकन नहीं किया जाता है।
उपायुक्त श्री रणजीत सिंह द्वारा कहा गया की, राजस्व प्रकरणों का निराकरण के साथ आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करें। राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर 24 घण्टे के अंदर आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करवाएं, यदि पटवारियों द्वारा समयावधि में अमल की कार्यवाही नहीं किए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करें।
बैठक में राजस्व न्यायालय वार लंबित नामान्तरण, बंटवारे, डायवर्सन के प्रकरणों की समीक्षा की गई एवं समयावधि में निराकरण कर आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि अविवादित नामान्तरण, बंटवारे के प्रकरणों का निराकरण लोक सेवा गारंटी अधिनियम में नियत समयावधि में करना सुनिश्चित करे, बंटवारे के प्रकरणों मे बटान्कन एवं नक्शा तरमीम आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज कराएं। राजस्व महाअभियान के दौरान शत प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण करें। अविवादित नामान्तरण के प्रकरणों मे विज्ञप्ति जारी करने के 15 दिवस की अवधि में कोई आपत्ति नहीं आये तो तत्काल नामान्तरण कर दे, क्रेता-विक्रेता की उपस्थिति राजस्व न्यायालय मे अनिवार्य नहीं है।आरसीएमएस पोर्टल पर अभिलेख दुरुस्ती का काम एसडीएम समयावधि में करें।
लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत अधिसूचित सेवाओ मे समयावधि में प्रकरणों का निराकरण किया जाये। राजस्व महाअभियान के तहत किसानों की ईकेवायसी का काम प्राथमिकता से करे, रोजगार सहायक, पटवारी, कोटवार की ड्यूटी लगा कर ईकेवायसी करवाये। किसानों को सूचित कर ईकेवायसी के लिए उपस्थित करवाए।
स्वामित्व योजना की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। सायबर तहसील की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में अपर कमिश्नर श्री रणजीत सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, डिप्टी कमिश्नर भू अभिलेख श्रीमती गरिमा रावत, सभी एडीएम सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
===============
क्लोरिनेशन अभियान के तहत महिलाओं ने सीखे जल गुणवत्ता परीक्षण के तरीके
मंदसौर 2 अगस्त 24/ वर्षा ऋतु में पानी में रासायनिक परिवर्तन होने से जलजनित बीमारियों के होने का अंदेशा रहता है इसी को ध्यान में रखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा निरंतर जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित पेयजल स्रोतों का क्लोरिनेशन एवं पेयजल स्रोतों से प्राप्त पानी का जल गुणवत्ता परीक्षण का कार्य मिशन मोड में किया जा रहा है। जिसके तहत ग्राम रिच्छा बच्चा में विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा गांव की महिलाओं को पेयजल स्रोतों का क्लोरिनेशन करते हुए फील्ड टेस्टिंग किट के माध्यम से जल गुणवत्ता परीक्षण करने का प्रशिक्षण दिया गया।
==============
स्तनपान के संबंध में स्वास्थ्य विभाग बेहतर प्लान बनाएं, घर-घर जाकर इसका महत्व बताएं : कलेक्टर श्रीमती गर्ग
जिला अस्पताल में मरीजों को रेफर करने की तुलना में बेहतर इलाज पर काम करें
मंदसौर 2 अगस्त 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग की अध्यक्षता में दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि, स्तनपान के संबंध में स्वास्थ्य विभाग बेहतर प्लान बनाएं, साथ ही घर-घर जाकर महिलाओं को इसके लिए जागरूक करें। बच्चों के शारीरिक विकास में स्तनपान कितना महत्वपूर्ण है, इसके संबंध में विस्तृत जानकारियां महिलाओं को आशा के माध्यम से दी जानी चाहिए। यह स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। अगर सभी बच्चे स्तनपान करते हैं, तो उनको कुपोषण जैसी बीमारियां नहीं होगी और सभी बच्चे भी स्वस्थ रहेंगे। कलेक्टर ने कहा कि, जिला अस्पताल में मरीजों को रेफर करने की तुलना में बेहतर इलाज पर काम करें। साथ ही अगर कोई समस्या है, तो उसका समाधान भी करना विभाग की स्वयं की जिम्मेदारी है।
दस्तक अभियान में 100 प्रतिशत बच्चों की स्क्रीनिंग करे, कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करे तथा बाल्यकालीन बीमारीयॉ एनिमियॉ, डायरिया, निमोनिया, जन्मजात विकृति के बच्चों की स्की्निंग की जाए। विश्व स्तनपान सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक जिले में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिले के अधिकारी माईक्रोप्लान अनुसार प्रतिदिन डिलेवरी पांईट में जाये तथा मॉनिटरिंग करे।
जिले में डेंगू मलेरिया, कालरा की रोकथाम हेतु प्रत्येक विकासखण्ड में 2-2 चिकित्सकीय दल ( कांबेट टीम) बनाए। जिन क्षैत्रों में डेंगू, मलेरिया, कालरा के मरीज मिलते है, तो तत्काल कार्यवाही करे तथा प्रतिदिन रिपोर्ट IDSP यूनिट में भेजे ।
==============
मेलरिया रोग नियंत्रण के लिये होम्योपैथी दवाई का किया वितरण
मंदसौर 2 अगस्त 24/ जिला आयुष अधिकारी डॉ. कमलेश धनोतिया द्वारा बताया गया कि मलेरिया रोग नियंत्रण हेतु होम्योपैथी दवाई “मलेरिया ऑफ 200” का वितरण जिले के 05 ब्लॉक के 10 मलेरिया प्रभावित क्षेत्रो में किया गया। यह दवा मलेरिया रोग के नियंत्रण हेतु पूर्णतः सुरक्षित है, और इसे किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति द्वारा बिना किसी साइड इफेक्ट के लिया जा सकता है । प्रथम चरण में लगभग 85 हजार डोज खिलाये जा चुके हैं। कार्यक्रम का दूसरा चरण 22 अगस्त से प्रारंभ होगा ।
==============
राजस्व महाअभियान अंतर्गत 3 अगस्त को निम्न गांवों मे लगेगा कैम्प
मंदसौर 2 अगस्त 24/ अनुविभागीय अधिकारी उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि राजस्व महाअभियान (2.0) 31 अगस्त 2024 तक कैम्प आयोजित किये जाएगें। जिसके अंतर्गत हल्के के ग्रामों में बी-1 वाचन, नक्शे में तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन, समग्र आधार से ई केवायसी, खसरा से समग्र आधार से लिकिंग, फार्मर रजिस्ट्री का सीमांकन, नामातरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती, स्वामित्व योजना, पीएम किसान ई-केवायसी, डीबीटी का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाना है। जिसके अंतर्गत 3 अगस्त को भालोट, सोंधनी, पीथाखेड़ी (नाहरगढ़), पिण्डा, भठाना एवं खजूरी आंजना में कैम्प आयोजित किये जाएगें।
=================
जिले में अब तक 436.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 2 अगस्त 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 436.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 12.6 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 9.0 मि.मी., सीतामऊ में 10.2 मि.मी. सुवासरा में 7.0 मि.मी., गरोठ में 26.4 मि.मी., भानपुरा में 22.6 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 2.0 मि.मी., धुधंड़का में 8.0 मि.मी., शामगढ़ में 19.4 मि.मी., संजीत में 14.0 मि.मी., कयामपुर में 7.2 मि.मी. एवं भावगढ़ में 13.0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 300 मि.मी., सीतामऊ में 447.2 मि.मी. सुवासरा में 601.6 मि.मी., गरोठ में 460.1 मि.मी., भानपुरा में 382.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 227 मि.मी., धुधंड़का में 384 मि.मी., शामगढ़ में 693 मि.मी., संजीत में 385 मि.मी., कयामपुर में 407.3 मि.मी. एवं भावगढ़ में 511.2 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1297.71 फीट है।
============
छात्रावास में प्रवेशित छात्र-छात्राओं के कोचिंग व्यवस्था की लिए शासकीय शिक्षक व प्राइवेट कोचिंग सेंटरों के शिक्षक 14 अगस्त तक करें आवेदन
मंदसौर 2 अगस्त 24/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि शैक्षणिक सत्र 2024 25 के लिए अनुसूचित जाति जिला स्तरीय बालक, कन्या उत्कृष्ट छात्रावास मंदसौर व विकासखंड स्तरीय बालक एवं कन्या उत्कृष्ट छात्रावास मल्हारगढ़, सीतामऊ, गरोठ एवं भानपुरा में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को प्रावीण्य उन्नयन एवं उच्च गुणवत्ता के लिए विशेष कोचिंग व्यवस्था के अंतर्गत सादे कागज पर अंक सूची सहित आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन पत्र पर स्नातक, स्नातकोत्तर में प्राप्त प्राप्तांको का प्रतिशत लिखना अनिवार्य होगा, प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण शिक्षकों को कोचिंग व्यवस्था अंतर्गत अध्यापन कार्य हेतु लगाया जाएगा। इसके लिए शासन द्वारा निर्धारित मानदेय देय होगा। साथी जिले में संचालित महाविद्यालयीन बालक एवं कन्या छात्रावास मंदसौर एवं सुवासरा में अंग्रेजी, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर एवं सामान्य ज्ञान विषय की कोचिंग हेतु आवेदन भी आमंत्रित किए हैं। शासकीय शिक्षकों के अलावा प्राइवेट शिक्षक एवं उत्कृष्ट प्राइवेट कोचिंग सेंटर के शिक्षक भी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग कलेक्ट्रेट परिसर मंदसौर कमरा नंबर 312 में संपर्क कर सकते हैं।
================
अग्रिवीर वायु भर्ती की पब्लिसीटी ड्राइव का आयोजन 3 से 5 अगस्त तक
मंदसौर 2 अगस्त 24/ संयुक्त कलेक्टर एवं जिला रोजगार अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि इंडियन एयर फोर्स भोपाल की टीम द्वारा 3 अगस्त से 5 अगस्त 2024 तक जिले में अग्रिवीर वायु भर्ती की पब्लिसीटी ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महाविद्यालय एवं आई.टी.आई के छात्र/छात्राओं एवं एनसीसी के छात्रों को सम्मिलित किया जाना है। 3 अगस्त को प्रात: 11 बजे राजीव गांधी पीजी कॉलेज मंदसौर, 3 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय दलौदा, 5 अगस्त को प्रात: 11 बजे शासकीय कन्या महाविद्यालय मंदसौर एवं 1.30 बजे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर में अग्रिवीर वायु भर्ती की पब्लिसीटी ड्राइव का आयोजन किया जाएगा।
========
जीवन में गुरू का सदैव आदर करो, गुरू चरणों में बैठकर ही ज्ञान की प्राप्ति संभव- श्री रमणीककुंवरजी
मन्दसौर। भारतीय धर्म दर्शन में गुरू की महत्ता बताई गई है। प्राचीन काल में गुरू की आज्ञा को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता था। गुरू की आज्ञा को जो शिष्य श्रेष्ठ समझता है उसे ज्ञान व विवेक की प्राप्ति स्वतः ही हो जाती है। जीवन में हमें कभी गुरू का अनादर नहीं करना चाहिये। गुरू का सदैव आदर करो।
उक्त उद्गार प.पू. जैन साध्वी श्री रमणीक कुंवरजी म.सा. ने कहे। आपने शुक्रवार को जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहा कि जैन धर्म व दर्शन भी हम सभी को गुरुजनों के प्रति सच्ची श्रद्धा रखने की प्रेरणा व शिक्षा देता है। जैन शास्त्रों में सुबाहु कुमार का वृतान्त मिलता है। उनके गुरूजनों ने उन्हें 72 प्रकार की कलायें सिखाई थी सभी शिष्य गुरू आज्ञा का पालन करते थे। गुरूकुल में न कोई छोटा होता था न बड़ा। गुरू सभी के साथ समान व्यवहार करते थे। चाहे वह शिष्य राजा का पुत्र हो या ब्राह्मण पुत्र। गुरू उन्हें कठिन से कठिन परिस्थिति में जीवन निर्वहन की शिक्षा भी देते थे। ताकि जीवन में प्रतिकूल परिस्थिति आने पर भी कभी विचलित नहीं होना पड़े।
ज्ञान प्रकाश पुंज के समान है-साध्वीजी ने कहा कि ज्ञान प्रकाश पुंज के समान है। ज्ञान रूपी प्रकाश की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है। जीवन में जहां भी ज्ञान की बात सीखने को मिले वहीं रूक जाओ। जीवन में ज्ञान प्राप्ति के लिये सदैव उत्सुक बने रहे। यदि जीवन में ज्ञान प्राप्ति के प्रति उत्सुकता रहेगी तो ज्ञानी कहलाओगे।
जीवन में दुर्गुणों पर विजय पाओ- साध्वीजी ने कहा कि हम सभी के जीवन में लोभ, क्रोध, अहंकार व कई प्रकार के अवगुण अर्थात दुर्गुण है। जीवन में हमें अपने दुर्गुणों पर विजय प्राप्त करने का प्रयास करते रहना चाहिये। धर्मसभा में साध्वीश्री चंचला श्रीजी म.सा. ने भी अपने विचार रखे। संचालन पवन जैन (एच.एम.) ने किया।
————–
जल व वनस्पति काया के जीवों की हिंसा से बचो- योगरूचि विजयजी
मंदसौर। जैन शास्त्र सदियों से यह संदेश देते आये है कि जल व वनस्पति अर्थात पेड़ पौधों में भ्ज्ञी जीवन है। विज्ञान ने बाद में सिद्ध किया कि जल व वनस्पति में जीवन होता है। हम सभी को जल व वनस्पति काया के जीवों की हिंसा से बचना चाहिये।
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री योगरूचिविजयजी म.सा. ने नईआबादी आराधना भवन मंदिर के हाल में आयोजित व्याख्यान में कहे। आपने शुक्रवार को धर्मसभा में कहा कि जल में असंख्य सूक्ष्म जीव होते है। इसी प्रकार वनस्पति (पेड़ पौधे) में भी असंख्य सूक्ष्म जीव होते है वे हमें आंखों से दिखाई नहीं देते है। भारतीय वैज्ञानिक जगदीशचन्द्र बसु ने भी पेड़ पौधों में जीव है उन्होनंे वैज्ञानिक प्रमाणों से सिद्ध किया लेकिन 2600 वर्ष पूर्व भगवान महावीर ने यह बात हमें पहले ही कही थी इसके बावजूद भी यदि हम जल व वनस्पति काया के जीवों की हिंसा करते है तो उनकी हिंसा का पाप हमें लगेगा ही। आपने कहा कि इससे बचना है तो पानी का जितना जरूरी हो उतना उपयोग करो। पेड़ पौधों को मत काटो यदि हम प्रकति का संरक्षण करेंगे तो प्रकृति हमारा संरक्षण करेी। आपने कहा कि पानी के उपयोग में विवेक रखे पेड़ पौधों की देखभाल करो। यदि जीवन में यह काम हम करेंगे तो इससे भी पुण्य की ही प्राप्ति होगी। धर्मसभा में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाअेां ने संतश्री की अमृतमयी वाणी श्रवण की। प्रभावना ऋषभकुमार रांका परिवार के द्वारा वितरित की गई। संचालन दिलीप रांका ने किया।
================
आईजा मंदसौर जिला कार्यकारिणी गठित की गई
मंदसौर। आॅल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुण्डिया के परामर्श एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप बाफना, प्रदेश महासचिव दीपक दुग्गड एवं प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर जैन की अनुशंसा पर जिलाध्यक्ष विजेंद्र फांफरिया द्वारा नवीन जिला कार्यकारणी गठित की गई। जिसमें संरक्षक की भूमिका में सुरेंद्र लोढ़ा, बलवंत फांफरिया, अनिल नाहर, संजय लोढ़ा, अजय लोढ़ा, अनिल जैन रहेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर विकास सुराणा दलौदा, उपाध्यक्ष जितेश जैन मंदसौर, सचिव सचिन जैन मंदसौर, कोषाध्यक्ष शुभम धोका दलौदा, सहसचिव विपिन सेठी एवं अमित हरसौला भानपुरा, मीडिया प्रभारी ऋषभ दक नारायणगढ़, संगठन मंत्री पंकज पामेचा नारायणगढ़ एवं कार्यकारिणी सदस्य हिम्मत जैन सीतामाऊ, डॉक्टर लाल बहादुर जैन अफजलपुर, राहुल तलेरा मंदसौर, मनीष जैन सुवासरा, संयम पामेचा Þ, विकास जैन बिल्लोद, राजकुमार जैन नगरी, पंकज जैन टकरावद, तन्मय रूंगरेचा नारायणगढ होंगे।
उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी अनुप भंडारी मेघनगर द्वारा दी गई एवं प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा सभी नवीन पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।साथ ही बताया गया की सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को इंदौर में आयोजित होने वाली शपथ विधि समारोह में शपथ दिलाई जाएगी।
========
जैएसजी मेन द्वारा यश लुब्रिकेंट परिसर में किया पौधारोपण
मन्दसौर। जैन सोश्यल ग्रुप मंदसौर मेन द्वारा यश लुब्रिकेंट परिसर में पौधारोपण किया गया। जिसके तहत ग्रुप द्वारा नीम, पीपल व अन्य प्रकार के 41 पौधों का रोपण किया गया तथा रोपे गये पौधों के संरक्षण की जवाबदारी भण्डारी परिवार ने ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सकल जैन समाज महामंत्री प्रताप कोठारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षित रखकर ही जीवन सुरक्षित किया जा सकता है। बिगड़ते पर्यावरण के खतरों से समाज को सजग होना जरूरी है इस क्षेत्र में जैन सोश्यल ग्रुप मेन व भण्डारी परिवार ने पौधारोपण कर सराहनीय कार्य किया है। जैन सोशल ग्रुप मध्य प्रदेश रीजन झोन को-ऑर्डिनेटर कपिल भंडारी ने कहा कि पर्यावरण जागरूकता आज की महती आवश्यकता है। ग्लोबल वार्मिंग के खतरों पर मानव गतिविधियों से ही नियंत्रण किया जा सकेगा। ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष कनक पंचोली ने कहा कि पर्यावरण सुधार से ही हम भावी पीढ़ी को स्वस्थ रख सकेंगे। स्वागत भाषण ने देते हुए अध्यक्ष संजय दोशी ने कहा कि ग्रुप पर्यावरण संरक्षण एवं गौ सेवा की दिशा में निरंतर प्रकल्प आयोजित कर रहा है।
इस अवसर पर ग्रुप पूर्व अध्यक्ष दीपक सकलेचा एवं संचालक मंडल सदस्य वीरेंद्र कुदार का जन्म दिवस केक काटकर मनाया गया। कार्यक्रम में आयोजक परिवार लक्ष्मीलाल भंडारी, शैलेंद्र भंडारी ,कपिल भंडारी, परेश भंडारी, ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष कनक पंचोली,सतीश लोढ़ा ,विशाल गोदावत,दीपक सकलेचा, यशपाल बाफना, ग्रुप संयोजक संजय लोढ़ा, अध्यक्ष संजय दोशी, उपाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, संचालक मंडल सदस्य सुनील पामेचा ,प्रदीप जैन ,पवन जैन एच एम,अशोक कर्नावट ,वीरेंद्र कुदार, संजय जैन एडवोकेट ,अजय जैन कॉलेज वॉच, अमित पंचोली, सदस्य सुनील दख, अनिल मिंडा, विकास मारू, राजेश मालू ,साक्षी जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ग्रुप संयोजक संजय लोढ़ा ने किया एवं आभार आभार ग्रुप उपाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी ने माना।
मन्दसौर (निप्र) जल संवर्धन, स्वच्छता, व पर्यावरण के लक्ष्य को लेकर मन्दसौर नगर से अनुराग (प्रेम) रखने वाले गणमान्य नागरिकों के मार्गदर्शन में पदयात्रा निकाली जाएगी । प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को निकाली जाने वाली पदयात्रा दिनांक 4 अगस्त 2024, रविवार को प्रातः ठीक 8.30 बजे हीरा की बगीची, महाराणा प्रताप बस स्टैण्ड, मन्दसौर के पास से प्रारम्भ होकर मोतिया खाई, जमीदार कॉलोनी, हजारी नगर, सत्यम विहार, नाकोड़ा नगर व श्याम नगर क्षेत्र में भ्रमण करेगी ।
पैदल चलने में असमर्थ महानुभाव प्रातः 9 से 9.15 के मध्य एकत्रीकरण स्थल हीरा की बगीची, महाराणा प्रताप बस स्टैंड के पास, मन्दसौर पर पधारकर आमजन हित के इस अभियान को अपना नैतिक समर्थन अवश्य प्रदान करें