राष्ट्रीय संत डॉ कृष्णानंद जी कर कमलों द्वारा सुवासरा में श्रीकृष्ण राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारे का 04 अगस्त को भव्य शुभारंभ

सुवासरा नगर में मंदसोर रोड सुवासरा में श्रीराम कार डेकोर के पास श्रीकृष्ण राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारे का भव्य शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय संत श्री डॉ.कृष्णानंद जी महाराज अजमेर राजस्थान के कर कमलों के द्वारा आज किया जाएगा
सुवासरा (निप्र) विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 की तहसील सुवासरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुराडिया प्रताप की सीमा में लगने वाला सुवासरा तहसील का सबसे प्रथम भंडारा एवं राम रसोड़ा श्री कृष्णा राम रसोड़ा में विशाल भंडारा सुवासरा तहसील का सबसे पुराना राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारा है जो विगत 11 वर्षों से सुवासरा शहर एवं सुवासरा तहसील के जन सहयोग से चलाया जा रहा है वही अपने सफलतम 12वे वर्ष में प्रवेश होने जा रहा है श्री कृष्णा रामरसोड़ा एवं विशाल भंडारा दिनांक 4 अगस्त वार रविवार से प्रारंभ होगा वही दिनांक 5 सितंबर वार गुरुवार को इसका समापन किया जाएगा श्री कृष्णा राम रक्षा विशाल भंडारा सुवासरा तहसील का सबसे बड़ा भंडारा है जो सफलता की ओर सभी के आशीर्वाद से चल रहा है वही सुवासरा शहर तहसील वासियों से भी अपील की जाती है कि ऐसे ही आशीर्वाद इसमें श्री कृष्णा राम रसोड़ा विशाल भंडारे पर रखे वह यहां पर महत्वपूर्ण सेवा इस प्रकार है नंबर 1. नहाने धोने की उत्तम व्यवस्था 2.रात्रि में विश्राम के लिए ठहरने की उत्तम व्यवस्था 3.यात्रियों के लिए चाय नाश्ता काफी गरमा गरम भोजन की 24 घंटे निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध रहती है वही यहां पर गोली दवाइयां आदि की भी उत्तम व्यवस्था रहती है वही जो भी दानदाता अपने स्वेच्छा से सहयोग करना चाहते हैं जैसे नकद राशि ,नमक , आटा ,चावल दाल ,तेल,घी, दूध ,सब्जी, फल फ्रूट ,गेहूं,मक्का, आदि अनाज इस भंडारे पर आकर दान कर सकते हैं एवं लाभांशी बन सकते हैं एवं आरती प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे एवं रात्रि 8:00 बजे आरती में भी अपना नाम जो भी धर्मप्रेमी सज्जन लिखवाना चाहे वह भंडारे पर आकर 1 दिन पहले लिखवा सकते हैं ।उक्त आशय की जानकारी की श्री कृष्णा राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारे के संचालक एवं समाजसेवी पत्रकार पंकज बैरागी सुवासरा ने दी।