शामगढ़मंदसौर जिला

पढ़ाई एवं खेलकूद में हम तभी आगे बढ़ेंगे जब हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा- प्राचार्य बी एल कारपेंटर

 

भाविप द्वारा आयोजित एनीमिया मुक्त कार्यक्रम अंतर्गत 188 बालिकाओं का रक्त परीक्षण तत्पश्चात अतिथि जनों ने किया पौधारोपण 

शामगढ़।भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रान्त शाखा शामगढ़ द्वारा एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत आज शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल शामगढ़ मे करीब 188 बालिकाओं का रक्त परीक्षण हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया एवं जिन बालिकाओं का हीमोग्लोबिन, आयरन कम आया उन्हें टिप्स दिए गए सभी बालिकाओं को रक्त परीक्षण कार्ड परिषद द्वारा प्रदान किए गए।

भारत विकास परिषद एनीमिया मुक्त भारत अभियान की प्रांत संयोजक वीणा धनोतिया ने संबोधित करते हुए बालिकाओं को हीमोग्लोबिन एवं आयरन की मात्रा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य बी एल कारपेंटर डॉ दुर्गा सिसोदिया स्वास्थ्य विभाग के नवीन सेठिया परिषद के डॉ अजय चौहान ने भी एनीमिया के संबंध में जागरूकता एवं बचाव के उपाय बताएं बालिकाओं का हीमोग्लोबिन एवं आयरन टेस्ट स्वास्थ्य विभाग नारायण पोरवाल एवं योगेश शर्मा एवं टीम ने किया।

कार्यक्रम के दौरान एक पौधा मां के नाम योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण भी स्कूल परिसर में किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर दीप एवं माल्यार्पण किया गया परिषद अध्यक्ष महेश मांदलिया ने स्वागत भाषण दिया बीना जैन मधु जैन शाखा महिला प्रमुख प्रियंका चौहान मंचासीन रहे

ये रहे मौजूद 

विनोद काला मनोज जैन प्रमोद गुजराती मुकेश जैन अरुण कासट दिनेश गुप्ता नरेंद्र चौधरी सर कोषाध्यक्ष दीपक मुजावदिया प्रमोद मुजावदिया विजय चौधरी रमेश मेहता सांवरिया मंडवारिया सोनू मुजावदिया जगदीश धनोतिया रितेश काला धीरज डपकरा दिनेश पटेल जगदीश फरक्या हातिम अली बोहरा सहित विद्यालय परिवार के रत्नावत सर गहलोत सर सोनी सर वंदना डपकरा गेरा मेडम स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन मुकेश दानगढ़ द्वारा किया गया एवं आभार सचिव पलाश चौधरी द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}