समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 04 अगस्त 2024

===========
ग्राम सेमलिया हीरा में डेंगू के केस पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही की गई । ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदाय की गई और उन्हें समझाइश दी गई कि पानी एकत्रित करके ज्यादा दिन नहीं रखे , सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाए ।
=====================
शामगढ़- ग्राम सगोरिया निवासी कमलेश उम्र 45 वर्ष करंट लगने से दुःखद म्रत्यु परिजन इलाज हेतु सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ लाए जहा डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद मृत घोषित किया।
=========
अग्नि वीर वायु की भर्ती प्रक्रिया एवं उसकी विशेषताएं की जानकारी दी
मंदसौर 3 अगस्त 24/ जिला प्रशासन जिला रोजगार कार्यालय मंदसौर के तत्वाधान में इंडियन एयर फोर्स भोपाल की टीम द्वारा अग्नि वीर वायु की भर्ती प्रक्रिया एवं उसकी विशेषताएं आदि की जानकारी हेतु जिले के स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय दलोदा में पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन किया गया । जिसमें 110 विद्यार्थियों को अग्नि वीर वायु की जानकारी इंडियन एयर फोर्स भोपाल के सार्जेंट राजीव खटाना और कॉरपोरल आकिब अमानउल्लाह ने विद्यार्थियों को प्रदाय की। इस जिला रोजगार कार्यालय मंदसौर के अधिकारी एवं कर्मचारी, प्राचार्य, एनसीसी व समस्त शिक्षक उपस्थित थे। पब्लिसिटी ड्राइव में बच्चो से वायुसेना से सम्बन्धित प्रश्नोतर भी किये गये जिसमे बच्चो का उत्साहवर्धन करने हेतु उपहार प्रदान किये गये।
====================
मां का दूध है बच्चों के लिए संपूर्ण आहार विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई
मन्दसौर 3 अगस्त 24/ विश्व स्तनपान सप्ताह 7 अगस्त 2024 तक जिले में संचालित किया जा रहा है । जिला चिकित्सालय मंदसौर में मां का दूध है बच्चों के लिए संपूर्ण आहार विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यालय का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यशाला में मुख्य अतिथि श्रीमती रमादेवी गुर्जर द्वारा कहा कि मां का दूध बच्चों के लिए गुणकारी है ,मां के दूध से बच्चे का सर्वांगीण विकास होता है । रोगों से लड़ने की क्षमता बच्चों में पैदा होती है । इसलिए प्रत्येक मां अपने बच्चों को चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार स्तनपान कराये ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीएस चौहान ने कहा कि स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत जिले के समस्त प्रसव केंद्रों एवं सामुदायिक स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा समुदाय में प्रसूता महिलाओं एवं परिवार जनों को जागरूक किया जा रहा है । जिससे बच्चों में कुपोषण नहीं होगा और 6 माह तक केवल मां का दूध पिलाना चाहिए, 6 माह पश्चात ऊपरी आहर शुरू करना चाहिए है। बच्चों का पूर्ण टीकाकरण नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर अवश्य कराये । सिविल सर्जन डॉ डी के शर्मा ने प्रसूता महिलाओं से प्रश्नोत्तरी की जो की बहुत ही रोचक रही महिलाओं ने प्रश्नोत्तरी में बढ़ चढ़कर भाग लिया सही-सही उत्तर देने वाली महिलाओं को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
डॉ प्रियांशी जैन महिला रोग चिकित्सक द्वारा कार्यशाला में बताया कि मां को दूध नहीं आ रहा है तो बच्चे को बार-बार दूध पिलाने पर कुदरती तरीके से दूध बनना शुरू हो जाता है । बच्चों को जन्म घुटी ,शहद ,चाय अन्य पदार्थ नहीं देना चाहिए । जिससे बच्चा बार-बार बीमार होगा और कुपोषण का शिकार हो सकता है ।
कार्यशाला में महिला रोग चिकित्सक डॉ रितु शर्मा एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष मादलिया द्वारा भी कार्यशाला में मां एवं बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यशाला में जिला चिकित्सालय के चिकित्सक ,नर्सिंग स्टाफ , प्रसूता महिलाएं एवं परिवार जन उपस्थित रहे। फोटो संलग्न
==============
डेंगू मलेरिया नियंत्रण पर कार्यशाला संपन्न
मन्दसौर 3 अगस्त 24/ स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू मलेरिया जागरूकता गतिविधियां ग्राम धुंधडका एवं ग्राम निम्बोद में कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें वाहक जनित बीमारियों से बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि बारिश के मौसम में लारवा अपने की संभावना अधिक होती है अगर लोग अपने-अपने घरों में एक दिन के लिए ड्राई डे मनाएंगे तो काफी हद तक इन बीमारियों से बचा जा सकता है । इसके लिए पानी की टंकी को ढक कर रखना उसे नियमित साफ करते रहना कुलर को साफ करके धोखे सुख दीजिए । फ्रिज के नीचे रखी तेरे को साप्ताहिक साफ करके रखें और अपने आसपास अगर पानी भर रहा है तो उसमें जला हुआ तेल का उपयोग करके लारवा का विनस्तीकरण किया जा सकता है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जी एस चौहान ने बताया विभाग के साथ-साथ जन समुदायों को मच्छर रोधी अभियान में सहयोग करना चाहिए। इसके लिए घर के अंदर और बाहर दोनों जगह पानी जमाव न होने दे । जानवरों के पीने वाले पानी को सप्ताह में एक बार खाली करते रहे भरे हुए गंदे पानी में जला हुआ तेल का उपयोग कर सकते हैं । सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें । दिन में अपने शरीर को कपड़े से धक ढाक कर रखें । जिससे मच्छरों से बचा जा सके सावधानी रखकर इन बीमारियों से बचा जा सकता है ।
=================
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही श्रीमती यशोदा माली को अब 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर
उज्ज्वला कनेक्शन के हितग्राहियों तथा लाड़ली बहनों को 450 रूपये में गैस रीफिल की सुविधा मिलेगी
मंदसौर 3 अगस्त 24/ प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित हो रही है, और महिलाएं इन योजनाओं का लाभ पाकर सशक्त हो रही है। इन्हीं योजनाओं में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना है। इस योजना की पात्र हितग्राही महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से प्रतिमाह 1250 रुपए की राशि पात्र महिलाओं के खाते में सरकार द्वारा जमा की जा रही है। इस बार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा रक्षाबंधन पर योजना के 1250 रुपए के अतिरिक्त 250 रुपए रक्षाबंधन का शगुन दिया गया । इस राशि को पाकर लाड़ली बहनाएं मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त कर धन्यवाद दे रही है।
इन्हीं योजनाओं की हितग्राहियों में मंदसौर निवासी श्रीमती यशोदा माली हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ मिल रहा है। वे इस योजना का लाभ पाकर खुश हैं तथा खुश होकर कहती हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और हमारे भैया डॉ. मोहन यादव ने हम लाड़ली बहनों को रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने का निर्णय लिया है। जिससे हमें बहुत फायदा मिलेगा। गैस सिलेंडर में जो पहले ज्यादा पैसे लगते थे, अब कम लगेंगे। उन बचे हुए रुपयों का उपयोग हम अपने बच्चों पर और अच्छे से कर पाएंगी। वे कहती हैं कि साथ ही इस बार वे रक्षा बंधन पर लाड़ली बहना योजना अंतर्गत 1250 रुपए के अलावा 250 रुपए का शगुन भी दिया। वे इस सहायता के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बहुत-बहुत आभार व्यक्त कर धन्यवाद दे रही हैं।
=====================
जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 16 अगस्त को
मंदसौर 3 अगस्त 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई है। बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार की अध्यक्षता में 16 अगस्त 2024 को जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 1 बजे आयोजित की जाएगी।
=============
कैरियर कॉउंसिलिंग हेतु मनोवैज्ञानिक व विषय विशेषज्ञों के आवेदन 9 अगस्त तक करें
मंदसौर 3 अगस्त 24/ जिला रोजगार कार्यालय मंदसौर द्वारा बताया गया कि कैरियर कॉउंसिलिंग योजना अंतर्गत मनोवैज्ञानिक एवं विषय विशेषज्ञों के गेस्ट पैनल में नामांकन हेतु 9 अगस्त 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। इसके लिए निर्धारित योग्यता मनोवैज्ञानिक हेतु मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री या पी.जी. डिप्लोमा अनिवार्य है। विषय विशेषज्ञों हेतु संबंधित विषयों में विशेषज्ञता एवं मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभव सहित किसी भी स्ट्रीम में डिग्री या डिप्लोमा / पी.जी. डिग्री होना आवश्यक है। कैरियर कॉउंसिलिंग के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले एवं कम्प्युटर ज्ञान रखने वाले आवेदको को प्राथमिकता दी जाएगी। नामांकित कॉउंसंलिग हेतु शासन द्वारा निर्धारित मानदेय पर आमंत्रित किया जाएगा। निर्धारित आवेदन पत्र जिला रोजगार कार्यालय मदंसौर से कार्यालयीन समय (प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक) में प्राप्त किये जाएगे है। इच्छुक आवेदक अपने आवेदन-पत्र कार्यालय में आकर निर्धारित तिथि से पूर्व जमा करा सकते है। अधिक जानकारी के लिये मो. नं. 9118870369 पर संपर्क करे।
==============
भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत करें आवेदन
मंदसौर 3 अगस्त 24/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि म.प्र. शासन आदिम जाति कल्याण विभाग के तत्वाधान में जिले के आदिवासी वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 55 तक हो, आवेदक म.प्र. का मुल निवासी हो, जाति प्रमाण- पत्र, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, पेन कार्ड, गरीबी रेखा खाद्य सुरक्षा प्रमाण पत्र एवं कक्षा 8वीं उर्त्तीण हो । योजना की अधिक जानकारी के लिए जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर (रूम नं 312) में सम्पर्क कर सकते है।
============
राजस्व महाअभियान अंतर्गत 5 अगस्त को निम्न गांवों मे लगेगा कैम्प
मंदसौर 3 अगस्त 24/ अनुविभागीय अधिकारी उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि राजस्व महाअभियान (2.0) 31 अगस्त 2024 तक कैम्प आयोजित किये जाएगें। जिसके अंतर्गत हल्के के ग्रामों में बी-1 वाचन, नक्शे में तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन, समग्र आधार से ई केवायसी, खसरा से समग्र आधार से लिकिंग, फार्मर रजिस्ट्री का सीमांकन, नामातरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती, स्वामित्व योजना, पीएम किसान ई-केवायसी, डीबीटी का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाना है। जिसके अंतर्गत 5 अगस्त को सेजपुरिया, निपानिया मेघराज, लीलदा, छायन, चिरमोलिया एवं जोगीखेड़ा में कैम्प आयोजित किये जाएगें।
============
जैन धर्म अहिंसा की प्रेरणा देता है, हिंसा से बचो- योगरूचि विजयजी
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री योगरूचिविजयजी म.सा. ने नईआबादी आराधना भवन मंदिर के हाल में कहे। आपने शनिवार को यहां धर्मसभा में कहा कि संसार के अन्य धर्मों में अहिंसा का इतना सूक्ष्म विवेचन नहीं है जितना जैन धर्म व दर्शन में है। जल व वनस्पति (पेड़ पौधों) में भी जीवन है यह विज्ञान अब कह रहा है जबकि प्रभु महावीर ने यह बात 2600 वर्ष पूर्व ही कह दी थी। जैन धर्म में मांसाहार पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है जबकि दूसरे धर्मो में इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा गया है। पूर्ण प्रतिबंध के कारण ही जैन धर्मावलम्बी मांसाहार से बचे हुए है। हिंसा व अहिंसा में जो भेद जैन धर्म व दर्शन में है वह कहीं नहीं है। संसार के अन्य महापुरुषों ने भी अहिंसा की प्रेरणा दी लेकिन बाद में उनके अनुयायियों ने अहिंसा का पालन करने की बजाय अपने स्वार्थ की खातिर अलग-अलग उपाय ढूंढ लिए और मांसाहार की ओर प्रवृत्त हो गये। आपने कहा कि जैन धर्म में जो अहिंसा का संदेश है वह जन-जन तक पहुंचाना है।
फोटो संलग्न-
समय की महत्ता को पहचानो, समय को व्यर्थ मत गवाओ- साध्वी श्री रमणीककुंवरजी
मनुष्य भव की महत्ता समझो- साध्वीजी ने कहा कि आपको जो मनुष्य भव मिला है वह बार-बार मिलने वाला नहीं है। पंचइन्द्रीय मनुष्य भव सभी प्राणीयों में श्रेष्ठ है। इसमें हम धर्म से जुड़कर आत्मकल्याण का कार्य कर सकते है। इसलिये अपने को जो मनुष्य भव मिला है उसकी महत्ता समझो। । संचालन पवन जैन (एच.एम.) ने किया।
आर्ट ऑफ लिविंग का नाड़ी परीक्षण शिविर 7 अगस्त को
उक्त जानकारी देते हुए चिनमय कियावत ने बताया कि नाड़ी परीक्षण रोग निदान की एक प्रभावशाली किफायती तथा हानिरहित पद्धति है। नाड़ी परीक्षण से सर्दी जुकाम, जोड़ों का दर्द, पाचन संबंधी व्याधियां, एलर्जी, स्ट्रेस, रक्तचाप, अनिद्रा, त्वचा व बाल संबंधी बिमारियां, अधिक-कम वजन, मधुमेह, हृदय विकार, अस्थमा, आर्थराईटिस, ऑस्टियोपोरासिस, किडनी और लीवर संबंधी विकार आदि अनेक असाध्य रोगों को नियंत्रण में लाया जा सकता है। नाड़ी परीक्षा खाली पेट या भोजन लेने के ढाई घण्टे के बाद की जाती है। इस दौरान जल ग्रहण किया जा सकता है।
श्री कियावत ने बताया कि रजिस्ट्रेशन एवं अधिक जानकारी के लिये मो.नं. 9826252345 एवं 9406830306 पर सम्पर्क किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन शुल्क 300 रुपये. रखा गया है। आर्ट ऑफ लिविंग मंदसौर द्वारा नगर एवं आसपास के नागरिकों से इस नाड़ी परीक्षण शिविर का लाभ लेने की अपील की है।