समाचार मध्यप्रदेश नीमच 20 जुलाई 2024

=====
जिला पंचायत सीईओ ने 10 पंचायत सचिवों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकी
आठ रोजगार सहायकों का पांच-पांच दिन का वेतन काटने के निर्देश
नीमच 19 जुलाई 2024, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद व्दारा जिले की 10 ग्राम पंचायतों के सचिवों व्दारा श्रमिकों के नियोजन की प्रगति न्यून होने एवं पंचायत के कार्यो में सचिवों एवं रोजगार सहायकों व्दारा रूची नहीं लेने और विभागीय प्रगति में सुधार नहीं होने के कारण उनकी एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है। साथ ही रोजगार सहायकों को पांच-पांच दिवस का वेतन कटोत्रा करने के दण्ड से दण्डित किया है।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद व्दारा ग्राम पंचायत दड़ोली, दौलतपुरा जाट, भगोरी, देथल, सांकरियाखेडी, चुकनी, पिपलोन, बोरखेडी पानेडी के पंचायत सचिवों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने और रोजगार सहायकों का पांच-पांच दिवस का वेतन कटोत्रा करने के दण्ड से दण्डित किया गया है। साथ ही ग्राम पंचायत दामोदरपुरा व कोटडी इस्तमुरार के पंचायत सचिव की भी एक-एक वेतनवृद्धि रोकी गई है।
==================
खरीफ 2024 फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई
नीमच 19 जुलाई 2024, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2024 का फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है। उप संचालक, किसान कल्याण नीमच श्री भगवानसिंह अर्गल ने बताया, कि फसल बीमा कराने के लिये मात्र 12 दिवस शेष है। जिन कृषकों ने बैंको से के.सीसी. लिया है उनका बीमा बैंक द्वारा किया जाएगा। फसल बीमा कराना कृषकों के लिये स्वेच्छिक है।
अऋणी कृषक ऐसे करवाए फसल बीमा:- अऋणी व डिफॉल्टर कृषक अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही पास की बैंक शाखा जैसे सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक और जनसेवा केंद्र (CSC), MP Online पर जाकर, फसल बीमा कराए, ताकि उनकी फसलों का बीमा योजना के तहत हो सकें। फसल बीमा कराने के लिए आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से जुड़े हुआ)। जमीन सिकमी (बटाई पर) होने पर इसका शपथ पत्र, भू- अधिकार ऋण पुस्तिका, बैंक खाते का विवरण, पासबुक, बुवाई प्रमाण पत्र (स्य प्रमाणित) (पटवारी या पंचायत सचिव से प्राप्त) होना अनिवार्य है। कृषकों को सलाह दी गई है, कि खरीफ फसलों का बीमा अवश्य करायें, ताकि प्रतिकूल मौसम के कारण फसल नुकसान या उपज में कमी होने पर फसल बीमा योजना के तहत फसल नुकसान की प्रतिपूर्ति हो सके।
=========================
भारतीय संस्कृति में हम सभी प्रकृति पूजक है- सांसद श्री गुप्ता
भादवामाता में हरित पथ के लिए वृहद पौधारोपण सम्पन्न
सांसद, विधायकगणों और जनप्रतिनिधियों ने किया पौधारोपण
नीमच 19 जुलाई 2024, भारतीय संस्कृति में हम सभी प्रकृति प्रेमी है। प्रकृति के पूजक है। पेडों की पूजा करते है। हम सभी पांच-पांच फलदार पौधे लगाये, उन्हें संरक्षित करें और बढा करें। एक पेड मॉ के नाम तहत लगाए गये सभी पौधो की जियो टेगिंग करें। यह बात सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने शुक्रवार को भादवामाता में हरित भादवामाता पथ के लिए आयोजित वृहद पौधारोपण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही।
इस मौके पर विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, कमाण्डेन्ट सीआरपीएफ श्री वेदप्रकाश, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा बाई धनगर, भी मंचासीन थे।
सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि भारतीय परम्परा में मॉ हमेशा अपने साथ रहती है। सभी मॉ के नाम एक पौधा अवश्य लगाए, उसे बडा करें। यदि सभी देशवासी एक-एक पौधा लगाकर बढ़ा करेंगे, तो 140 पेड़ तैयार हो जाएंगे।
विधायक श्री दिलीपसिह परिहार ने कहा, कि प्रकृति ने हम सभी को काफी कुछ दिया है, हम भी प्रकृति को कुछ अवश्य दे और पौध अवश्य लगाये। उन्होने कहा, कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रदेश में 5.50 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया है। इसमें हम अपना भी योगदान दे रहे है। नीमच जिला भी पौधारोपण में पीछे नहीं है। हर पंचायत में पौधारोपण किया जा रहा है।
विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने कहा कि वृक्ष हमें जीवन देते है, पेड़ों का औषधीय महत्व भी है। भादवामाता हरित पथ के तहत पौधारोपण से भविष्य में यहॉं आने वाले श्रृद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। उन्होने प्रकृति, पर्यावरण संरक्षण के महत्व को भावी पीढ़ी को अवगत कराने की अपील करते हुए कहा, कि सभी पौधा लगाए और उसे बड़ा करने का संकल्प ले।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान ने कहा, कि पर्यावरण संरक्षण निरंतर चलने वाला कार्य है। हम सभी पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहभागी बने।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने 5.50 करोड पौधे लगाने का संकल्प लिया है। नीमच शहर में 10 हजार से अधिक चम्पा के पौधे लगाये गये है। भादवामाता हरित पथ पर 1200 पौधे लगाए जा रहे है। सभी ग्राम पंचायतों में भी 200-200 पौधे लगाए जा रहे है। कलेक्टर ने किसानों से भी 10-10 फलदार पौधे लगाने का आव्हान किया।
पौधारोपण में इतिहास रचा:- हरित भादवामाता पथ के तहत जवासा चौराहे से भादवामाता तक सडक के दोनो ओर 1200 पौधे सभी स्वयंसेवी संस्थाओं, पंचायतों के सहयोग से लगाए गये है। भादवामाता पंचायत व्दारा 400 ट्रीगार्ड व जवासा पंचायत व्दारा 800 ट्रीगार्ड उपलब्ध करवाये गये है।
सांसद, विधायकगण, जि.प.अध्यक्ष ने किया पौधारोपण:- भादवामाता हरित पथ के तहत सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, कमाण्डेंड श्री वेदप्रकाश, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड ने सेक्टर 1 में सीआरपीएफ जवानों, स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ पौधारापेण किया।
हरित भादवामाता पथ 13 सेक्टरों में पौधारोपण
संस्थाओं ने पौधो को बड़ा करने की जिम्मेदारी ली
हरित भादवामाता पथ के तहत जवासा से भादवामाता तक की सड़क के दोनों ओर वृहद पौधारापेण कर 1200 पौधे लगाए गये है। विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, पर्यावरण प्रेमी, संस्थाओं और शासकीय संस्थाओं ने एक-एक सेक्टर में पौधा रोपण कर उन्हें संरक्षित कर बड़ा करने की जिम्मेदारी ली है। सेक्टर एक सी.आर.पी.एफ.नीमच, सेक्टर दो जिला पुलिस नीमच, सेक्टर तीन एन.एस.एस.विद्यार्थियों, सेक्टर चार स्थानीय भादवामाता के समाजजनों, सेक्टर पांच जन अभियान परिषद, सेक्टर 6 एन.आर.एल.एम., सेक्टर 7 से 11 तक एसआईएस प्रशिक्षण केंद्र जवासा नीमच, सेक्टर 12 शासकीय स्कूल जवासा एवं सेक्टर 13 में पौधारोपण कर उन पौधों को संरक्षित देखभाल कर उन्हें बड़ा करने की जिम्मेदारी स्थानीय समाजजनों जवासा व्दारा ली गई।
प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्वती एवं महामाया से भादवामाता के चित्र पर पूजन अर्चन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरपंच श्रीमती मिठ्ठूबाई नवलकृष्ण सुरावत, श्रीमती रीना सेन, श्री जितेन्द्र माली, श्री महेश गुर्जर, उप सरपंच श्री जगदीश चौहान, श्री महिपाल, श्री प्रकाश नागदा, श्री महेन्द्र गुर्जर, श्री मथुरालाल आदि ने अतिथियों को तुलसी का पौधा भेटकर, शाल ओढाकर व साफा बांधकर स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया और अंत में जनपद सीईओ श्री राजेन्द्र पालनपुरे ने आभार माना।
इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, जनपद सदस्य श्री रतनलाल मालावत, पूर्व जि.प.सदस्य श्री अशोक खीची, सांसद प्रतिनिधि श्री महेश गुर्जर, सरपंच श्रीमती मिठ्ठूबाई, नवलकृष्ण सुरावत, सरपंच श्रीमती रीना सेन, श्री जितेन्द्र माली, श्री हेमंत हरित, श्री मोहनसिह राणावत, ब्रह्माकुमार, श्री सुरेन्द्र जैन सहित जनप्रतिनिधि, पर्यावरण प्रेमी, संकल्प मित्र, संस्था के प्रतिनिधि, खण्डेलवाल समाज, नगर समस्या ग्रुप, एवं सुझाव भी सी.आर.पी.एफ. जवान, एन.सी.सी. स्काउड गाईड के छात्र-छात्राएं एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
=====================
कैरियर काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञो के पेनल गठन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
नीमच 19 जुलाई 2024, मध्यप्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा शिक्षित बेरोजगार आवेदकों के लिये एवं विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा तकनीकी महाविद्यालयों के अध्यनरत छात्र, छात्राओं को रोजगार, स्वरोजगार संबंधित मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही कैरियर काउंसिलिंग योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए कैरियर काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञो का पैनल तैयार करने हेतु आवेदन पर आमंत्रित किये गये है।
कैरियर कांउसलर (मनौवैज्ञानिक) के लिये मनोविज्ञान विषय में स्नाकोत्तर अथवा काउंसिलिंग में पीजी डिप्लोमा एवं किसी शासकीय, निजी संस्था में छात्र एवं छात्राओं को कैरियर कांउसिलिंग एवं मार्गदर्शन प्रदान करने का एक वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। विषय विशेषज्ञ संबंधित विषयों में विशेषज्ञता एवं मार्गदर्शन के क्षेत्र में 01 वर्ष का अनुभव के साथ प्रतियोगिता परीक्षाओं, प्रवेश परीक्षाओं, रक्षासेवा, प्रशिक्षण संस्थाओं, व्यावसायिक पाठ्क्रमों, छात्रवृत्तियों, विदेश शिक्षा एवं संस्थान, शासकीय एवं निजी क्षेत्र में नौकरियों, स्वरोजगार योजनाओं, कौशल पाठ्यक्रमों, नेटवर्किंग द्वारा नौकरी, पाठ्यक्रमों की जानकारी देने के लिए प्रति काउंसिलिंग अधिकतम 1000/- समस्त व्यय सहित देय होगा। योग्यताधारी आवेदक अपना आवेदक नाम,पता,जन्मतिथि,शैक्षणिक योग्यता,अनुभव ,मोबाईल नम्बर ,रोजगार पंजीयन,पूर्ण बायोडाटा ,पासपोर्ट साइज फोटो चस्पा कर 29 जुलाई 2024 तक सायः05 बजे तक कार्यालयीन दिवसों में समस्त प्रमाण पत्रों की अभिप्रमाणित प्रति के साथ जिला रोजगार कार्यालय नीमच (कलेक्ट्रेट) में जमा करा सकते है। पैनल का गठन चाही गई योग्यता के मेरिट अंको एवं अनुभव के आधार पर होगा।
=========
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 24 को
नीमच 19 जुलाई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन कार्यक्रम अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन (डी.डब्ल्यू.एस.एम.) की बैठक 24 जुलाई 2024 को आयोजित की गई है। बैठक में निष्पादित कार्यो, वर्तमान में प्रगतिरत कार्यो एवं भविष्य में किये जाने वाले कार्यो की विस्तृत समीक्षा की जावेगी। उक्त बैठक में सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
=================
आई.टी.आई.डूंगलावदा में रोजगार मेला 25 जुलाई को
नीमच 19 जुलाई 2024, जिला रोजगार कार्यालय नीमच व्दारा 25 जुलाई 2024 को प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक शासकीय आई.टी.आई. नीमच(डूंगलावदा) में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में डिक्सन टेक्नालॉजी लिमिटेड, सुबोस लिमिटेड व्दारा 10वीं पास, 12वीं पास, आई.टी.आई.(सभी ट्रेड), डिप्लोमा अनुभवहीन या अनुभवी 18 से 30 वर्ष आयु के युवाओं को आमंत्रित किया गया है। रोजगार मेले में पुरूष, महिला कोई भी भाग ले सकते है। अपने साथ एक अदयतन बायोडाटा की प्रति, दो पासपोर्ट आकार के फोटो, सभी शैक्षणिक दस्तावेज, पैन कार्ड, आधार कार्ड, टीकाकरण प्रमाण पत्र(यदि उपलब्ध हो) लेकर उपस्थित हो। अधिक जानकारी के लिए श्री दिनेश कुमार के मो.न.8882449006 पर सम्पर्क कर सकते है।
==========================
शासकीय अस्पताल मनासा में कलेक्टर, एस.पी.ने किया पौधारोपण
नीमच 19 जुलाई 2024, एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पौधारोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में शासकीय अस्पताल मनासा में शुक्रवार को कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने पौधारोपण किया। इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया एवं बीएमओ डॉ.बी.एल.भायल व चिकित्सकगण उपस्थित थे।
====================
डॉ.भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
नीमच 19 जुलाई 2024, म.प्र.शासन व्दारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित डॉ.भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। स्वरोजगार परियोजनाओं के लिए राशि 10 हजार से एक लाख रूपये तक 18 से 55 वर्ष आयु, आवेदक का जाति प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं पासपोर्ट साईज का एक फोटो संलग्न कर आवेदन कर सकते है। योजना के तहत ब्याज अनुदान अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहीयों को बैंक द्वारा वितरित, शेष ऋण पर 7 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से अनुदान, अधिकतम 5 वर्षो तक (मोरेटोरियम अवधि सहित) नियमित रूप से ऋण भुगतान की शर्त पर दिया जायेगा एवं म.प्र. शासन द्वारा गारंटी फीस देय होगी। आवेदक samast.mponline.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।
=====================