मांगगरोठमंदसौर जिला
आरोपियों के घर चले बुलडोजर प्रजापति समाज द्वारा दिया गया ज्ञापन

*
गरोठ-विगत दिनों गांव खजूरी रुंडा निवासी विशाल प्रजापति की निर्मम हत्या कर दी गई ,पुलिस प्रशासन की सर्तका के चलते आरोपियों को जल्द पकड़ लिया, जिस निर्मम तरीके से विशाल प्रजापति की हत्या की गई इसके विरोध में
प्रजापति समाज के समस्त समाजजन शनिवार को गरोठ थाना पहुचे एवं मांग की गई आरोपियों के घर जमींजोद करने की कार्यवाही की जाए एवं ज्ञापन दिया गया कि जल्द से जल्द कार्यवाही हो कार्यवाही न करने की स्थिति में प्रजापति समाज उग्र आंदोलन को बाध्य होगा-