
चौमहला /झालावाड़ –
– गंगधार थाने में आज शाम अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें वृत्ताधिकारी कालूराम वर्मा ,सी आई नंद किशोर वर्मा रहे मौजूद , बैठक में कस्बे की मुख्य समस्या अंडर पास का मुद्दा छाया रहा ,वही आगामी दिनों में 26 अगस्त को जन्माष्टमी ,व मोहर्रम और महादेव शंकर की सवारी एक ही दिन होने से नागरिको ने पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रहे ,इसकी मांग रखी गई ,व 12 अगस्त को कस्बे में विशाल कलश यात्रा का भी आयोजन कावड़ यात्रा संघ की और से किया जा रहा है उसमें भी अतिरिक्त पुलिस जाप्ता ,महिला पुलिस कर्मी लगाने की मांग कांवड़ यात्रा संघ की और से की गई जिस पर एडिशनल एस पी ने अतिरिक्त जाप्ता लगाकर पुलिस की और से सुरक्षा की सारी व्यवस्था किये जाने का आश्वासन दिया ,अंडर पास की समस्या पर कहा कि में इसके बारे में जिला कलेक्टर झालावाड़ से मिलकर बात करेंगे व रेलवे के अधिकारियों से चर्चा करेंगे ,वही नागरिको ने कॉलेज में व पुलिस थाने में स्टाफ की कमी होने की बात से अवगत कराया ,इसके साथ ही बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने की बैठक में उपस्थित नागरीको को से कहा इन्हें पढ़ाई के लिए बाहर भेझे ,जिससे अधिक से अधिक बच्चे प्रशासनिक सेवाओं में आ सके ।बैठक में पत्रकार गण ,व गंगधार ,चौमहला के सी एल जी सदस्य सहित दोनों कस्बे के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।