मंदसौरमध्यप्रदेश

पशुपतिनाथ मेला में नगर पालिका द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन

************************

देवास के राज सांते पहलवान मालव मेवाड़ केसरी बने

मन्दसौर। 60वें भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला में नपा परिषद मंदसौर के द्वारा जिला कुश्ती संगठन के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का शनिवार की रात्रि को समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री अनिल कियावत, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कुश्ती प्रतियोगिता के विजेता, उपविजेता व तृतीय स्थान पाने वाले विभिन्न प्रतियोगी पहलवानों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में रेफरी की भूमिका का निर्वहन करने वाले निर्णायकों एवं अखाड़ों के उस्तादों का भी माला पहनाकर नपा परिषद के द्वारा सम्मान किया गया। रेफरी व कुश्ती के विजेता उपविजेता को भगवान पशुपतिनाथ महादेव का चित्र भेंट किया गया। कार्यक्रम में नपा मेला समिति सभापति श्रीमती पिंकी दुबेला, मेला समिति सदस्यगण श्रीमती सुनीता गुजरिया, गोरर्धन कुमावत, आशीष गौड़, सुनीता भावसार, कमलेश सिसौदिया, विक्रम भैरवा, समाजसेवी राजेन्द्र अग्रवाल, छगन पारिख, युवा नेता डॉ. भानुप्रताप सिंह सिसौदिया, आदित्य पाटील, राजेश गुर्जर, विनय दुबेला भी मंचासीन थे।

इस कुश्ती प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस मालवा मेवाड़ केसरी, मालवा मेवाड़ कुमार, मंदसौर-नीमच प्रतापगढ़ जिला केसरी मंदसौर नीमच प्रतापगढ़ कुमार एवं विभिन्न वेट (वनज) वर्ग के पहलवानों के बीच फायनल मुकाबले हुय जिसमें सभी पहलवानों ने शानदार कुश्ती के खेल का प्रदर्शन किया। इस कुश्ती प्रतियोगिता में देवास के राजसाते पहलवान ने मालवा मेवाड़ केसरी का खिताब जीता उन्होंने भीलवाड़ा के पहलवान अभिषेक गुर्जर को कड़े मुकाबले में पराजित किया। इसी प्रकार मालवा मेवाड़ कुमार का खिलाब राहुल टांक रतलाम ने जीता, उन्होंने देवास के मंगल कुमावत को कठिन मुकाबले में हराया। मंदसौर-नीमच प्रतापगढ़ जिला केसरी प्रतियोगिता में मंदसौर के हेमंत ग्वाला ने लखन सुरा नीमच को पराजित किया। इसी प्रकार मंदसौर नीमच प्रतापगढ़ कुमार की प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ के अम्बालाल रेकवार ने प्रतापगढ़ के मोहम्मद मोसीन को हराया। विभिन्न वेट (वजन) वर्ग में गगन ग्वाला नीमच, पियुष गवली नीमच, उमेश गवली नीमच भी विजेता रहे। इन सभी विजेता, उपविजेता को अतिथियों व नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने सम्मानित किया।

इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन को करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका वाले जिला कुश्ती संगठन के अध्यक्ष दिलीप ग्वाला को भी नपा ने पशुपतिनाथ का चित्र भेंट कर सम्मान किया गया। इस कुश्ती प्रतियोगिता में पधारे सभी अखाड़ों के उस्तादों का सम्मान जिला कुश्ती संगठन के सचिव हाजी मुंशी खा सिंघल, संयोजक विनय दुबेला, उपाध्यक्ष प्रवीण दिवाकर, नीतिन ब्रिजवानी, पवन ग्वाला, अनिल सुरा, राजेश राठौर, रूपेश गाजवा के द्वारा किया गया। कुश्ती प्रतियोगिता में निष्पक्ष व पारदर्शी निर्णय हो यह भूमिका डॉ. आर.के. व्यास, रामनिवास गुर्जर भीलवाड़ा, भंवरसिंह चौहान, करणपुरी गोस्वामी, जगदीश जाट, अविनाश गुर्जर ने निभायी। नपा के द्वारा इन सभी का भी सम्मान किया गया। इस कुश्ती प्रतियोगिता में 70 कि.ग्रा. से ऊपर वजन वर्ग वाले को केसरी व 70 कि.ग्राम. से कम वजन वाले को कुमार प्रतियोगिता में शामिल किया गया। बड़ी संख्या में मंदसौर नगर व जिले के नागरिकों ने मेला के सांस्कृतिक रंगमंच के समीप बने कुश्ती पाण्डाल में आकर कुश्ती प्रतियोगिता को देखा और उसका आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन विनय दुबेला ने किया तथा आभार जिला कुश्ती संगठन के अध्यक्ष दिलीप ग्वाला ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}