समस्यामंदसौर जिलासुवासरा

विधायक के निर्देशों कि भी अनदेखी ,सुवासरा नगर पंचायत नगर में 360 पोल लगा दिए पर डेढ़ वर्ष में पोल हो रहे खराब पर नहीं लगी लाईटें 

सुवासरा- नगर परिषद ने सौंदर्यीकरण के तहत नगर में कुछ वार्डों में ट्यूबलर पोल लगाकर नगर को रोशनीमय करने का संकल्प लिया था। लेकिन 15 महीने बाद भी कुछ वार्डों में पोल लग गए लेकिन लाइट नहीं लगी और इसका मुख्य कारण पॉल और लाइट लगाने वाले ठेकेदार को समय पर कार्य का भुगतान नहीं करना बताया जा रहा है। नगर परिषद चुनाव के बाद से ही विवादों के घेरे में चल रही है विकास के नाम पर परिषद ने नए कार्य करने की हिम्मत तो जुटाई लेकिन समय पर संबंधित ठेकेदारों को कार्य का भुगतान नहीं करने से कई काम अभी भी अधूरे पड़े हैं। इसी कड़ी में नगर में लगने वाले ट्यूबलर पोल की स्थिति दयनीय बनी हुई है। बारिश में कई पोल पर कीट लग गयी है। कुल 360 ट्यूबलर पोल नगर के मुख्य मार्गों और वार्डों में लगना थे। लेकिन अभी तक केवल 175 ही लग पाए हैं। और उनमें भी आधे से ज्यादा में लाइट की व्यवस्था परिषद नहीं कर पाई। 360 ट्यूबलर पोल की कुल कीमत 61 लख रुपए के लगभग है। ठेकेदार ने 21 मार्च 2023 को कार्यदेश मिलने के बाद से ट्यूबलर पोल लगाने का कार्य शुरू किया था। जिसमें उसने 175 ट्यूबलर पोल लगा दिए। ट्यूबलर पोन लगाने की समय अवधि चार महा थी। लेकिन ठेकेदार को समय पर बील का भुगतान नहीं होने से उसने बीच में ही काम रोक दिया।

ट्यूबलर पोल भी आवश्यकता से अधिक मार्ग के दोनों और लगा दिए जिसका निरीक्षण विधायक हरदीप सिंह डंग ने भी किया था। और निरीक्षण करने के बाद उन्होंने नगर परिषद को फटकार भी लगाई थी। लेकिन परिषद के जिम्मेदारो ने विधायक की बात को भी अनसुना कर दिया। अब डेढ़ साल होने के बाद भी जहां पोल लगाए गए हैं वहां जनता रोशनी का इंतजार कर रही है। नगर में होने वाले विकास कार्यों मैं स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधि का सामंजस्य विकास का आधार होता है। लेकिन नगर परिषद अध्यक्ष और विधायक की आपकी सामंजस्यता में कमी होने के कारण विकास कार्य मूर्त रूप नहीं ले पा रहे हैं। वर्तमान में ठेकेदार ने पुराना बस स्टैंड से रेलवे नाले तक 68 ट्यूबलर पोल लगाए।वहीं हाई स्कूल से दादावाड़ी तक 80 पोल लगाए और 52 क्वार्टर से नईआबादी तक 27 पोल लगाए गए जिन वार्डों में यह ट्यूबलर फ ल लगाए गए हैं जानकारी के मुताबिक इंजीनियर की लापरवाही के कारण कितने नजदीक पोन लगा दिए गए इंजीनियर यश निगम ने विधायक के द्वारा दी गई नसीहत को भी अनसुना कर दिया और अपनी मनमानी से शासन के रुपयों का दुरुपयोग किया जा रहा है। जब इस संबंध में इंजीनियर से जानकारी लेना चाही तो उन्होंने फोन नही उठाया। इंजिनयर कई वर्षो से यहां पर जमे हुए इस कारण से अपनी मनमानी से शासन को नुकसान पहुंचा रहे है।

इनका कहना- 

ठेकेदार ने राशि के अभाव में काम बंद कर रखा है हमने शासन से राशि की मांग कर रखी है राशि मिलते ही भुगतान कर देंगे और काम शुरू हो जाएगा राशि मिलते ही लाइटों के भी टेंडर निकालना है उसकी प्रक्रिया भी जल्द हो जाएगी।

 सविता बालाराम परिहार -अध्यक्ष नगर परिषद सुवासरा

!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

नगर परिषद द्वारा भुगतान नहीं किया गया है जिसके चलते काम बंद कर रखा है करीब डेढ़ साल हो गया है भुगतान होते ही काम शुरू कर देंगे नगर परिषद द्वारा अपनी मन मर्जी से ट्यूबलर पोल पर लाइटे लगा कर चालू कर रखी है जिससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है

 –राकेश शर्मा ठेकेदार सुवासरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}