
ताल।मुख्य सडक मार्गो से आने जाने वाले लोडींग वाहनों चलते हुए ट्रक ट्रालों से अज्ञात बदमाशों द्वारा दैनिक उपयोग का सामान उतार कर चोरी करने के मामले निरंतर प्रकाश में आते रहते हैं जिसमें पुलिस भी अपने स्तर से कार्यवाही है,पर मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं परंतु वही एक बडा कंटेनर लोडिंग वाहन ग्वालियर से नीमच के लिए देसी घी के डब्बे पैकेट भर कर निकला था कि जिससे अज्ञात बदमाशों ने आलोट और ताल टोल टैक्स के बीच वाहन का ताला तोड़कर चलते वाहन से कुछ पैकेट बीच रास्ते में उतार लिये ,जिसे पुलिस ने ड्राइवर की सूचना पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस कुछ संदिग्धों से पुछताछ कर रही है ।पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है।
पुलिस थाना ताल के उप निरीक्षक के एल दायमा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक लोडींग कंटेनर वाहन ग्वालियर से नीमच के लिए निकला था, जिसमें देसी घी के पैकेट डब्बे भरे हुए थे कि उक्त कंटेनर में पिछे फाटक पर ताला लगा हुआ था, की वाहन चालक ने ताल टोल टैक्स पर वाहन को चेक किया तो कंटेनर का ताला टुट चुका था और एक फाटक खुली हुई थी जिसमें कंटेनर में देखने पर मालुम हुआ की कोई अज्ञात बदमाशों ने कंटेनर का ताला तोड़कर अंदर से कुछ घी के पैकेट डब्बे उतार लिए है। पुलिस ने वाहन चालक की सूचना पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।