मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 02 अगस्त 2024

////////////////////////////

 

 

=================

डोडाचूरा की तस्करी करने वाले को 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं जुर्माने से दंडित

मंदसौर।विषेष न्यायधीष महोदय (एन.डी.पी.एस.एक्ट) मंदसौर द्वारा आरोपी गोपाल पिता सुंदरलाल मीणा, आयु-36 वर्ष एवं शेरू पुत्र इलियास कुरैशी, आयु-35 वर्ष, दोनों निवासी-दलौदा, पुलिस थाना भावगढ़, जिला मंदसौर को अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करने के आरोप का दोषी पाकर 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1,00,000 रूपये जुर्माने से दंडित किया गया।

अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 27.07.2016 को पुलिस थाना भावगढ़ में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक राजाराम वर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक नीले रंग की टी.वी.एस.स्टार सिटी प्लस से तीन व्यक्ति डोडाचूरा लेकर राकोदा से बनी फंटे होते हुए दलौदा तरफ जाने वाले है, यदि नाकेबंदी की जाये तो उन्हें पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से मय फोर्स एक टीम को तत्काल रवाना कर भावगढ़-दलौदा रोड़ पर बनी मगरे के पास नाकेबंदी की कुछ देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार नीले रंग की टीवीएस स्टार मोटरसाइकिल आती हुई दिखी जिस पर तीन व्यक्ति बैठे दिखे तथा मोटरसाइकिल के दोनों तरफ दो प्लास्टिक के बोरे लटके हुए बंधे थे, उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल वापस पलटने लगे थे जिसे हमराह फोर्स की मदद से पकडा गया व नाम, पता पूछने पर मोटरसाइकिल चलाने वाले ने अपना नाम गोपाल मीणा, बीच में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शेरू कुरेशी एवं पीछे बेठे व्यक्ति ने अपना नाम सुंदरलाल होना बताया, तलाशी लिये जाने पर मोटरसाइकिल पर बंधे दो बोरो को खोलकर चैक करने पर दोनों बोरो में कुटा हुआ पिसा डोडाचूरा होना पाया गया, आरोपी से पूछे जाने पर आरोपी के पास कोई वैध लाईसेंस न होना बताया। उक्त मादक पदार्थ का तौल किये जाने पर कुल वजन 55 किलो ग्राम होना पाया गया, मौके पर ही आरोपी को गिरफ््तार कर गिरफ््तारी पंचनामा बनाया गया, आरोपीगण के विरूद्ध पुलिस थाना भावगढ़ में अपराध क्रमांक 318/2016 की प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्व कर प्रकरण विवेचना में लिया गया, विवेचना की अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात् आरोपी के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

विचारण के दौरान प्रकरण में न्यायालय के समक्ष विशेष लोक अभियोजक द्वारा रखे गये तथ्यो व तर्को से सहमत होकर साक्ष्य के आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगण को दोषसिद्ध किया।
प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन विषेष लोक अभियोजक श्री दीपक जमरा द्वारा किया गया।

===========

योग से शरीर का संतुलित विकास होता है- योग गुरू श्री जैन
रोटरी क्लब ने यशोधर्मन माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की योग पर कार्यशाला

मन्दसौर। रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा स्थानीय यशोधर्मन माध्यमिक विद्यालय में योग पर कार्यशाला आयोजित वहां अध्ययनरत बच्चों को योग के प्रति जागरूक किया।
रोटरी क्लब अध्यक्ष योग गुरु सुरेंद्र जैन द्वारा बच्चों से कहा कि योग क्रियाये शरीर की ताकत व लचीलेपन को बढ़ाती है। योगासन मांसपेशियों को मजबूत करते हैं, जिससे संतुलित शारीरिक विकास होता है। दूसरी और प्रतिदिन योग करने से स्मरण शक्ति का भी विकास होता है। कोई भी चीज का एक बार अध्ययन करने पर ही वह हमेशा याद रहती है।
इस अवसर पर बच्चों को पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री गजेंद्र नारंग द्वारा प्रदान किए गए पौष्टिक बिस्कुट का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुपम माली एवं रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम झवर, अजय नागोरी, ओम प्रकाश गोड, कपिल भंडारी, शशिकांत जोशी एवं रोटरी सेवक रमेश सहित विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा। आभार क्लब सचिव रितेश भगत ने माना।

===============

विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को स्कार्फ पहना कर स्काउट में किया शामिल

मंदसौर। मध्य प्रदेश भारत स्काउट जिला संघ के जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी के निर्देशानुसार जिला गाइड कमिश्नर सलमा शाह एवं जिला प्रवक्ता स्काउट मोहम्मद उमर शेख द्वारा जिले के अधिकारियों और स्काउट के पदाधिकारी का विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस पर स्कार्फ पहना कर स्वागत सम्मान किया गया।
उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्काउट परिवार में सम्मिलित होने एवं सेवा कार्य करने का आग्रह किया।
स्काउट गाइड किया पदाधिकारी एवं एक्सीलेंस स्कूल स्काउट छात्रों ने  जिले की  नवागत कलेक्टर अदिति गर्ग, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर एकता जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र कुमार डाबी सहायक संचालक लोक शिक्षण सुश्री टेरेसा मिंज सहित  विभिन्न अधिकारियों को स्कार्फ पहनाकर विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस मनाया।
इस अवसर पर नवागत कलेक्टर अदिति गर्ग द्वारा स्काउट  एवं अधिकारियों का परिचय प्राप्त कर विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस मनाया जाने के बारे में चर्चा की स्काउट एवं गाइड कमिश्नर ने उन्हें विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस का महत्व समझाया एवं स्काउट गाइड के सहयोग की अपेक्षा की जिस पर कलेक्टर अदिति गर्ग द्वारा स्काउट गाइड को समाज सेवा करने की प्रेरणा दी।
साथ ही
भारत स्काउट गाइड मध्य प्रदेश भोपाल की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंदसौर ,नीमच, रतलाम जिले की प्रभारी श्रीमती दीपिका (शिल्पा) बैरागी का भी उनके निवास पर स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया इसी के साथ ही शामगढ़ में पूर्व सहायक राज्य आयुक्त गाइड शामगढ़ नगर की प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संध्या देवी जायसवाल एवं पूर्व स्काउट कमलेश जायसवाल (सोनू), सुनयना जायसवाल जिला रोवर्स कमिश्नर महंत एनडी वैष्णव, प्राचार्य एसएन गुप्ता एवं प्राचार्य बीएल धनौलिया जिला ट्रेनिंग कमिश्नर स्काउट एम एल गौड़,पूर्व स्काउट प्रभारी सुवासरा गोविंद सांवरा ,वर्तमान प्रभारी नरेंद्र द्विवेदी ,वरिष्ठ स्काउटर पूर्व गरोठ के प्रभारी गिरधारी लाल भावसार, आध्यात्मिक गुरु परितोष विश्वास,ओम प्रकाश चौहान, आदि  का भी सविता देवी जयसवाल महाविद्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम का संचालन गरोठ विकासखंड स्काउट प्रभारी राजेश पांडे ने किया आभार प्रदर्शन पीटर भूरिया वरिष्ठ स्काउटर ने किया।

मंदसौर के आयोजित कार्यक्रम में एक्सीलेंस स्कूल के ये स्काउट रहे उपस्थित- केतन मेवाड़ा,कुलदीप लोट, विवेक पालीवाल, अंकित ,अजय, पुष्पेंद्र चौधरी, हर्षवर्धन चैतन्य मेवाड़ा गीत अखंड।

=============

सभी बैंक फसल बीमा भुगतान के फेल अकाउंट के स्थान पर किसानों के अल्टरनेट अकाउंट बीमा कंपनी को प्रदान करें : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

मंदसौर 1 अगस्त 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति डीएलसीसी की बैठक बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी बैंकर्स को निर्देश देते हुए कहा कि फसल बीमा के संबंध में जिन किसानों का भुगतान फेल हुआ है। उन सभी किसानों का अल्टरनेट बैंक अकाउंट नंबर फसल बीमा कंपनी को प्रदान करें। जिससे समय पर फसल बीमा का भुगतान किसानों को प्राप्त हो सके। जिन किसानों का भुगतान फेल हुआ है उन सभी किसानों की सूची फसल बीमा कंपनी सभी बैंकों को प्रदान करें। फसल बीमा के संबंध में संपूर्ण कार्यवाही पूर्ण करके तुरंत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, लीड बैंक मैनेजर, सभी बैंकर्स, सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

सभी विभाग जिनको सरकार की जनकल्याणकारी योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 में जितने भी लक्ष्य प्राप्त हुए हैं, लक्स समय सीमा में पूर्ण करें तथा प्रकरण बैंकों को प्रस्तुत करें। प्रकरण बैंकों को प्रस्तुत करने के साथ बैंकों से समन्वय रखे तथा प्रतिदिन बैंकों से जानकारी प्राप्त करें। वित्तीय वर्ष के लक्ष्य समय पर पूर्ण होने चाहिए। इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें।

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना अंतर्गत जितने भी आवेदन प्राप्त हुए उनका समय सीमा में वेरिफिकेशन करें। उद्योग विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत युवाओं को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने के लिए योजना का लाभ प्रदान करें तथा योजना का व्यापार प्रचार प्रसार करें। लीड बैंक मैनेजर आगामी बैठक में प्रत्येक बैंक अनुसार प्रगति रिपोर्ट भी बनाएं तथा सभी बैंक भी लक्ष्य अनुसार कार्य करें। बैंकों के कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा करें। सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का त्वरित समाधान करें तथा सभी बैंक स्वयं मॉनिटर करें। फोटो संलग्‍न

============================

गैस सिलेंडर 450 रू. में उपलब्‍ध कराने पर श्रीमती पेपाबाई ने दिया मुख्‍यमंत्री को धन्‍यवाद

मंदसौर 1 अगस्‍त 24/ “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना” से रसोई गैस कनेक्शन पाने वाली सभी बहनों को अगस्त माह से गैस सिलेंडर भी सब्सिडी मूल्य मात्र 450 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा। इससे बहनों के रसोई खर्च में बचत के साथ धुएं से मुक्ति मिल जाने से उनके स्वास्थ्य की भी सुरक्षा होगी। लाड़ली बहनों के रसोई खर्च में अगले एक साल तक स्थायी बचत की व्यवस्था भी सरकार ने कर दी है। बहनें अब पहले से अधिक आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

श्रीमती पेपाबाई पति दिनेश निवासी खिलचीपुरा बताती है कि, उन्हें लाड़ली बहना योजना की राशि लगातार मिल ही रही है। उज्ज्वला रसोई गैस सिलेंडर भी 450 रुपए में मिलेगा, सो अलग। सरकार ने हम जैसी लाखों महिलाओं की बड़ी चिंता की। ऐसी संवेदनशील सरकार और मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद।

सुश्री नेहा विश्‍वास पिता कमल विश्‍वास निवासी मंदसौर बताती है कि सरकार ने बहनों को उज्ज्वला गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने का एलान किया है। त्यौहारों के मद्देनजर महिलाओं को उपहार देने के मध्यप्रदेश सरकार के ऐसे प्रगतिशील कदम का स्वागत करते हुये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दिया हैं।

===================

राजस्‍व महाअभियान अंतर्गत 2 अगस्‍त को निम्‍न गांवों मे लगेगा कैम्‍प

मंदसौर 1 अगस्‍त 24/ अनुविभागीय अधिकारी उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि राजस्‍व महा‍अभियान (2.0) 31 अगस्‍त 2024 तक कैम्‍प आयोजित किये जाएगें। जिसके अंतर्गत हल्‍के के ग्रामों में बी-1 वाचन, नक्‍शे में तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन, समग्र आधार से ई केवायसी, खसरा से समग्र आधार से लिकिंग, फार्मर रजिस्‍ट्री का सीमांकन, नामातरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्‍ती, स्‍वामित्‍व योजना, पीएम किसान ई-केवायसी, डीबीटी का शत-प्रतिशत क्रियान्‍वयन किया जाना है। जिसके अंतर्गत 2 अगस्‍त को बादाखेड़ी, मोहम्‍मदपुरा, निरधारी, लदूसा, रठाना एवं रातीखेड़ी में कैम्‍प आयोजित किये जाएगें।

=============

स्लेट पेंसिल कर्मकार कल्‍याण छात्रवृत्ति के आवेदन 14 अगस्त तक करें

मंदसौर 1 अगस्‍त 24/ सचिव मध्य प्रदेश स्लेट पेंसिल कर्मकार कल्याण मंडल मंदसौर द्वारा बताया गया कि स्लेट पेंसिल उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों एवं सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित, विधवा महिलाओं एवं मृत श्रमिकों के बच्चों को मंडल द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। वर्ष 2024- 25 में स्लेट पेंसिल उद्योग में कार्यरत श्रमिकों के बच्चे 14 अगस्त 2024 तक छात्रवृत्ति के आवेदन मंडल कार्यालय में जमा करावे।

==============

जिले में अब तक 423.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 1 अगस्‍त 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 423.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 0.8 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 0 मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 9.2 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।

विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 291 मि.मी., सीतामऊ में 437 मि.मी. सुवासरा में 594.6 मि.मी., गरोठ में 433.7 मि.मी., भानपुरा में 359.6 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 225 मि.मी., धुधंड़का में 376 मि.मी., शामगढ़ में 673.6 मि.मी., संजीत में 371.0 मि.मी., कयामपुर में 400.1 मि.मी. एवं भावगढ़ में 498.2 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1297.50 फीट है।

=================

जनसमस्याओं के निराकरण के लिये नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने वार्ड क्र. 5 का निरीक्षण किया

मन्दसौर। नगरपालिका वार्ड क्र. 5 अभिनन्दन क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं के निराकरण के लिये कल गुरूवार को नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने वार्ड की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु निरीक्षण किया। इस अवसर पर नपा लोक निर्माण सभापति श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी, स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना, क्षेत्रीय पार्षद श्री आशीष गौड़, नपा कार्यपालन यंत्री पी.एस. धारवे, नपा स्वास्थ्य ब्राण्ड एम्बेसडर श्री रामेश्वर मकवाना, शा. महाविद्यालय जन भागीदारी समिति अध्यक्ष श्री रमेश ग्वाला, स्वास्थ्य गरिबी उन्मूलन समिति व उद्यान शाखा सभापति श्री रमेश ग्वाला, स्वास्थ्य अधिकारी श्री हेमचन्द शर्मा, नपा कर्मचारी राहुल तंवर, नपा उपयंत्री एस.पी.सिंह भी साथ थे।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने वार्ड क्र. 5 अभिनन्दन क्षेत्र की शंखेश्वर कॉलोनी, अभिनन्दन विस्तार क्र. 3, शंकर विहार, अग्रसेन नगर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया और इन क्षेत्रों में निवासरत आमजनों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान शंखेश्वर कॉलोनी, अभिनन्दन विस्तार क्र. 3 में रोड़ नहीं होने के कारण जलभराव की समस्या स्थानीय नागरिकों के द्वारा बताई गई। क्षेत्रीय पार्ष्ज्ञद श्री आशीष गौड़ ने यहां रोड़ बनाने की मांग नपाध्यक्ष से की तथा वर्षा ऋतु में किचड़ की समस्या के समाधान के लिये मुर्रम डालने की भी मांग की। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने इसके त्वरित निराकरण का निर्देश दिया। सभापति श्री रमेश ग्वाला के साथ नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने शंखेश्वर कॉलोनी के उद्यान का भी निरीक्षण किया और यहां पौधरोपण के लिये आवश्यक तैयारियां करने हेतु क्षेत्रीय पार्षद श्री आशीष गौड़ के साथ कार्ययोजना बनाने को भी नपाध्यक्ष के द्वारा कहा गया।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने शंकर विहार मेन गेट के सामने नाली चोक होने की समस्या को भी देखा तथा इसके निराकरण के लिये नपा लोकनिर्माण सभापति श्रीमती निर्मला चंदवा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}