पोरवाल प्रतिभा खोज 2024 के विजेताओं की घोषणा, 24 अगस्त की नीमच में होगा प्रतिभा सम्मान समारोह
नाहरगढ़:- पोरवाल समाज की प्रतिभाओ क़ो निखारने और उन्हें एक उचित मंच प्रदान करने के उद्देश्य क़ो लेकर अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा (मध्यप्रदेश इकाई) द्वारा मई माह में पोरवाल प्रतिभा खोज 2024 प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया था जिसमे डांस, गायन, भाषण, ड्राइंग व वाद्य यंत्र बजाना प्रतियोगिता एवं कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 में CBSE व MP बोर्ड माध्यम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओ के लिए प्रतियोगिताए आयोजित की गईं थी, साथ ही इसके पूर्व मकर संक्रांति के पर्व पर पतंग सजाओं व अनाज से रांगोली बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
जिसके विजेताओं की घोषणा महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मुजावदिया मंदसौर, प्रदेश महामंत्री श्रीमती गायत्री डपकरा गरोठ व प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती ललिता गुप्ता नाहरगढ़ ने की प्रतियोगिताओ जिनमे डांस प्रतियोगिता में प्रथम चार्वी गुप्ता इंदौर,द्वितीय परिधी वेद रामगंज मंडी, तृतीय प्रेक्षा दानगढ़ अहमदाबाद, गायन प्रतियोगिता में प्रथम माधव धनोतिया नाहरगढ़, द्वितीय सुहानी रत्नावत मंदसौर, तृतीय आरव पोरवाल इंदौर,ड्राइंग प्रतियोगिता में समीक्षा दानगढ़ शामगढ़,द्वितीय अदविक फरक्या इंदौर, तृतीय चार्मी पोरवाल मंदसौर,भाषण प्रतियोगिता में प्रथम संयम गुप्ता मंदसौर, द्वितीय काश्वी धनोतिया दलोदा, तृतीय जोंसी पोरवाल रायपुर,वाद्ययंत्र प्रतियोगिता में प्रथम समर पोरवाल रामगंजमंडी,द्वितीय नैवेद्य गुप्ता झालरापाटन,तृतीय एनी रत्नावत उज्जैन रहे!
शिक्षा के क्षेत्र में पुरे समाज में सर्वोच्च स्थान के रूप में कक्षा 10 वी CBSE माध्यम में छात्रा वर्ग में कु. प्रिंसि जगदीशजी धनोतिया शामगढ़(97.2 प्रतिशत),छात्र वर्ग में कलश अजयजी पोरवाल इंदौर (94.2 प्रतिशत),कक्षा 10 वी MP बोर्ड में छात्रा कु. संस्कृति सुरेशजी धनोतिया खजुरी रुंडा (95.2 प्रतिशत),छात्र सौम्य अनिलजी धनोतिया खजुरी रुंडा (83.6 प्रतिशत),CBSE कक्षा 12 वी में छात्रा कु. भूमि राजेशजी मुजावदिया शामगढ़ (94.2 प्रतिशत),छात्र शिवांश शैलेन्द्रजी गुप्ता शामगढ़ (94.6 प्रतिशत),MP बोर्ड कक्षा 12 वी में छात्रा कु. समृद्धि सतीशजी मांदलिया गरोठ (94.6 प्रतिशत),
छात्र अनीश ऋतुराज मांदलिया गरोठ (90.4 प्रतिशत) रहे!
इसी के साथ मकर संक्रांति पर्व पर आयोजित प्रतियोगिताओ पतंग सजाओं प्रतियोगिता में प्रथम वैशाली मोदी शामगढ़, द्वितीय साक्षी फरक्या मनासा,तृतीय सोनम गुप्ता ताल,सांत्वना पुरुस्कार हिमानी सेठिया क़यामपुर,माधुरी काला शामगढ़,रीना पोरवाल ढोढर,माया सेठिया आलोट,वंदना गुप्ता क़यामपुर रहे,अनाज से रांगोली बनाओ प्रतियोगिता में प्रथमटीना सेठिया क़यामपुर,द्वितीय बिंदु गुप्ता सुवासरा,तृतीय दीपिका गुप्ता चोमेहला,सांत्वना पुरुस्कार साक्षी फरक्या मनासा,आँचल मांदलिया,वैशाली मोदी शामगढ़,श्वेता फरक्या सुवासरा,अर्चना रत्नावत सुवासरा रहे!
अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के संरक्षक बी.एल. धनोतिया नीमच,राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच, राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया मंदसौर , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ़ शामगढ़ व अ. भा. पोरवाल महासंघ (रजि.) नई दिल्ली के राष्ट्रीय संरक्षक मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ ने प्रतियोगिता के सभी विजेताओं क़ो बधाई शुभकामनायें प्रेषित करते हुवे उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की एवं जानकारी देते हुवे बताया की आगामी 24 अगस्त क़ो अ. भा.पोरवाल महासभा, पोरवाल समाज नीमच,पोरवाल महिला महासभा जिला इकाई नीमच व पोरवाल युवा संगठन के सयुंक्त तत्वावधान में टाउन हाल नीमच पर सभी प्रतिभाओ का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह रखा जा रहा है, जिसमे अतिथियों की उपस्थिति में समाज की प्रतिभाओ, पुरुस्कार के प्रायोजको, निर्णायक मंडल व प्रोजेक्ट चेयरमैन का सम्मान किया जावेगा!