“एक पेड़ मां के नाम” योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण

शामगढ़ । आज नगर परिषद शामगढ़ के द्वारा शासन के निर्देशअनुसार एक “पेड़ मां के नाम” योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया
आज जलकर सभापति दिलीप कुमार वधवा “बंटी अश्क” का जन्मदिन भी है इसी शुभ अवसर पर नगर में नवीन डिवाइडर पर पौधारोपण शुरू किया गया
लगभग 400 पौधे नवीन डिवाइडर के ऊपर लगाए जाएंगे जिसमें विभिन्न प्रकार के फूलदार पौधे लगाए जाएंगे सभी ने बंटी आशक को जन्मदिन की बधाई दी एवं पौधे लगाए
यह रहे मौजूद नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल जोशी पार्षद पंकज मुजावदिया सीएमओ सुरेश कुमार यादव जगदीश दानगढ़ बृजेश जानकी पांडे धर्मेंद्र उपाध्याय नानू जैन सुरेश सेठिया श्याम वेद एवं पत्रकार साथी विक्रम सिसोदिया राकेश धनोतिया एव नगरवासी मौजूद रहे