कुकडेश्वर(राजु पटेल)
श्रावण मास के लगते ही इंद्रदेव ने प्रसन्न होकर बारिश शुरू की थी तो बीच-बीच में रुक-रुक कर राहत भरी बारिश से आमजन में उत्साह देखा गया वहीं 1 अगस्त को रात्रि 10:00 बजे से नगर व क्षेत्र में हुई अखंडित अनवरत कभी तेज तो कभी कम बारिश हो रही इस बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त जरुर हुआ लेकिन चंहुऔर खुशी व्याप्त होकर आमजन उत्साहित हुए लेकिन इतनी बारिश होने के बाद भी नगर का मुख्य जल स्रोत जो जल सवर्धन का काम करता है। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का तालाब जिसको सौंर्दरीय करण करने के नाम पर नगर परिषद के इंजीनियर ने गलत स्टिमेंट से तालाब पाल के पास नवीन दीवाल जो तीन फीट ही करना थी लेकिन 6 से 7 फीट चौड़ी मिट्टी की पाल निर्माण करने से इस तालाब की चौड़ाई बार 25 से 30% कम हो गयी व क्षेत्र फल के हिसाब से इस बार तालाब की चौड़ाई कम हो गयी व पानी का कम भरा होगा, क्योंकि जल स्टाक एवं चौड़ाई के अनुपात से उक्त पाल के पास से दीवाल निर्माण अत्यधिक चौड़ाई में लेने से जहां मुख्य पानी का भराव होता है एवं चौड़ाई में फैलता है इसकी चौड़ाई कम होने से एवं वेस्ट वेयर की ऊंचाई कम होने से प्रतिवर्ष की भांति इस बार अच्छी बारिश होने के बाद भी तलाव में पानी कम भराएगा नगर परिषद को इस और ध्यान देकर उचित हल निकालना चाहिए अन्यथा पूर्व में पूरे वर्ष जिस प्रकार नगर में पानी की समस्या रही वहीं फिर उत्पन्न हो सकती है। वैसे एक बार आशा अनुरूप बारिश हो रही है इस बारिश से सभी और उत्साह और उमंग का माहौल बना हुआ है।