पर्यावरणमंदसौर जिलासीतामऊ
सार्थक संस्था ने नाहरगढ़ हायर सेकेण्डरी स्कूल में 51 पौधे लगाए


मन्दसौर। सार्थक संस्था द्वारा वृक्षारोपण की पांचवी श्रृंखला में जुलाई माह के अंतिम दिवस 31 जुलाई को नाहरगढ़ हाईटेक हायर सेकेंडरी स्कूल के विशाल प्रांगण में 51 पौधे प्रथम चरण में लगाकर वृक्षारोपण किया गया।
इसके पूर्व संस्था द्वारा 101 पौधे मेघदूत नगर गार्डन में लगवाए गए, वन विभाग के साथ मिलकर देवडूंगरी पर वृहद वृक्षारोपण में सहभागिता की। ग्राम गुर्जरबर्डिया के सीएम राइज स्कूल के वृक्षारोपण में सहभागिता की। संस्था की मीडिया प्रभारी श्रीमती रचना दोषी द्वारा बताया गया कि आने वाली पीढ़ी में वनस्पतियों के बारे में सही समझ विकसित हो, प्रकृति से उनका लगाव बढ़े ,पौधा रोपण की सभी तकनीक और बारिकीयों को वह समझें।
इस हेतु सीएम राइज स्कूल में छात्रों के लिए वृक्षारोपण का एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित कर, वृक्षारोपण की तकनीक एवं कहां कौन से पौधों का चयन किया जाना चाहिए पौधे लगाते समय क्या तैयारी की जानी चाहिए और किस प्रकार पौधे लगाते समय भूमि को पौधा समर्पित करना चाहिए। इस पर एक विस्तृत ओरिएंटेशन प्रोग्राम सार्थक द्वारा आयोजित किया गया।
हाईटेक हायर सेकेंडरी नाहरगढ़ के कार्यक्रम अंतर्गत जामुन, सीताफल, फालसा, केसिया सामिया, कपोक, खमेर, इमली, जंगल जलेबी, चिरौल, शीशम इस प्रकार 10 प्रजातियों के पौधे लगाए गए।
वृक्षारोपण के अवसर पर हाईटेक हायर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर श्री नरेंद्र शर्मा, प्राचार्य श्री राजेश देवड़ा कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राएं सहयोगी स्टाफ एवं सार्थक संस्था के डायरेक्टर श्री सौरभ सिंह, श्री नरेंद्र त्रिवेदी, श्री अनंत तारे, श्री कन्हैयालाल भावसार, श्री विक्रम सिंह, संस्था की संस्थापक डॉ .उर्मिला तोमर वृक्षारोपण हेतु मार्गदर्शन देने के लिए पूरे समय उपस्थित रहे।
इसके पूर्व संस्था द्वारा 101 पौधे मेघदूत नगर गार्डन में लगवाए गए, वन विभाग के साथ मिलकर देवडूंगरी पर वृहद वृक्षारोपण में सहभागिता की। ग्राम गुर्जरबर्डिया के सीएम राइज स्कूल के वृक्षारोपण में सहभागिता की। संस्था की मीडिया प्रभारी श्रीमती रचना दोषी द्वारा बताया गया कि आने वाली पीढ़ी में वनस्पतियों के बारे में सही समझ विकसित हो, प्रकृति से उनका लगाव बढ़े ,पौधा रोपण की सभी तकनीक और बारिकीयों को वह समझें।
इस हेतु सीएम राइज स्कूल में छात्रों के लिए वृक्षारोपण का एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित कर, वृक्षारोपण की तकनीक एवं कहां कौन से पौधों का चयन किया जाना चाहिए पौधे लगाते समय क्या तैयारी की जानी चाहिए और किस प्रकार पौधे लगाते समय भूमि को पौधा समर्पित करना चाहिए। इस पर एक विस्तृत ओरिएंटेशन प्रोग्राम सार्थक द्वारा आयोजित किया गया।
हाईटेक हायर सेकेंडरी नाहरगढ़ के कार्यक्रम अंतर्गत जामुन, सीताफल, फालसा, केसिया सामिया, कपोक, खमेर, इमली, जंगल जलेबी, चिरौल, शीशम इस प्रकार 10 प्रजातियों के पौधे लगाए गए।
वृक्षारोपण के अवसर पर हाईटेक हायर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर श्री नरेंद्र शर्मा, प्राचार्य श्री राजेश देवड़ा कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राएं सहयोगी स्टाफ एवं सार्थक संस्था के डायरेक्टर श्री सौरभ सिंह, श्री नरेंद्र त्रिवेदी, श्री अनंत तारे, श्री कन्हैयालाल भावसार, श्री विक्रम सिंह, संस्था की संस्थापक डॉ .उर्मिला तोमर वृक्षारोपण हेतु मार्गदर्शन देने के लिए पूरे समय उपस्थित रहे।
जैसा कि ज्ञात है सार्थक संस्था वृक्षारोपण हेतु निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराती है। एन.जी.ओ वृक्ष लगाने,एवं जल संवर्धन, हेतु अपनी सेवाएं देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्य कर रहा है।