समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 01 अगस्त 2024

==========
कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने किलगारी में शामगढ़, सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का निरीक्षण किया
मंदसौर 31 जुलाई 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने ग्राम किलगरी में शामगढ़, सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से परियोजना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने निर्देश देते हुए कहा कि परियोजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिले इस बात का विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए। परियोजना के संबंध में किसानों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। सिंचाई से संबंधित अगर किसानों को कोई समस्या है तो उसका तुरंत समाधान करें। एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत कलेक्टर ने पौधारोपण भी किया।
=================
एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत कलेक्टर ने 8 लेन गरोठ संगम पर पौधारोपण किया
मंदसौर 31 जुलाई 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस मार्ग (8 लेन) संगम गरोठ पर एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण किया। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 1200 पौधे लगाए गए।
===================
प्रमुख सचिव पर्यटन श्री शुक्ला के निर्देशन में हुई मंदसौर जिले में क्विज प्रतियोगिता
188 स्कूलों के 564 विद्यार्थियों ने लिया पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
मंदसौर 31 जुलाई 24/ मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड एवं जिला प्रशासन द्वारा लगातार पर्यटन को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। प्रमुख सचिव पर्यटन श्री शिव शेखर शुक्ला के निर्देशन में मंदसौर में स्कूल शिक्षा विभाग एवं जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों को पर्यटन एवं संस्कृति से परिचित कराने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया गया है। 188 स्कूलों के 564 विद्यार्थी ने शहर स्थित लीड कॉलेज जिला स्तरीय मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रदेश भर के पर्यटन से जुड़े प्रश्नों का शामिल किया गया था। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों से पशुपतिनाथ मंदिर किस नदी के किनारे स्थित है, विभित्र किलों के निर्माण व नदियों सहित अन्य जानकारियां पूछी गईं। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड एवं जिला प्रशासन पर्यटन को बढ़ावा देने कर रहा लगातार नवाचार किया जा रहा है। पीजी कॉलेज में लिखित प्रतियोगिता हुई तो वहीं मल्टी मीडिया क्विज का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार, विधायक श्री विपिन जैन, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र डाबी, स्कूल टिचर एवं छात्र-छात्राऍं उपस्थित थे।
क्विज मास्टर व खजुरिवा सारंग विद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुनीता गोधा ने बताया कि मप्र पर्यटन द्वारा जिले सहित प्रदेश के बच्चों को प्रदेश के समृद्धशाली इतिहास, परंपराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक रंगों, कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरुषों, पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से परिचित करवाने व पर्यटन के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को विकसित करने के उद्देश्य से पर्यटन क्विज का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं के सभी छात्र-छात्राएं द्वारा भाग लिया गया। पर्यटन क्विज शैक्षणिक पाठ्यक्रम के आधार पर ना होकर आसपास के परिवेश व प्रदेश के पर्यटन से संबंधित विषय बस्तु के आधार पर होती है। प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीम को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिये गए।
================
जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 16 अगस्त को
मंदसौर 31 जुलाई 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई है। बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार की अध्यक्षता में 16 अगस्त 2024 को जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 1 बजे आयोजित की जाएगी।
============
जिला पंचायत सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक 16 अगस्त को
मंदसौर 31 जुलाई 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार की अध्यक्षता में 16 अगस्त 2024 को जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी।
============
राजस्व महाअभियान अंतर्गत 1 अगस्त को निम्न गांवों मे लगेगा कैम्प
मंदसौर 31 जुलाई 24/ अनुविभागीय अधिकारी उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि राजस्व महाअभियान (2.0) 31 अगस्त 2024 तक कैम्प आयोजित किये जाएगें। जिसके अंतर्गत हल्के के ग्रामों में बी-1 वाचन, नक्शे में तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन, समग्र आधार से ई केवायसी, खसरा से समग्र आधार से लिकिंग, फार्मर रजिस्ट्री का सीमांकन, नामातरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती, स्वामित्व योजना, पीएम किसान ई-केवायसी, डीबीटी का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाना है। जिसके अंतर्गत 1 अगस्त को खजुरीबडायला, छाजुखेड़ा, बीड निरधारी, रिण्डा, रूपावली एवं डासिया में कैम्प आयोजित किये जाएगें।
==========
जिले में अब तक 422.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 31 जुलाई 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 422.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 0.0 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 1.0 मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 291 मि.मी., सीतामऊ में 437 मि.मी. सुवासरा में 594.6 मि.मी., गरोठ में 433.7 मि.मी., भानपुरा में 359.6 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 225 मि.मी., धुधंड़का में 376 मि.मी., शामगढ़ में 673.6 मि.मी., संजीत में 371.0 मि.मी., कयामपुर में 400.1 मि.मी. एवं भावगढ़ में 489 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1297.39 फीट है।
============
भूमि आवंटित करने में आपत्ति 3 अगस्त तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 31 जुलाई 24/ तहसीलदार तहसील मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मल्हारगढ़ द्वारा ग्राम मल्हारगढ़ तहसील मल्हारगढ़ के सर्वे क्रं. 159 रकबा 2.7440 हे. भूमि ग्राम मल्हारगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत जल प्रबंधन प्लांट निर्माण के लिए आवदेन प्रस्तुत किया गया है। भूमि आबंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो प्रकरण नियत पेशी दिनांक 3 अगस्त 2024 तक स्वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है।
==================
कैरियर कॉउंसिलिंग हेतु मनोवैज्ञानिक व विषय विशेषज्ञों के आवेदन 9 अगस्त तक करें
मंदसौर 31 जुलाई 24/ जिला रोजगार कार्यालय मंदसौर द्वारा बताया गया कि कैरियर कॉउंसिलिंग योजना अंतर्गत मनोवैज्ञानिक एवं विषय विशेषज्ञों के गेस्ट पैनल में नामांकन हेतु 9 अगस्त 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। इसके लिए निर्धारित योग्यता मनोवैज्ञानिक हेतु मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री या पी.जी. डिप्लोमा अनिवार्य है। विषय विशेषज्ञों हेतु संबंधित विषयों में विशेषज्ञता एवं मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभव सहित किसी भी स्ट्रीम में डिग्री या डिप्लोमा / पी.जी. डिग्री होना आवश्यक है। कैरियर कॉउंसिलिंग के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले एवं कम्प्युटर ज्ञान रखने वाले आवेदको को प्राथमिकता दी जाएगी। नामांकित कॉउंसंलिग हेतु शासन द्वारा निर्धारित मानदेय पर आमंत्रित किया जाएगा। निर्धारित आवेदन पत्र जिला रोजगार कार्यालय मदंसौर से कार्यालयीन समय (प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक) में प्राप्त किये जाएगे है। इच्छुक आवेदक अपने आवेदन-पत्र कार्यालय में आकर निर्धारित तिथि से पूर्व जमा करा सकते है। अधिक जानकारी के लिये मो. नं. 9118870369 पर संपर्क करे।
================
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रक्षाबंधन पर दी लाड़ली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर की एक और बड़ी सौगात
राज्य सरकार कोई जनहितैषी योजना नहीं करेगी बंद
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं को मिलेगा दो-दो लाख रूपए का बीमा कवर
मंदसौर 31 जुलाई 24/ एक भाई के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की लाड़ली बहनों को एक और बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन पर्व आ रहा है, लाड़ली बहनों के खाते में एक अगस्त को राखी के लिये 250 रूपये अंतरित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इसके अलावा उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारी 40 लाख लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर मात्र 450 रूपये में उपलब्ध करायेगी। गैस रिफिलिंग की शेष राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। मंगलवार को केबिनेट द्वारा इसकी स्वीकृति दे दी गई है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आंगनवाड़ी और पोषणाहार से जुड़ी बहनें अर्थात आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बहनों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का कवर देने का निर्णय भी मंत्रिपरिषद ने किया गया है। सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को दो-दो लाख रूपए का बीमा कवर देने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मीडिया से चर्चा में यह बात कही।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोई जनहितैषी योजना बंद नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को अधिक सुलभ बनाने तथा जन-सामान्य के हित संवर्धन की दृष्टि से समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सभी वर्गों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिये आवश्यकतानुसार नई योजनाएं भी संचालित की जाएंगी।
===============