स्वामी विवेकानंद खेल स्टेडियम में हुए घटिया निर्माण, सीएमओ ने किया अवलोकन
//////////////////////////////////////////////////
सुवासरा – नगर के स्वामी विवेकानंद खेल स्टेडियम में हुए घटिया निर्माण की जांच करने सीएमओ और इंजीनियर बुधवार को पहुंचे। मीडिया में ख़बर आने के 10 दिन बाद नगर परिषद के दोनों जवाबदारी स्टेडियम पहुंचे। यहां पर निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल सहित अन्य जगह का अवलोकन किया। लेकिन इंजीनियर यश निगम ठेकेदार का बचाव करते हुए देखे गए। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने जब क्षतिग्रस्त निर्माण देखा तो इंजीनियर ने उसे मामूली बताकर टालने की कोशिश की। निरीक्षण के बाद सी एम ओ ने इंजीनियर को संबंधित ठेकेदार को नोट देने की तैयारी करने के लिए कहा। स्टेडियम में बाउंड्री वॉल के साथ अन्य जगह भी खामियां देखी गयी। नगरवासियो की वर्षो की मांग के बाद नगर को स्टेडियम की सौगात मिली। लेकिन ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण के कारण स्टेडियम का निर्माण कई जगह से क्षतिग्रस्त हो रहा है। लोक निर्माण सभापति उषा वर्मा भी घटिया निर्माण का आरोप लगा चुकी है। लेकिन ठेकेदार के चहेते उसे बचाने में लगे हुए है। हालांकि सी एम ओ ठेकेदार को नोटिस देकर मरम्मत करवाने की बात कर रहे है। विधायक की प्रशासन पर ढीली पकड़ के कारण अधिकारी अपनी मनमर्जी कर रहे है।
।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।
आज स्टेडियम का निरीक्षण किया। गुरुवार को ठेकेदार को नोटिस भेजकर स्टेडियम की मरम्मत करवाएंगे।
– संजय सिंह राठौर सी एम ओ सुवासरा