सामाजिकमंदसौरमध्यप्रदेश

स्वर्णकार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 नवंबर को

परिणय सूत्र में बंधेंगे प्रदेश के विभिन्न जिलों के 21 जोड़े
मंदसौर। मेढ़क्षत्रिय स्वर्णकार समाज जनकुपुरा पंचायत मंदसौर के तत्वावधान में 12 नवंबर को मंदसौर में तुलसी विवाह और सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा। रविवार को जैनी फूड पर आयोजित हुई एक आम बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
जनकुपुरा पंचायत अध्यक्ष विजय सोनी मेलखेड़ा वाला, प्रवक्ता पत्रकार चित्रेश सोनी (चंदू बाबा) ने बताया कि देवउठनी एकादशी के पावन पर्व पर विवाह सम्मेलन में समाज के 21 जोड़ों के लक्ष्य के साथ विवाह योग्य युवक-युवती परिणय सूत्र में बंधेंगे। सामूहिक विवाह सम्मेलन में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आकर सफलतापूर्वक संपन्न होने के लिए समाज के जिम्मेदार लोगों की विभिन्न कमेटियों का गठन किया जाएंगा। इसके साथ ही वर-वधु के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की ओर से कई आकर्षक उपहार भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।
– यै लोग थे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से पंचायत के वरिष्ठ शिवनारायण सोनी रतलाम ज्वेलर्स, ओमप्रकाश सोनी श्री ज्वेलर्स, अजय सोनी कॉलोनाइजर, संजय वर्मा पत्रकार,  राजेन्द्र सोनी, प्रदीप सोनी, जनकुपुरा पंचायत अध्यक्ष विजय सोनी मेलखेड़ा वाला, सचिव जगदीश  सोनी अठाना वाला, महिला मंडल अध्यक्ष कविता सोनी, सचिव संगीता सोनी, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष तनिष्क सोनी, सचिव एकलव्य सोनी सहित जनकुपुरा पंचायत के सदस्यगण मौजूद थे। बैठक का संचालन घनश्याम सोनी ने किया एवं आभार घनश्याम सोनी फाइन ज्वेलर्स ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}