अपराधनीमचमध्यप्रदेश
दिनदहाड़े युवती को चाकू मारने से गंभीर घायल, युवक गिरफ्तार नीमच कैंट थाना का मामला

एक युवक ने 20 वर्षीय युवती पर चाकू से किया हमाल,गभीर अवस्था मे जिला अस्पताल किया भर्ती उपचार जारी,आरोपी पुलिस गिरफ्त में
नीमच शहर के केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने आने वाले गांधी वाटिका के समीप एक 20 वर्षीय युवती के साथ चाकू बाजी की घटना घटित हुई है जिसमे एक युवक ने युवती पर चाकू से करीब 4 वार किए है।प्राथमिक जानकारी के अनुसार युवती का नाम तस्लीम पिता मुर्तजा बोहरा उम्र 20 वर्ष निवासी सेफी मोहल्ला बोहरा गली बताया जा रहा हैफिहलाल उक्त युवती का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।चाकू बाजी की सूचना पर केंट टीआई सहित पुलिस बल जिला अस्पताल पहुचे,बताया जा रहा कि चाकू मारने वाले युवक का नाम कुलदीप है जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया।