
– संस्कार दर्शन न्यूज़ -रमेश मोदी ** झालावाड़ जिला कलेक्टर ने आज गंगधार उपखंड के डग,दुधालिया व गंगधार उपखंड का दौरा कर औचक निरीक्षण किया , जिला कलेक्टर अजय राठौड़ ने मीडिया से रूबरू होकर अपने दौरे के बारे में जानकारी देते हुवे बताया कि डग पंचायत समिति का निरीक्षण किया जंहा जन सुनवाई के दौरान 125 एप्लिकेशनस मिली जिसमे चारागाह अतिक्रमण , भूमि विवाद व प्रधानमंत्री आवास योजना ,सहित अन्य मामले को लेकर शिकायते मिली , इनसभी के बारे में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ,व कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया , इसके बाद दुधालिया जाकर व्रक्षारोपन कार्य का श्री गणेश किया ,इसके पश्चात क्षेत्र में बरसात के मौसम में कोई हादसा न हो इसके बारे में भी क्षेत्र की भौगोलिक जानकारी ली ,इसके बाद गंगधार उपखंड का निरीक्षण किया गया ,इसदौरान चौमहला के व्यापार महा संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कस्बे की ज्वलन्त समस्या रेलवे फाटक पर पिछले सात माह से धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य के बारे में ज्ञापन सोप कर नागरिको को होने वाली समस्याओं के अवगत कराया जिसपर ,जिला कलेक्टर ने ,कोटा रेल मंडल के प्रबंधक से तुरंत मोबाइल पर बात कर नागरिको की समस्या के बारे में बात की है ,जिसपर डी आर एम में 15 अगस्त तक समस्या हल कर अंडर पास चालू करने के बारे में आश्वासन दिया है ,इस मौके पर व्यापार महा संघ संयोजक दिलीप जैन ,किराना इलेक्ट्रॉनिक व्यापार संघ अध्यक्ष पवन पिछोलिया ,व अन्य व्यापार संघ के अध्यक्ष किशोर गुप्ता ,राजेश तिवारी ,प्रमोद मोदी सहित संघ के अन्य सदस्य व पत्रकार रमेश मोदी ,आबिद हुसैन अमित अग्रवाल सुरेश सिंह मुकेश शर्मा उपस्थित रहे उपस्थित रहे ।