मंदसौरमध्यप्रदेश

8 व 9 अगस्त को विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन


विकासखंड स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता हेतु बैठक संपन्न

मंदसौर। विकासखंड स्तरीय जूनियर रेड क्रॉस प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता शिविर की बैठक का आयोजन सविता देवी जायसवाल महाविद्यालय शामगढ़ के सभागार में किया गया।
जिसमें विकासखंड के लगभग 45 विद्यालय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जूनियर रेडक्रॉस के जिला संगठक एनडी वैष्णव ने विभिन्न प्रतियोगिता के बारे में  बताया कि दिनांक 8 व 9 अगस्त को विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रथम दिवस में पेंटिंग ,बेस्ट राइटिंग, राष्ट्रगान गायन लेखन ,मेमोरी टेस्ट, पर्यावरण संरक्षण, फर्स्ट डे का स्कूल, आयोजित होगी द्वितीय दिवस में गेम्स  में 100,200, एवम 400मीटर की दौड़, शुद्ध लेखन, रंगोली, मेहंदी आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे सभी प्रतियोगिताएं एक साथ शुरू होगी इसलिए सभी छात्र-छात्राओं को इसमें प्रतिभागिता करने का मौका मिलेगा ।
दूसरे दिन ही समस्त प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किया जाकर उन्हें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले  छात्र-छात्राओं को  पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।
जिला स्तर पर होने वाली  प्रतियोगिताओं में उन्हें भाग लेने का मौका मिलेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती संध्या देवी जायसवाल एवं रेडक्रास सोसायटी पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश जायसवाल थे जायसवाल में अपने उद्बोधन में बताया कि जो जूनियर  के छात्र रहे हैं और उन्होंने राष्ट्रीय स्तर तक शिमला में प्रतियोगिताओं में प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रदेश का नाम रोशन किया था।
साथ ही उन्होंने बताया कि जूनियर रेडक्रॉस के सहयोग से अक्टूबर माह में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा एवं उन्होंने सभी विकासखंड के शिक्षकों को बताया कि वह  उनके परिवारजन या उनके रिश्तेदार कोई भी कहीं भी उन्हें कभी भी रक्त की आवश्यकता पड़ेगी तो फोन करेंगे उसका सहयोग करेंगे कार्यक्रम में  संचालन विकासखंड स्काउट प्रभारी रेड क्रॉस प्रभारी राजेश कुमार पांडे ने किया जिला सचिव सलमा शाह प्राचार्य एसएन गुप्ता, बीएल धनोलिया सहित कई संस्थाओं के प्रमुख लिए कार्यक्रम में उपस्थित रहे। आभार  प्रभारी राजेश पांडे ने किया।
ये रहे उपस्थित-नन्द किशौर शर्मा,संदीप भारद्वाज,संजय चौहान, पीटर भूरिया,मनिषा शर्मा देवेन्द्र कुशवाहा, लालसिंह चौहान, राकेश पाटीदार,अकबर अली , मांगीलाल गौड़, गोविंद सांवरा, नरेंद्र द्विवेदी, मांगीलाल वर्मा,नीतु वर्मा, वंदना गुप्ता, सैयद असगर अली, राजकुमार तुगनावत आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}