वैश्य महासम्मेलन की प्रदेशस्तरीय बैठक 3 व 4 अगस्त को नीमच में

शहर में निकलेगी वैश्य एकता रैली और एक शाम वैश्य एकता के नाम होगा कवि सम्मेलन
नीमच। वैश्य महासम्मेलन की प्रदेशस्तरीय बैठक 3 व 4 अगस्त को नीमच होगी। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम में आयोजित होंगे, जिसमें शहर में वैश्य एकता वाहन रैली निकलेगी और एक शाम वैश्य एकता के नाम कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
वैश्य महासम्मेलन नीमच जिलाध्यक्ष गोविंद पोरवाल व जिला महामंत्री हरिवल्लभ मुच्छाल ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश स्तरीय बैठक एवं महासम्मेलन 3 व 4 अगस्त को नीमच में आयोजित होगी, जिसमें वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष व मप्र शासन के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री सुधीर अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी बंसल (भोपाल संभाग), प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल (ग्वालियर संभाग), प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण शाह (उज्जैन संभाग), मप्र महामंत्री व प्रभारी मंदसौर संभाग जगदीश अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष संतोष चौपड़ा, प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी इंदौर, प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी छिंदवाड़ा, समाजसेवी विष्णु बिंदल इंदौर, वैश्य कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल, महिला इकाई प्रदेशाध्यक्ष ज्योति जैन, युवा इकाई प्रदेशाध्यक्ष विकास डागा, सहित वैश्य महासम्मेल के प्रदेश भर के करीब 250 से अधिक पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का आतिथ्य मिलेगा।
वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष श्री पोरवाल व महामंत्री श्री मुच्छाल ने बताया कि कार्यक्रम की श्रृंखला में 3 अगस्त को सुबह 9 बजे प्रदेशस्तरीय बैठक होटल वृंदावन ग्रीन्स कनावटी में आयोजित होगी, जिसमें केवल अपेक्षित पदाधिकारी ही उपस्थित रहेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे नगरपालिका कार्यालय के सामने चंद्रभंवर परिसर से वैश्य एकता वाहन रैली ढोल-ढमाको के साथ निकलेगी, जो विजय टॉकीज चौराहा, फव्वारा चौक, नयाबाजार, घंटाघर होते हुए टॉउन हॉल नीमच पर सम्पन्न होगी। रैली में वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारी खुली जीप में सवार रहेंगे।
वैश्य महासम्मेलन के जिला मीडिया प्रभारी विवेक खण्डेलवाल, जिला संयोजक पटेल सुनील जैन व कार्यक्रम संयोजक दिलीप डूंगरवाल ने बताया कि कार्यक्रमों की कड़ी में 3 अगस्त की शाम 6.30 बजे एक श्याम वैश्य एकता के नाम कवि सम्मेलन का आयोजन टाउन हॉल नीमच पर किया जाएगा, जिसमें वैश्य कवियत्री अनामिका अंबर व साथी कवि प्रस्तुती देंगे। इसके बाद 4 अगस्त को सुबह 9 से सायं 4 बजे तक वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश स्तरीय बैठक होटल वृन्दावन ग्रीन्स कनावटी में आयोजित होगी, जिसमें भी अपेक्षित पदाधिकारी ही भाग ले सकेंगे। यह जानकारी वैश्य महासम्मेल के जिला मीडिया प्रभारी विवेक खण्डेलवाल सोनू ने दी।