कृषि दर्शनमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 04 जनवरी 2025 शनिवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

महापौर की उपस्थिति में शहर विकास पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

कलेक्टर श्री बाथम की पहल पर शहर की समस्याओं के निराकरण पर चर्चा एवं निर्णय लिए गए

रीजनल पार्क का एक कोना होगा सिर्फ किताबों के लिए, मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित

रतलाम 03 जनवरी 2025/ महापौर श्री प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में रतलाम शहर के विकास तथा समस्याओं के निराकरण हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित की गई। कलेक्टर श्री राजेश बाथम की पहल पर आयोजित उक्त बैठक में रतलाम शहर के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री बाथम द्वारा जिले के शहरी क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान तथा विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रत्येक नगरीय निकाय में माह में दो बैठकें आयोजित करने की शुरुआत की गई है।

कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, एसडीएम श्री अनिल भाना, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, अधीक्षण यंत्री विद्युत श्री बेंजामिन फ्रैंकलिन, निगम के कार्यपालन यंत्री श्री जी.के. जायसवाल, सहायक यंत्री श्री अनवर कुरैशी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री अनुराग सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री अरुण पाठक, नगर निगम के उपयंत्रीगण आदि उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के समग्र विकास की कड़ी में शहरी क्षेत्र में नियोजित ढंग से विकास अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र शहरी क्षेत्रों से जुड़े होते हैं। शहरी क्षेत्र के नियोजित विकास से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की गति में भी स्वतः तेजी आती है, इसलिए जिले के प्रत्येक नगरीय निकाय में माह में दो बैठके आयोजित की जाएंगी जिनमें जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी बैठकर चर्चा करेंगे, निर्णय लेंगे। शुक्रवार की बैठक में रतलाम शहर में यातायात व्यवस्था, पार्किंग, सब्जी विक्रेताओं के विस्थापन, आवारा पशुओं की समस्या, बिजली के लटकते तारों से लेकर ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए आवश्यक भूमि आवंटन तथा अन्य सभी शहरी विकास के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। महापौर श्री पटेल द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों, निर्देशों के आधार पर निर्णय लिए गए।

बैठक में बंजली-सेजावता बाईपास पर विद्युतीकरण के लिए महापौर द्वारा सोलर लाइट लगाने का सुझाव दिया गया। इसके लिए राशि सांसद अथवा विधायक निधि से प्राप्त की जाएगी। कलेक्टर द्वारा ई एंड एम विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। शहर में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक स्थापना पर चर्चा की गई। निगम आयुक्त ने बताया कि 11 में से 9 स्थानों पर संजीवनी क्लिनिकों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है, दो स्थानों पर भूमि आवंटन में समस्या है। कलेक्टर ने तहसीलदार शहर को निर्देशित किया कि उपयुक्त स्थान पर भूमि चिन्हित कर निगम को उपलब्ध करवाई जाए। प्रत्येक संजीवनी क्लिनिक के लिए लगभग 1500 स्क्वेयर फीट भूमि की आवश्यकता होगी। नगर निगम के कायाकल्प 1.0 तथा 2.0 पर भी चर्चा हुई। निगम आयुक्त ने बताया कि ट्रेंचिंग ग्राउंड के विस्तार हेतु लगभग 15 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता बिबड़ोद एवं जुलवानिया क्षेत्र में है। इस संबंध में शहर तहसीलदार द्वारा भूमि चिन्हित कर उपलब्ध करवाई जाएगी।

बैठक में शहर के गंगासागर क्षेत्र में नगर निगम के रीजनल पार्क पर चर्चा के दौरान महापौर के सुझाव पर निर्णय लिया गया कि रीजनल पार्क का एक कोना सिर्फ किताबों के लिए सुरक्षित रहेगा जहां केवल किताबें पढ़ी जा सकेंगी, मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह रीजनल पार्क में बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए यातायात पार्क बनाया जाएगा जिसमें यातायात सुरक्षा के समस्त चिन्ह अंकित किए जाएंगे जिनसे बच्चे यातायात नियमों के पालन का पाठ सीखेंगे। बैठक में श्री अनुराग सिंह ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा जावरा फाटक से सेजावता तक रोड के सीसी कार्य तथा शोल्डर भराई कार्य किया जाना है परंतु नगर निगम द्वारा जलापूर्ति पाइप लाइन डाल दी गई है जिससे लोक निर्माण विभाग के कार्य में व्यवधान होगा। पाइप लाइन के नुकसान की भी संभावना है। कलेक्टर द्वारा निगम आयुक्त को निर्देशित किया गया कि उक्त क्षेत्र में पाइप लाइन हटाकर सड़क निर्माण को पूर्ण करवाया जाए। इसके पश्चात पाईप लाईन डाली जाए। इस दौरान महापौर श्री पटेल द्वारा निगम के इंजीनियर को निर्देशित किया गया कि जलापूर्ति के लिए डाली जाने वाली पाइप लाइन में शहर के सर्वाधिक आवश्यकता वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए प्राथमिकता दी जाए। देखें कि कहां लीकेजिंग प्रॉब्लम ज्यादा है अथवा मरम्मत की आवश्यकता है वहां पाइप लाइन संबंधी कार्य पहले किया जाए। कलेक्टर ने जिले के सभी निर्माण विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़कों पर जब भी उनके द्वारा खुदाई अथवा अन्य कार्य किया जाना हो तो पूर्व सूचना शासन के सीबीयूडी मोबाइल ऐप पर डाली जाए।

बैठक में बताया गया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रताप नगर ब्रिज से शैरानीपुरा, फूल मंडी, अमृत सागर, बाजना बस स्टैंड, हॉट रोड से सैलाना बस स्टैंड तक किए जाने वाले सड़क चौड़ीकरण के लिए डिमार्केशन का कार्य लोक निर्माण विभाग तथा नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। बैठक में महापौर द्वारा शहर में विद्युत वितरण कंपनी के लटकते, उलझते तारों की समस्या पर चर्चा करते हुए अधीक्षण यंत्री को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह में लटकते तारों की समस्या हल की जाए जो स्वच्छता सर्वेक्षण के दृष्टिगत शहर की सुंदरता में बाधक भी है। कलेक्टर श्री बाथम ने भी लटकते, उलझते तारों की समस्या के निदान के लिए अभियान संचालित करने के निर्देश अधीक्षण यंत्री को दिए। बैठक में आवारा कुत्तों और आवारा सुअरों के नियंत्रण पर भी चर्चा की गई, इस संबंध में कलेक्टर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश निगम आयुक्त को दिए गए।

बैठक में शहर के यातायात और पार्किंग व्यवस्था पर भी चर्चा की गई निगम आयुक्त द्वारा बताया गया कि कॉलेज के सामने पार्किंग क्षेत्र निर्मित किया गया है इसके अलावा सर्वानंद मार्केट के पीछे, काशीनाथ का नोहरा, देवी सिंह गली के पास तथा स्टेडियम मार्केट के पास पार्किंग स्थल निर्माण प्रस्तावित है। शहर में सब्जी विक्रय करने वालों के विस्थापन पर भी चर्चा की गई।

बैठक में महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि शहर में बगैर लाइसेंस चलने वाले कत्ल खाने बंद किए जाएंगे। आवारा पशु समस्या के निराकरण हेतु धारा 133 के तहत पशु मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

==================

जिला पुरातत्व पर्यटन संस्कृति परिषद की बैठक संपन्न

रतलाम 03 जनवरी 2025/ जिला पुरातत्व, पर्यटन संस्कृति परिषद की बैठक शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिले के धोलावाड़ इको टूरिज्म क्षेत्र के विकास तथा शहर के गुलाब चक्कर सौंदर्यीकरण पर चर्चा की गई। इस अवसर पर महापौर श्री प्रहलाद पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, एसडीएम श्री अनिल भाना, सहायक परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री अरुण पाठक, श्री प्रतीक दलाल, फिल्म निर्माता श्री राजेंद्र सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे।

बैठक में शहर के नजदीक धोलावाड़ इको टूरिज्म क्षेत्र के विकास पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री बाथम ने निर्देश दिए कि धोलावाड़ पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए पुनः निविदा आमंत्रित की जाए। रतलाम शहर के पुरातात्विक ऐतिहासिक महत्व के स्थानों पर पूर्व में आयोजित की जाने वाली हेरिटेज वाक को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।

पुराने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गुलाब चक्कर के सौंदर्यीकरण पर भी चर्चा की गई। लोक निर्माण विभाग द्वारा सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। गुलाब चक्कर पर आकर्षक लाइटिंग के लिए प्रेजेंटेशन भी देखा गया जिसको आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा प्रदर्शित किया गया था। फिल्म निर्माता श्री राजेंद्र सिंह राठौड़ के सुझाव पर कलेक्टर श्री बाथम द्वारा जिले के पर्यटक स्थलों की डॉक्यूमेंट्री निर्माण का भी निर्णय लिया गया जिसके लिए राशि का प्रावधान जन सहभागिता से किया जाएगा।

================

जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला 8 जनवरी को

रतलाम 03 जनवरी 2025/ जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा युवा संगम अन्तर्गत जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 8 जनवरी 2025 को शासकीय आई.टी.आई़ सैलाना रोड रतलाम में रखा गया है जिसमे 08 से 10 निजी क्षेत्र की कम्पनियां के प्रतिनिधियों द्वारा नियमित पदों पर भर्ती की जाएगी एवम् स्वरोजगार योजनाओं के तहत विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा हितग्रहियों को उनके हितलाभ वितरण किये जाकर अलग-अलग स्वरोजगार योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में ख्याति प्राप्त कम्पनियों द्वारा मशीन आपरेटर, ट्रेनी, आफिस असिस्टेंट, फील्ड सुपरवाईजर, एजेन्ट, सिक्योरिटी गार्ड, सेल्स एग्जीक्यूटिव, लेबर आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जावेगी। शैक्षणिक योग्यता 8वी उत्तीर्ण से स्नातक, आयु 18 से 45 वर्ष तक है।

इच्छुक आवेदक 08 जनवरी 2025 को समय प्रातः 10.00 बजे से 3.00 बजे तक शासकीय आई.टी.आई़, सैलाना रोड में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति एवम् बायोडाटा के साथ उपस्थित होवें।

============

अग्निवीर वायु भर्ती की दो दिवसीय पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन 9 जनवरी से

रतलाम 03 जनवरी 2025/ अग्निवीर वायु की भर्ती की दो दिवसीय पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन 9 एवं 10 जनवरी को रतलाम जिले में भोपाल टीम द्वारा किया जाएगा। पब्लिसिटी ड्राइव में महाविद्यालय, पालिटेक्निक महाविद्यालय, आईटीआई के छात्रों को सम्मिलित किया जाना है तथा एनसीसी की छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता के आधार पर सम्मिलित कराना है।

जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि इसी तारतम्य में 9 जनवरी को शा. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रतलाम में प्रातः 11.00 बजे से, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में दोपहर 1.00 बजे से तथा शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय में दोपहर 3.00 बजे से ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। 10 जनवरी को शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय जावरा में प्रातः 11.00 बजे से तथा शासकीय महाविद्यालय सैलाना में दोपहर 3.00 बजे से ड्राइव का आयोजन किया जाएगा।

===============

जिला स्तरीय परीक्षा परिणाम उन्नयन समीक्षा बैठक सम्पन्न

रतलाम 03 जनवरी 2025/ जिले के शा. हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी प्राचार्यो की परीक्षा परिणाम उन्नयन संबंधी समीक्षा एवं आगामी कार्ययोजना संबंधी जिला स्तरीय बैठक हिमालय इंटरनेशनल स्कूल धराड में संयुक्त संचालक सुश्री रमा नाहटे की अध्यक्षता में शुक्रवार को सम्पन्न हुई।

सहायक संचालक श्री संजय त्रिवेदी ने जिले के सभी हाईस्कूल एवं उ.मा.वि. प्राचार्यों से विगत वर्ष के परीक्षा परिणाम की जानकारी ली एवं इस वर्ष हेतु प्राचार्यों ने परीक्षा परिणाम का क्या लक्ष्य निर्धारित किया है एवं निर्धारित लक्ष्य के लिए क्या कार्ययोजना बनाई है, की जानकारी प्राप्त की। श्री त्रिवेदी ने परीक्षा परिणाम में आवश्यक सुधार हेतु डी एवं ई ग्रेड के विद्यार्थियों की जानकारी, पालकों के सम्पर्क नम्बर के साथ प्राचार्यों को डी और ई ग्रेड के विद्यार्थियों से सतत् सम्पर्क रखकर उनकी प्रगति की सूक्ष्म मानिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही गत वर्ष के प्रश्न पत्र, महत्वपूर्ण प्रश्नों तथा शैक्षिणक सामग्री का नियमित रुप से अभ्यास करवाना सुनिश्चित करने के लिए कहा।

संयुक्त संचालक सुश्री रमा नाहटे ने डी एवं ई ग्रेड के विद्यार्थियों के पालकों की बैठक बुलवाकर विद्यार्थियों की प्रगति की जानकारी देने हेतु निर्देश दिए। विभाग की अन्य महत्वपूर्ण योजना अपार आई.डी. एज्युकेशन पोर्ट 3.0, समेकित छात्रवृत्ति एवं अन्य सभी योजनाओं के कार्य में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया।

जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनीता सागर ने बताया कि जिले के अधिक नामांकन संख्या वाले विद्यालयों की मानिटरिंग के लिए जिला स्तर पर निरीक्षण दल गठित कर उनकी मानिटरिंग करवाई जाए।

=============

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}