


कुकड़ेश्वर ।अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती पटेल समाज के श्री राम मंदिर परिसर पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का रसपान ग्रहण करा रहे हैं परम श्रद्धधे पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णवी भागवताआचार्य जी निलयावाले के मुखारविंद से कथा का रसपान कराया जा रहा है कथा सुनने आए समस्त श्रद्धालु भजनों की ताल पर महिलाएं पुरुष बच्चे एवं समिति के आयोजक सभी भजनों की ताल पर नाचते गाते झूम उठे सभी बालक बालिकाओं का सम्मान किया जाएगा।
75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का होगा सम्मान
भागवत समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मालवीय कार्यकारी अध्यक्ष नंदकिशोर पटेल समाज अध्यक्ष नंदलाल मालवीय भागवत समिति मीडिया प्रभारी राजेंद्र पटेल सभी ने संयुक्त रूप से बताया शिक्षा सत्र 2023 -24 में समाज के 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राएं जो कक्षा 10वीं ,12वीं, बी. एस-सी, बी. ए., बी .कॉम., बी.बी.ए., बी .सी.ए., एम .एस-सी., m.com., एम.बीए., एम.सीए. डिग्रियोंमें अंक लाए होऔर खेल में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेले हो तो प्रमाण आदि वे सभी छात्र-छात्राएं अपनी-अपनी अंक सुचि की फोटो कॉपी 1 अगस्त को समिति के पास जमा कराने का कष्ट करें।