मंदसौर जिलासीतामऊ

01 अगस्त को तितरोद से होरी हनुमान जी तक भव्य हनुमत ध्वजा पैदल यात्रा का आयोजन

 

देवीदास बैरागी

तितरोद-श्री काचरखेड़ा बालाजी महाराज एवं श्री संकटमोचन बालाजी महाराज तितरोद की प्रेरणा से श्री संकटमोचन सुंदरकांड समिति तितरोद द्वारा क्षेत्र की प्रथम भव्य श्री हनुमंत ध्वजा पैदल यात्रा का आयोजन दिनांक 01 अगस्त से 03 अगस्त किया जा रहा है जिसमे तितरोद से प्रारम्भ होने वाली यात्रा करीब 80 किलोमीटर दूर राजस्थान के प्रसिद्ध श्री हनुमान धाम होरी हनुमान जी जाकर पूर्ण होगी।

तीन दिवसीय इस पैदल ध्वजा यात्रा का श्री गणेश श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर तितरोद पर बालाजी महाराज की भव्य महाआरती के साथ प्रारम्भ होगा जो  01 अगस्त प्रातः 08 बजे तितरोद से प्रस्थान,,राधाबावड़ी सीतामउ होकर,सुरखेड़ा, साखतली,सूर्यनगर होते हूए बडवन पहुँचेगी जँहा पैदल यात्रा का प्रथम पड़ाव श्री ज्ञान सागर माध्यमिक विद्यालय बडवन पर होगा जिसमे रात्री में भजन संध्या एवं सन्त प्रवचन होंगे।

द्वितीय दिवस दिनांक 02 अगस्त को प्रातः 07 बजे बडवन से प्रारम्भ होकर,धुंधढका फंटा,दलौदा,भावगढ़ फंटा होते हुए लालाखेडा से रिछालालमुंवा पहुँचेगी। जँहा यात्रा का दूसरा पड़ाव पाटीदार समाज धर्मशाला में होगा साथ ही रात्री में सन्त प्रवचन एवं भजन संध्या का आयोजन होगा।

तृतीय दिवस 03 अगस्त को यात्रा रिछालालमुवा से प्रातः 07 बजे प्रारम्भ होकर निम्बोद,, बेहपुर,,नांदवेल होते हुए श्री होरी हनुमान जी धाम पहुँचेगी।जँहा यात्रा का अंतिम पड़ाव होगा और बालाजी महाराज की भव्य महाआरती के साथ श्री हनुमंत पैदल ध्वजा यात्रा पूर्ण होगी। रात्री में सन्तो के प्रवचन के साथ सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन होगा। इस दिन दिवसीय पैदल यात्रा के आयोजक तितरोद के नवयुवक है जो तितरोद की सुप्रसिद्व संगीतमय श्री संकटमोचन सुंदरकांड समिति का कार्य देखते है और सम्पूर्ण यात्रा में आने वाले सभी यात्रियों हेतु चाय-नाश्ता ,भोजन, रात्री विश्राम से लेकर घर वापसी तक कि सभी सुविधा पूर्णतः निःशुल्क है। पूरी यात्रा में 251 से अधिक श्री हनुमंत भक्त भाग लेंगे जिसमे बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी रहेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}