
संस्कार दर्शन न्यूज़ ,चौमहला /रमेश मोदी
नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं चित्रांश वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में दशरथ नंदन पांडे राष्ट्रीय अध्यक्ष मिशन 100 करोड़ पौधे ,नरेश निगम पर्यावरण राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसेडर के सानिध्य में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुवालद में किशोर वैष्णव ,अजय ,आकांक्षा निगम, माधुरी राठौर की उपस्थिति में पौधारोपण किया इसके पश्चात राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केलूखेड़ा में बाबूलाल चौहान प्रधानाचार्य ,अरविंद रिछपाल सुमीत के साथ पौधारोपण किया गया इसके पश्चात रूडी के हनुमान जी में पंडित गणेश शर्मा के सानिध्य में पौधारोपण किया इसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोजाना में प्रधानाचार्य नरेंद्र गहलोत, विवेकानंद ,एवं राजेंद्र सोनी के सानिध्य में ,मां गायत्री विद्यापीठ रोजाना के संस्थापक हेमंत सिंह के सानिध्य में , राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय करणपुरा में प्रधानाधापक नारायण लाल मेहर, उपेंद्र महावार, प्रमोद निगम एवम् ग्रामीण के साथ पौधारोपण किया गया ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाडलिया में लख दातार जन कल्याण समिति चौमहला द्वारा वृक्षारोपण किया गया ,विद्यालय परिवार द्वारा समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।
सभी जगह पर्यावरण में पौधे की महत्वता की जानकारी देते हुए उनकी सुरक्षा करने के बारे में भी जानकारी दी गई।